चेहरे के साथ-साथ अपने हाथों से भी हटाना चाहते हैं टैनिंग? तो इन 4 घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल

हाथों से टैनिंग हटाने के लिए कई प्राकृतिक व घरेलू उपाय मौजूद हैं। हल्‍दी और दही का मिश्रण या फिर बादाम के पेस्‍ट में कच्‍चा दूध मिलाकर लगाना। ऐसे कई उ

Vishal Singh
Written by: Vishal SinghUpdated at: Apr 22, 2020 14:34 IST
चेहरे के साथ-साथ अपने हाथों से भी हटाना चाहते हैं टैनिंग? तो इन 4 घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

गर्मियां शुरू होते ही लोग त्वचा से संबंधित समस्या को लेकर काफी परेशान रहते हैं। धूप के कारण होने वाली टैनिंग त्वचा के लिए एक बहुत बड़ा कारण बन जाती है। हर कोई अपनी त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखना चाहते हैं लेकिन जब धूप के कारण त्वचा खराब होने लगती है और सुंदरता गायब होने लगती है तो ये किसी को भी परेशान कर सकती है। सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि हाथों पर होने वाली टैनिंग की समस्या भी बहुत बड़ी है। लोग अक्सर हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए अलग-अलग तरह के नुस्खे इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार सही तरीके से इस्तेमाल न करने पर ये असर नहीं करते। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने हाथों की टैनिंग को आसानी से दूर कर सकते हैं। 

skincare

नींबू का रस, खीरा और गुलाब जल

नींबू हमारी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है ये तो आप सभी जानते हैं। ये हमारी त्वचा को निखारने के साथ ही सभी दाग-धब्बों को दूर करने का काम करता है। आप अपने हाथों से टैनिंग को दूर करने के लिए नींब के रस के साथ खीरा और गुलाब जल ले सकते हैं। नींबू में विटामिन-सी और नेचुरल एंजाइम्स होते हैं जो हमारी त्वचा की देखभाल करते हैं। आपको बता दें कि ये त्वचा के दाग-धब्बे हटाकर लाइटिंग प्रभाव डालता है। आप स्किन टैन को दूर करने के लिए नींबू के साथ खीरे का रस और गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस मिश्रण को आप अपने हाथओं पर लगाएं, इससे कुछ ही दिनों में आपके हाथों की टैनिंग गायब हो सकेगी। 

हल्दी और बेसन 

हल्दी हमारी त्वचा और हमारे स्वास्थ्य दोनों के लिए ही बहुत फायदेमंद मानी जाती है। टैनिंग दूर करने के लिए भी हल्दी का असर कमाल का होता है। आप टैनिंग से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह पैक एक कारगर विकल्प है। वहीं, बेसन आपकी त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करेगा। आप इन दोनों का मिश्रण तैयार कर अपने हाथों पर लगा सकते हैं। इससे रोजाना इस्तेमाल करने से ये आपके हाथों पर मौजूद टैनिंग को दूर करने में कारगर साबित होगी। 

इसे भी पढ़ें: दादी मां के नुस्खे: दूध की मलाई भी बन सकती है आपका ब्यूटी सीक्रेट, जानें हेल्दी और यंग त्वचा के लिए 7 प्रयोग

टमाटर

टमाटर को दो टुकड़ों में काट लें। टमाटर के अंदरूनी हिस्‍से को अपनी त्‍वचा पर इस प्रकार रगड़ें कि टमाटर के बीज और रस आपकी त्‍वचा के संपर्क में आए। इससे आपकी त्‍वचा की रंगत तो निखरेगी ही साथ ही टैनिंग की समस्‍या भी दूर होगी। वहीं, आप अगर टैनिंग के लिए न इस्तेमाल करके रोजाना टमाटर को अपने चेहरे पर लगते हैं तो इससे आपके चेहरे की रंगत भी निखरती है साथ ही आपकी त्वचा लंबे समय तक के लिए स्वस्थ भी रहती है। 

इसे भी पढ़ें: पसीने के कारण अंडरआर्म्स में स्किन इंफेक्शन का है खतरा, इन बातों का ध्यान रखें और बरतें सावधानी

पपीता

पपीता सिर्फ खाने में ही पौष्टिक नहीं होता, बल्कि यह त्‍वचा की रंगत संवारने के भी काम आता है। पपीते के जरिये टैनिंग हटाने के लिए आप थोड़े से पपीते को मैश कर लें और इसे हाथों पर लगाएं। इससे आपके हाथों से टैनिंग तो हटेगी ही साथ ही आपकी त्‍वचा को जरूरी पोषण भी मिलेगा।

Read More Articles on Skin Care in Hind

Disclaimer