त्वचा की कई समस्याओं में कर सकते हैं कोकोआ बटर का इस्तेमाल, जानें क्यों माना जाता है स्किन के लिए फायदेमंद

कोकोआ के बीजों से निकलने वाला ये प्राकृतिक बटर त्वचा के लिए वरदान माना जाता है। खूबसूरती बढ़ाने से लेकर एंटीसेप्टिक ऑयल तक कोकोआ बटर के कई इस्तेमाल हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा की कई समस्याओं में कर सकते हैं कोकोआ बटर का इस्तेमाल, जानें क्यों माना जाता है स्किन के लिए फायदेमंद

कोकोआ बटर का नाम आपने जरूर सुना होगा। तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स के पैक पर कोकोआ बटर का जिक्र आसानी से मिल जाता है। ये कोकोआ के बीजों से निकलने वाले तेल से बनता है। चॉकलेट्स बनाने में भी इसके फैट का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कि चॉकलेट आपके मुंह में जाते ही घुलने लगती है और आपको बटरी टेस्ट मिलता है। खाने के अलावा कोकोआ बटर त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में खूब किया जाता है। ये कोकोआ बटर आपको ऑनलाइन स्टोर्स पर आसानी से मिल जाएगा। आप इसका इस्तेमाल कई तरह की त्वचा समस्याओं में कर सकते हैं।

फटे होठों की समस्या करता है दूर

कोकोआ बटर का इस्तेमाल आप लिप बाम की तरह कर सकते हैं। इस बटर को लगाने से आपको फटे होठों की समस्या से कुछ मिनटों में ही राहत मिल जाती है। ये त्वचा को हाइड्रेट करता है और स्किन में चमक लाता है। कोकोआ बटर के रेगुलर इस्तेमाल से आपके होंठ मुलायम, गुलाबी और खूबसूरत हो सकते हैं। चूंकि ये बटर ऑयली नेचर का होता है, इसलिए ये त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव पर्त बना लेता है, जिससे कि होठों की नमी जल्दी सूखती नहीं है और होंठ गुलाबी बने रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:- घर में खत्म हो गए हैं ब्यूटी प्रोडक्ट्स, तो ट्राई करें ये नैचुरल स्किन केयर ट्रिक्स

स्किन मॉइश्चराइजर का करे काम

कोकोआ बटर को आप स्किन मॉइश्चराइजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दी हो या गर्मी आप इस बटर को त्वचा पर लगाकर ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पा सकते हैं। अगर गर्मी है, तो इस बटर को आप सीधे त्वचा पर लगा सकते हैं। अगर सर्दी है और ये जमा हुआ है तो इसे थोड़ा सा गर्म करके आप त्वचा पर मॉइश्चराइजर की तरह लगाएं।

चेहरे की झुर्रियों और उम्र के लक्षणों को कम करता है

कोकोआ बटर में कई महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, इसीलिए इसे स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। कोकोआ बटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री-रेडिकल्स से बचाते हैं। इन्हीं फ्री-रेडिकल्स के कारण ही आपके चेहरे पर झुर्रियों सहित दूसरी त्वचा समस्याएं होती हैं। कोकोआ बटर को लगाकर आप त्वचा को फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं, जिससे आपकी जवानी ज्यादा लंबे समय तक बरकरार रहेगी।

इसे भी पढ़ें:- त्वचा की नैचुरल ब्यूटी बरकरार रखने के लिए 20-30 की उम्र में जरूर फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन

त्वचा को जलने-कटने पर इंफेक्शन से बचाए

कोकोआ बटर सिर्फ ब्यूटी के लिए ही नहीं, बल्कि एंटी-सेप्टिक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। त्वचा के जलने-कटने पर इसमें इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा दूसरी त्वचा समस्याओं जैसे- एक्जीमा, रैशेज और डर्मेटाइटिस आदि में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल ये बटर त्वचा पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है। इसलिए तमाम तरह के इंफेक्शन से ये बटर आपको बचा सकता है।

मुंहासों में भी है फायदेमंद

कोकोआ बटर मुंहासों की समस्या में भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। कोकोआ बटर में विटामिन ई की मात्रा बहुत अच्छी होती है। इसलिए ये मुंहासों के बैक्टीरिया को खत्म करता है और स्किन सेल्स को रिपेयर करके नए सेल्स के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाता है। लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर मुंहासे हैं, तो आपको इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए।

Read More Articles on Skin Care in Hindi

Read Next

Shea Butter Benefits: शिया बटर से घर पर आसानी से बनाएं माइस्‍चराइजर से लेकर साबुन तक ये 4 ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स

Disclaimer