Signs That A Baby Has Colic In Hindi: कोलिक एक ऐसी समस्या है, जिसके होने पर एक स्वस्थ शिशु लंबे समय रोता है और चिड़चिड़ापन महसूस करता है। ऐसा पाचन क्षमता का प्रभावित होना, फूड एलर्जी या पाचन तंत्र में बैक्टीरिया के असंतुलन के कारण हो सकता है। लेकिन बच्चे के बोल न पाने के कारण पेरेंट्स उसकी स्थिति को समझ नहीं पाते हैं। वे असहाय महसूस करते हैं और उन्हें लगता है कि बच्चे को कोई गंभीर बीमारी हो गई है। कोलिक के कारण बच्चा देर तक और तेज-तेज रोता रहता है। इससे बच्चे की असहजता भी बढ़ती है। रोने के कारण उसे थकान भी हो जाती है। आमतौर पर ऐसा शाम के समय अधिक देखने को मिलता है। ऐसे में पेरेंट्स के लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि बच्चे को कोलिक होने पर किस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं? यह गंभीर है या नहीं, इस बारे में जानने के हमने मुंबई स्थित जिनोवा शाल्बी हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रुति घाटालिया से बात की।
बच्चे में कोलिक के लक्षण- Symptoms That A Baby Has Colic In Hindi
कोलिक की समस्या 6 सप्ताह के शिशु से लेकर 3-4 माह के शिशुओं में अधिक देखी जाती है। आइए, जानते हैं इनके लक्षणों के बारे में-
तेज-तेज रोना
कोलिक के कारण बच्चा तेज-तेज और बहुत देर तक रोता रहता है। कई बार उसके चेहरे पर ऐसे एक्सप्रेशन आते हैं, जैसे उसे बहुत तेज पेट में दर्द हो रहा है या वह परेशान है। इस कंडीशन में बच्चे को चुप कराने के बावजूद वह चुप नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें: Colic Pain Remedies: छोटे बच्चे को हो रही है पेट में मरोड़ की समस्या, तो अपनाएं ये तरीके मिलेगा आराम
बिना वजह रोना
कोलिक की अवस्था में बच्चा बिना वजह रोता रहता है। जैसे, सामान्यतः बच्चे भूख लगने या अपना कपड़ा गीला करने पर रोते हैं। जबकि, कोलिक की स्थिति में बच्चा बिना वजह रोता है। इस स्थिति में उसे गोद में खिलाया जाए, घुमाया जाए या स्तनपान कराया जाए, तब भी बच्चे का रोना बंद नहीं होता है।
शाम को समस्या का बढ़ना
कोलिक की समस्या अक्सर बच्चे को शाम के समय होती है। आश्चर्य की बात है कि जिस बच्चे को दिक्कत होती है, वह शाम को एक फिक्स समय पर रोजाना शुरू करता है और वह लगातार घंटों तक रोता रहता है। इसकी वजह से उसमें चिड़चिड़ापन महसूस होता है, जिसे पेरेंट्स भी सही तरह से समझ नहीं पाते हैं और बच्चे की किसी तरह की मदद नहीं कर पाते हैं। यहां तक स्तनपान कराकर चुप कराने की कोशिश में अक्सर बच्चा ओवरफीड कर बैठता है, जिससे उसे पेट में दर्द या गैस बनने की शिकायत हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: क्या है Gastrocolic Reflex? डॉक्टर से जानें बच्चों में क्यों होती है ये समस्या
चेहरे का रंग बदल जाना
कोलिक की स्थिति में बच्चा इतनी तेज-तेज रोता है कि उसके चेहरे का रंग बदल जाता है। बच्चा रोने पर बहुत ज्यादा जोर देने के कारण उसका चेहरा लाल हो जाता है। कई बार इस स्थिति में पेरेंट्स घबरा जाते हैं और जल्द से जल्द डॉक्टर के पास ले जाते हैं।
शरीर में तनाव होना
बच्चे के शरीर में अजीब किस्म का तनाव महसूस करना जैसे, पैर ऊपर की ओर खिंचे हुए या कड़े हो जाना, हाथ कड़े हुए, मुट्ठियां बंधी हुईं आदि। कई बार इस स्थिति में आराम आ जाता है, जब बच्चे गैस रिलीज करते हैं। इससे बच्चे को रिलैक्स फील होता है और उनका रोना कम हो जाता है।
पेरेंट्स क्या करें
अगर पेरेंट्स को समझ नहीं आ रहा है कि बच्चा बहुत देर से क्यों रो रहा है, तो उसे कुछ ही घंटों बाद डॉक्टर के पास ले जाएं। ध्यान रखें कि कई बार बच्चा किसी बीमारी या असुविधा के कारण रो सकता है। इसलिए, एक्सपर्ट की जांच जरूरी है।
All Image Credit: Freepik