एलोवेरा और नीम स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। एलोवेरा में विटामिन, एंजाइम, खनिज, लिग्निन, सैपोनिन और सैलिसिलिक एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही एलोवेरा विटामिन ए, सी, ई और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो, आपकी दमकती त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा नीम में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, खनिज, कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन सी, कैरोटीन आदि पाया जाता है। एलोवेरा और नीम दोनों में अमीनो एसिड पाया जाता है जो , ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। एलोवेरा और नीम का फेस पैक चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन को काफी लाभ मिलता है। इसके मिश्रण को त्वचा पर लगाने के कई फायदे हैं और साथ में इसे लगाने के कई तरीके भी हैं।
एलोवेरा और नीम के फायदे (Aloe vera and neem face pack benefits)
1. त्वचा को साफ करे
एलोवेरा और नीम फेस पैक के कई फायदे हैं। इस फेस पैक से त्वचा को साफ करने और पोर्स खोलने में मदद मिलती है। साथ ही नीम और एलोवेरा के मिश्रण से त्वचा के कील-मुहांसो से लड़ने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा फेस पैक से आपकी त्वचा पर निखार भी आता है। एलोवेरा और नीम फेस पैक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो, चेहरे के ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स को साफ कर स्किन को बेदाग बनाते हैं।
टॉप स्टोरीज़
2. टैन को रखे दूर
एलोवेरा के एंटीऑक्सीडेंट गुण आपके चेहरे पर आए टैन को कम करके स्किन की सुंदरता बढ़ाता है। साथ ही नीम बाहर के प्रदूषण के कारण जमी हुई मैल को बाहर निकालकर चेहरे का निखार बनाए रखता है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे की सूजन और खुजली को भी कम करता है। आप इस तरह के फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
3. चेहरे को बनाए सुंदर और चमकदार
नीम में कोलेजन और एलोवेरा में कई विटामिन्स पाए जाते हैं जो, स्किन की झुर्रियों और रिंकल्स को कम कर आपके चेहरे को सुंदर और निखरी बनाता है। दरअसल नीम में विटामिन ई और फैटी एसिड होते हैं जो, त्वचा को टाइट रखते हैं।
इसे भी पढ़ें- हाथों में झुर्रियां और त्वचा की सिकुड़न से हैं परेशान तो अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय, त्वचा बनेगी कोमल और खूबसूरत
4. इवन स्किन टोन
धूप-मिट्टी से आपके चेहरे का निखार कही खो जाता है। ऐसे में नीम और एलोवेरा फेस पैक से आप घर पर ही अपनी त्वचा की रंगत को सुधारकर फिर से दमकती हुई त्वचा पा सकती है। नीम के उपयोग से आप चेहरे के काले धब्बों को भी कम कर सकते हैं।
5. त्वचा को रखे हाइड्रेट
सर्दियों में एलोवेरा और नीम त्वचा को हाईड्रेट रखने का काम करता है। एलोवेरा और नीम आपके स्किन को बहुत अच्छे से मॉइस्चराइज रखता है और आपका चेहरा चमकदार दिखाई देता है।
ऐसे बनाएं एलोवेरा और नीम फेस पैक
1. एलोवेरा और नीम फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में नीम पाउडर और एलोवेरा जेल लेकर रख लें। फिर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर एक अच्छा फेस पैक बना लें। इस फेस पैक को 15 मिनट लगाकर रहने दें, फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें। इस पैक को हफ्ते में एक बार लगाकर आप स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं।
2. एलोवेरा और नीम का फेस पैक बनाने के लिए आप एक छोटे बाउल में नीम पाउडर, एलोवेरा जेल और गुलाब जल लेकर मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करके लगा लें। फिर इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रहने दें और पानी से साफ कर लें।
3. फेस पैक बनाने के लिए आप दो चम्मच नीम पाउडर लेकर उसमें एलोवेरा जेल और हल्दी की थोड़ी मात्रा मिला लें। उसके बाद सबसे पहले आप चेहरे को गुलाबजल और रूई से चेहरे को साफ कर लें। फिर फेस पैक लगाएं और 10 मिनट रखने के बाद धो लें।
4. इसके अलावा आप नीम के तेल और एलोवेरा जेल को मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसे पैक को दोनों हाथ में लेकर अच्छे से चेहरे पर मसाज करें। उसके बाद ठंडे पानी से स्किन को साफ कर लें।
इसे भी पढें- क्या त्वचा को काला कर सकता है नीम का रेगुलर इस्तेमाल? एक्सपर्ट से जानें त्वचा के लिए नीम के फायदे
एलोवेरा और नीम फेस पैक के नुकसान
एलोवेरा और नीम फेस पैक का इस्तेमाल आप रोज नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा इस मिश्रण का ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन पर रैशेज भी आ सकते हैं। आप इस फेस पैक का हफ्ते में एक या दो बार ही करें। इससे आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है।