छोटे-छोटे बच्चों के साथ खेलना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। ये हस्ते हुए बहुत ही क्यूट लगते हैं। हालांकि, जब बच्चे रोना शुरू करते हैं, तो पूरे घर को सिर पर उठा लेते हैं। कई बार ऐसा होता है कि बच्चा पूरे दिन लगातार रोता रहता है। ऐसे में माताएं बच्चे को खाना खिलाती हैं, उनके डाइपर और कपड़े बदलती हैं और बच्चों को लेकर टहलती भी हैं। इसके बाद भी बच्चा चुप नहीं होता है। अगर आपको या आपके आसपास किसी को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप बच्चे का रोना बंद कराने के लिए इस ट्रिक को अपना सकते हैं। इस बेहतरीन ट्रिक के बारे में डॉ. तनुश्री पांडे पडगांवकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। आइए इस ट्रिक के बारे में जानते हैं-
बच्चे लगातार किन कारणों से रोते हैं?
बच्चे ज्यादातर समय रोते रहते हैं। बच्चे के रोने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। जैसे कि भूख लगना, पेट या कान में दर्द, सर्दी या गर्मी लगना, डायपर गीला होना, डकार लेने में परेशानी आदि। हालांकि, अगर आपका बच्चा लंबे समय से लगातार बस रोए जा रहा है, तो ऐसा शरीर में हो रही किसी तकलीफ की वजह से भी हो सकता है। बच्चे बोल नहीं पाते हैं, इसलिए वह रोकर अपनी माता को परेशानी बताने की कोशिश कर रहे होते हैं। अगर आपका बच्चा चुप कराने की लाख कोशिशों के बाद भी लगातार रो रहा है, तो आपको इस स्थिति में डॉक्टर के पास जाना चाहिए। हालांकि, डॉक्टर के पास जाने से पहले आप एक आसान ट्रिक को फॉलो कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बढ़ते बच्चे की ग्रोथ में मदद करती है साइकिलिंग, जानें इसके अन्य फायदे
बच्चों को शांत करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
अगर आपका बच्चा बिना रुके बस रोए जा रहा है, तो आपको बच्चे को गोद में उठा लेना है। अब बच्चे के दोनों हाथों को मोड़ लें और उन्हें अपनी एक हथेली पर बिठाएं। आपको बच्चे को 45 डिग्री एंगल पर बिठाना है और उन्हें हल्का सा हवा में ही ऊपर-नीचे हिलाएं। इस तरीके से आपका बच्चा रोना बंद कर देगा। ध्यान रखें कि अगर बच्चे को दूध पिलाने, डायपर बदलने और आखिर में इस ट्रिक को अपनाने के बाद भी बच्चा रो रहा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
View this post on Instagram
बच्चों को शांत कराने के आम तरीके कौन-से हैं?
- आमतौर पर माताएं बच्चे को चुप कराने के लिए उन्हें सहलाती हैं और उससे प्यार से बात करती हैं।
- बच्चे को गोद में लेकर टहलने से वह शांत हो सकता है।
- कई बार बच्चे को कंधे या छाती पर लिटाने से भी वह चुप हो जाता है।
- बच्चे को चूसने के लिए पैसिफायर दें।
- स्तनपान कराते हुए बच्चे को लेटी हुई अवस्था में दूध पिलाएं।
- बच्चे को गर्म पानी से नहलाएं या कपड़े से उनकी बॉडी को साफ करें।
- बच्चे को चुप कराने के लिए आप धीमा संगीत बजा सकते हैं या फिर लोरी गुनगुना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अगर आपके बच्चे की नाक में कुछ चीज चली जाए तो क्या करें, डॉक्टर से जानें
बच्चे को चुप कराने के लिए आमतौर पर इन तरीकों को अपनाया जाता है। अगर अच्छे से खाना खिलाने, डायपर बदलने और ऊपर बताए तरीकों को अपनाने के बाद भी आपका बच्चा चुप नहीं होता है, तो बच्चे को 45 डिग्री एंगल पर धीरे-धीरे हवा में ऊपर-नीचे करने की ट्रिक अपना सकते हैं। अगर तब भी बच्चा चुप नहीं होता है, तो हो सकता है कि बच्चे को बॉडी में दर्द या अन्य समस्या महसूस हो रही हो।