Doctor Verified

बिस्तर पर लिटाते ही रोने लगता है बच्चा तो अपनाएं ये उपाय, जिनसे उसे आएगी अच्छी नींद

कुछ बच्चे सोते समय बेड पर लेटते ही रोना शुरू कर देते हैं। ऐसे में डॉक्टर से जानें बच्चों को शांत कराने के आसान उपाय   
  • SHARE
  • FOLLOW
बिस्तर पर लिटाते ही रोने लगता है बच्चा तो अपनाएं ये उपाय, जिनसे उसे आएगी अच्छी नींद


How to Soothing Crying Baby: रोते हुए बच्चे को शांत कराना एक बड़ा टास्क है। छोटे बच्चों की नींद किसी भी समय खुल जाती है और ऐसे में बच्चा रोना शुरू कर देते हैं। दिन के समय तो बच्चे के चुप कराने के लिए सभी लोग मौजूद होते हैं। लेकिन, रात में यह मां के लिए एक बड़ा कार्य बन जाता है। दरअसल, बच्चे को रोना एक आम बात है। जब बच्चा खुद को कंफर्मटेबल फील नहीं करता तो वह रोने लगता है। इसके साथ ही यदि उसको किसी तरह की परेशानी होती है, तो भी वह अपनी परेशानी को रोकर ही बताता है। कुछ छोटे बच्चे मां या घर के अन्य सदस्यों की गोद में आराम से सोते हैं। वहीं जैसे ही इनको बेड पर लेटाया जाता है, वह रोना शुरू कर देते हैं। आज के समय कई अभिभावकों के लिए बच्चे की यह आदत एक बड़ी टेंशन बन रही है। लेकिन, कुछ आसान उपाय से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। बच्चों की डॉक्टर अनुप्रिया बजाज ने इस समस्या पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें बच्चे के रोने को कम करने के उपाय को विस्तार से बताया है। 

रात के समय बच्चे क्यों रोते हैं? - Causes Of Crying Baby While Sleeping In Hindi 

बच्चे के रोने के कई कारण हो सकते हैं। इन कारणों को आगे बताया गया है। 

  • भूख के वजह से बच्चों का रोना
  • नैपी में पेशाब या पॉटी करने के बाद बच्चे का रोना
  • अधिक गर्मी या ठंड लगना
  • घर का माहौल शांत होना
  • कॉलिक होना 
  • तबीयत खराब होना, आदि। 

tips to handle crying baby who is sleeping

बच्चे के रोना कैसे शांत करें? How to Soothing Crying Baby In Hindi

  • बच्चे को जब आप गोद से बेड पर सुलाते हैं तो ऐसे में सबसे पहले बच्चे कूल्हे को सपोर्ट करने वाले हाथ को हटाएं। 
  • इसके बाद उसके सिर से हाथ हटाएं। 
  • ऐसे करने बाद आप बच्चे को करवट लेकर सुलाएं। 
  • लेकि, इस दौरान उसकी पीठ को हल्के हाथ से थपथपाते रहें। 
  • जब बच्चा इस पोजीशन में सेटल हो जाएं, तो आप उसे नॉर्मल पोजीशन (बैक पर) में लेटा दें। 
  • इस दौरान उसके सीने पर हाथ रखें और धीरे-धीरे इसे हटाएं। 
  • ऐसे में बच्चा रोना बंद कर देगा और आराम से सो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों की गर्दन पर कालापन हो सकता है इंसुलिन गड़बड़ी का संकेत, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Anupriya Bajaj (@pediatrhythm)

अगर, आपका बच्चा रात को बार-बार रो रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में बच्चे के साथ रहें, क्योंकि कई बार बच्चा मां को सामने न पाकर भी रोने लगते हैं। ऐसे में मां को बच्चे के पास रहना चाहिए। साथ ही, उसे चुप कराते समय परेशान न हों। कुछ समय के बाद अपने आप ही रोना कम कर देते हैं। लेकिन, बच्चा ज्यादा समय से रो रहा है, तो ऐसे में आप बिना देर किए डॉक्टर के पास अवश्य जाएं।

Read Next

बच्चों में खाने-पीने की अच्छी आदतें बनाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स, एकदम हेल्दी रहेगा बच्चा

Disclaimer