Tips to Get Relief From Colic Pain to Little One in Hindi: बड़ों की तुलना में अक्सर बच्चे जल्दी बीमार पड़ते हैं। इसके पीछे कमजोर इम्यूनिटी एक बड़ा कारण माना जाता है। बच्चों में भी गैस बनना या पेट में दर्द होना कोई बड़ी बात नहीं है। कम उम्र में भी पेट से जुड़ी समस्याएं होती हैं। कुछ लोग ऐसे में घरेलू नुस्खों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जबकि, बच्चों के पेट में दर्द होने पर उन्हें डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है। हालांकि, बच्चों के पेट दर्द होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जैसे पेट में कीड़े, डिहाइड्रेशन, ऊपरी श्वास नली में संक्रमण के साथ-साथ स्टमक फ्लू आदि। अगर आपके बच्चे के पेट में भी दर्द होता है तो इस लेख में दिए गए कुछ उपायों को आजमा सकते हैं। आइये बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित भारद्वाज से जानते हैं इन उपायों के बारे में।
बच्चे को खुली हवा में ले जाएं
अगर आपके बच्चे को कॉलिक पेन या पेट में दर्द होता है तो ऐसे में उसे गोद में उठाकर खुली हवा में लेकर टहलाएं। इसके लिए आप बच्चे को बरामदे या बालकोनी में लेकर जाएं। इसके बावजूद भी अगर बच्चा शांत नहीं होता है तो उसे कार राइड पर लेकर जा सकते हैं। इससे बच्चे का ध्यान दर्द से हटकर दूसरी ओर जाता है, जिससे कई बार वह शांत हो जाता है।
View this post on Instagram
हींग के रोल ऑन का करें इस्तेमाल
अगर बच्चे के पेट में दर्द हो रहा है तो ऐसे में आप बाजार में मिलने वाले हींग के रोल ऑन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इस रोल को उनकी नाभि के आस-पास लगाना है। इसे लगाने से आपके बच्चे का दर्द कम होने की संभावना रहती है।
इसे भी पढ़ें - बच्चों को पेट दर्द होने पर क्या खिलाएं? जानें 5 फूड्स, जिनसे मिलेगी जल्द राहत
कोलिक ड्रॉप का करें इस्तेमाल
अगर तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चे का दर्द कम नहीं हो रहा है तो ऐसे में आप उन्हें कोलिक ड्रॉप दे सकते हैं। कोलिक ड्रॉप बच्चों के पेट में दर्द, अपच और गैस को दूर करने में मदद करता है। अगर इसके बाद भी दर्द कम न हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।