Doctor Verified

Baby Girl Growth Chart 12-24 Months: पेडियाट्रिक्स से जानिए! 12 से 24 महीने तक की लड़कियों का औसत वजन और हाइट चार्ट

Baby Girl Growth Chart 12-24 Months: 12 से 24 महीने तक की लड़कियों में कई तरह के बदलाव होते हैं और पॉजिटिव ग्रोथ होती है। पैरेंट्स को इनके बारे में सभी जरूरी बातें पता होनी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
Baby Girl Growth Chart 12-24 Months: पेडियाट्रिक्स से जानिए! 12 से 24 महीने तक की लड़कियों का औसत वजन और हाइट चार्ट


बेबी गर्ल का ग्रोथ चार्ट: 12 माह से 24 माह तक

महीना लंबाई (सेंमी) वजन (किलोग्राम) हेड सरकम्फ्रेंस
12 69.2-78.9 7.1-11.3 42.3-47.5
13 70.3-80.2 7.3-11.6 42.5-47.7
14 71.3-81.4 7.5-11.9 42.9-48.0
15 72.4-82.7 7.7-12.2 43.1-48.2
16 73.3-83.9 7.8-12.5 43.3-48.5
17 74.3-85.0 8.0-12.7 43.5-48.7
18 75.2-86.2 8.2-13.0 43.6-48.8
19 76.2-87.3 8.3-13.3 43.8-49.0
20 77.0-88.4 8.5-13.5 44.0-49.2
21 77.9-89.4 8.7-13.8 44.1-49.4
22 78.7-90.5 8.8-14.1 44.3-49.5
23 79.6-91.5 9.0-14.3 44.4-49.7
24 80.3-92.5 9.2-14.6 44.6-49.8

Baby Girl Growth Chart In Hindi: अपने बच्चे की ग्रोथ को लेकर हर पैरेंट्स बहुत ज्यादा कॉन्शस रहते हैं। उनकी ग्रोथ सही हो रही है या नहीं, उनका हाइट ठीक है या नहीं और वजन सही तरह से बढ़ रहा है या नहीं। इस तरह की सभी जरूरी बातें, पैरेंट्स के लिए जानना आवश्यक होता है। खासकर, हाइट और वेट के जरिए यह जाना जाता है कि बच्चे की ग्रोथ सही दिशा में हो रही है। वैसे जब बच्चे की फिजिकल ग्रोथ सही होती है, तो यह माना जाता है कि उसकी मेंटल ग्रोथ भी सही हो रही है। खासकर, लड़कियों की बात करें, तो उनकी ओर पैरेंट्स को ज्यादा गौर करना पड़ता है। इसके पीछे कई कारण हैं। भविष्य में उन्हें पीरियड्स और कई तरह के हार्मोनल बदलावों से गुजरना पड़ेगा। इसलिए, बहुत जरूरी है कि बचपन से ही उनकी नींव मजबूत हो। इस संबंध में पैरेंट्स को चाहिए कि जन्म के बाद से, विशेषकर 12 महीने के बाद से उनकी ग्रोथ पर अच्छी नजर रखी जाए। यहां हम जानेंगे कि छोटे बच्चे की ग्रोथ किस तरह होती है और उनका वजन किस माह में कितना होना चाहिए। यह जानना इसलिए जरूर है, ताकि भविष्य में उनकी ग्रोथ सही दिशा में होती रहे। इस बारे में हमने नवी मुंबई स्थित अपोलो अस्पताल के Lead consultant Pediatric Critical Care Specialist डॉ. नारजोहन मेश्राम से बात की।

उम्र के हिसाब से बच्ची की ग्रोथ- Baby Girl Growth In Hindi

baby girl weight and height growth chart 02

0 से 3 महीने की बच्ची की औसत लंबाई और वजन

जन्म के समय बच्ची का औसतन वजन 2.4 किलो से लेकर 4.2 किलो तक होना चाहिए, वहीं, उनकी लंबाई 45.6-52.7 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं, एक महीने की बच्ची की बात करें, तो उसकी लंबाई 50.0-57.4 सेंटीमीटर होनी चाहिए और वजन 3.2-5.4 किलोग्राम होना चाहिए। वहीं,  दो माह में लंबाई 53.2-60.9 सेंटीमीटर, वजन 4.0-6.5 किलो  होनी चाहिए और तीन माह में लंबाई 55.8-63.8 सेंटीमीटर और 4.6-7.4 किलो वजन होना चाहिए। बहरहाल, ग्रोथ की बात करें, तो जन्म के समय  बच्चियों के लिए अपने सिर का वजन होल्ड करना मुश्किल होता है। लेकिन, जैसे-जैसे 3 माह तक समय बीतता है, तो उनकी मोटर स्किल्स में सुधार होने लगते हैं। वे अपने सिर को होल्ड करने लगती हैं। आवाज के प्रति प्रतिक्रिया करने लगती हैं और दूसरों की बातों से वे एक्साइट भी होती हैं।

इसे भी पढ़ें: Baby Boy Growth Chart (12-24 Months): पेडियाट्रिक्स से जानिए! 12 से 24 महीने तक के बच्चे का औसत वजन और हाइट चार्ट

baby girl weight and height growth chart 05

4 से 6 महीने की बच्ची की औसत लंबाई और वजन

4 माह से 6 माह का समय छोटी बच्चियों की ग्रोथ के लिए काफी मायने रखता है। इस दौरान वे अपने हाथ-पांव हिलाने लगते हैं और कुछ नए मूवमेंट करते नजर आती हैं। इस दौरान वजन और लंबाई की बात करें, तो 4 माह में 58.0-66.2 सेंटीमीटर लंबाई और 5.1-8.1 किलोग्राम वजन होना चाहिए। 5वें और 6ठे महीनों में लंबाई क्रमशः 59.9-68.2 सेमी और 61.5-70.0 सेमी तथा वजन 5.5-8.7 किलो और 5.8-9.2 किलो होता है। चौथे महीने के बाद बच्चियों का सिर करीब डेढ़ इंच तक बढ़ता है। इस उम्र तक आते-आते बच्चियां लेटे-लेटे रोल होना सीखती हैं और किसी चीज को पकड़ने के लिए वहां तक पहुंचने की कोशिश करती हैं। यही नहीं, इस उम्र में बच्चियां अपने हाथ-पांव भी हिलाती हैं। ये बच्चियां लोगों के चेहरे पहचानना सीखती हैं और रिश्तों के प्रभाव को समझने की कोशिश करती हैं।

इसे भी पढ़ें: 1 से 15 साल की उम्र तक के बच्चों में कितना होना चाहिए वजन और लंबाई? जानें डॉक्टर से

7 से 9 महीने बच्ची की औसत लंबाई और वजन

baby girl weight and height growth chart 04

7 महीने में बच्चियों की लंबाई 62.9-71.6 सेंटीमीटर और वजन 6.1-9.6 किलोग्राम होता है। वहीं, 8वें महीने में बच्चियों की लंबाई 64.3-73.2 और वजन 6.3-10.0 किलो  होता है। वहीं, नवें महीने की बात करें, तो उनकी लंबाई 65.6-74.7 सेमी और वजन 6.6-10.4 किलो होती है। आपको बता दें कि 6ठे महीने से ही मांएं अपने बच्चों को ठोस आहार खिलाने लगती हैं। ऐसे में छोटी बच्चियों की ग्रोथ में तेजी आती है। 7 से 9 माह के बीच बच्चियों की डाइट बढ़ जाती है, वे पहले की तुलना में अधिक आहार लेती है।, वे  घुटने के बल चलना सीख रही होती हैं और ज्यादा से ज्यादा नई आवाजों को सुनकर उन पर प्रतिक्रिया भी करने लगती हैं। यहां तक कि इस उम्र में बच्चियां चीजों को अपने हाथों से पकड़ने की कोशिश करती हैं और चीजों को अपनी तरफ खींचती भी हैं। कुछ बच्चियां, खासकर नवें महीने में, चीजों जैसे कि चेयर, टेबल आदि को पकड़कर चलने की कोशिश करती हैं।

इसे भी पढ़ें: उम्र और हाइट के हिसाब से सही वजन कितना होना चाहिए? जानें डॉक्टर से

10 से 12 महीने बच्ची की औसत लंबाई और वजन

दसवें  महीने में बच्चियों की औसत लंबाई 66.8-76.1सेमी और वजन 6.8-10.7 केजी होता है। वहीं, 11वें  महीने में लंबाई 68.0-77.5 सेमी और वजन 7.0-11.0 केजी हो जाता है। 11वें महीने के बाद जल्दी ही आपकी बच्ची एक साल का माइलस्टोन पूरा करने वाली होती है। इस उम्र में आपको उसकी ग्रोथ पर जरूर ध्यान देना चाहिए। जैसे 12 महीने के बच्चे की (12 Month Baby Height And Weight) औसत लंबाई और वजन क्रमशः 69.2-78.9 सेमी और 7.1-11.3 किलो होना चाहिए। इस उम्र तक आते-आते बच्चियां अपने आप बिना किसी के सपोर्ट के बैठने लगती हैं। इस समय तक वे बिना किसी चीज को पकड़कर खड़े होने की कोशिश में जुट जाती हैं। इस उम्र में पैरेंट्स अपने बच्चों को चीजों से पहचान करवा सकते हैं। वे छिपी हुई चीजें ढूंढ़ने लगती हैं और लोगों की बातों पर रेस्पॉन्ड भी करती है। जैसे कोई बाय कहे, तो वह भी बाय कहना सीख जाती हैं। यही नहीं, साल भर की बच्चियों का इमोशनल और सोशल बॉन्ड भी होने लगता है।

13 से 15 महीने बच्ची की औसत लंबाई और वजन

13 महीने के बच्चे की औसत (13 Month Baby Height And Weight) लंबाई 70.3-80.2 सेमी और वजन 7.3-11.6 किलो होता है। वहीं, 14 महीने के बच्चे की औसत (14 Month Baby Height And Weight) लंबाई और वजन 71.3-81.4 सेंटीमीटर तथा 7.5-11.9 किलोग्राम होता है। वहीं, 15वें  महीने की बात करें, तो 15 महीने के बच्चे की औसत लंबाई 72.4-82.7 सेमी और वजन 7.7-12.2 किलोग्राम होना चाहिए। वजन और लंबाई के इतर उनकी ओवर ऑल ग्रोथ की बात करें, तो इस समय तक वे बहुत कुछ सीख रही होती हैं। जैसे उन्हें क्या चाहिए और क्या नहीं, इसके प्रति हां और न कहना सीख जाती हैं। यही नहीं, वे चीजों को खींचने या फेंकना सीख चुकी होती हैं और अगर उनके हाथों पर कलर्स दिए जाएं, तो पेपर पर उन्हें पेंट करके खुश भी होती हैं। इस उम्र में लड़कियां  खिलौनों से खेलना एंज्वॉय करती हैं। कुल मिलाकर, आप कह सकते हैं कि 13 से 15 महीने की बच्चियां पैरेंट्स से मिले  इंस्ट्रक्शन को फॉलो करने लगती हैं।

16 से 18 महीने बच्ची की औसत लंबाई और वजन

16 महीने के बच्चे की औसत (16 Month Baby Height And Weight) लंबाई 73.3-83.9 सेमी और वजन 7.8-12.5 किलो होता है। 17 महीने के बच्चे की औसत लंबाई 74.3-85.0 सेमी और वजन 8.0-12.7 किलो  होता है। 18 महीने के बच्चे की औसत (18 Month Baby Height And Weight) लंबाई 75.2-86.2 सेमी और वजन 8.2-13.0 किलो तक पहुंचता है। 15 महीने के बाद से बच्चों के शरीर में काफी बदलाव दिखते हैं और कई डेवलपमेंट  होने लगता है। जैसे कि शारीरिक विकास होता है। बच्चियां थोड़ी हल्की चीजें उठाने लगती हैं। जैसे कि पेंसिल और चम्मच। वहीं, कप पकड़कर पीना भी सीखने की कोशिश करती हैं। इन बच्चियों में लैंग्वेज डेवलपमेंट भी दिखता है, जैसे वे कुछ शब्दों पर प्रतिक्रिया करती हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी कुछ बदलाव होने लगते हैं। इस उम्र में बच्चियां स्वतंत्र रूप से थोड़ी दूर तक चलती हैं। हां, यह सुनिश्चित करना नहीं भूलती हैं कि उनके पैरेंट्स आसपास रहें।

19 से 21 महीने बच्ची की औसत लंबाई और वजन

19 महीने के बच्चे की औसत (19 Month Baby Height And Weight) लंबाई 76.2-87.3 सेमी और वजन 8.3-13.3 किलो, वहीं, 20वें महीने में बच्चियों की औसत लंबाई 77.0-88.4 सेमी और वजन 8.5-13.5 किलो तक पहुंचता है। 21 महीने के बच्चे का वजन 8.7-13.8 किलो हो जाता है।   इन तीन महीने में बच्चे में और भी कई बदलाव तेजी से दिखते हैं। जैसे कि अब बच्ची सही तरह से बिना किसी सपोर्ट के चल सकती है, स्पून या फोर्क  से खाना खाने लगती हैं, कई एक्टिविटी को खुद एंज्वॉय करने लगती हैं। जैसे कि इस उम्र में छोटी बच्चियों को बाथिंग टब में नहाना या पानी के साथ खेलना अच्छा लगता है और इनका सोने का भी फिक्स समय होने लगता है। अगर पैरेंट्स सही आदत विकसित करें, तो इस उम्र में बच्चियां शांतिप्रिय जगह पर खुद से सोना सीख लेती हैं। यही नहीं, अगर इस उम्र में बच्चियों के सामने कई लैंग्वेजेस पर बात की जाए, तो वे सभी भाषाएं सीख जाती हैं। हालांकि, अब तक भाषाओं में उनकी अच्छी पकड़ नहीं होती है, लेकिन बातचीत की हर संभव कोशिश करती हैं। इस उम्र में बच्चियां अपने गुस्से, प्यार और फ्रस्ट्रेशन को भी जताने लगती हैं।

22 से 24 महीने बच्ची की औसत लंबाई और वजन

22 महीने के बच्चे की औसत (22 Month Baby Height And Weight) लंबाई और वजन क्रमशः 78.7-90.5 सेमी और 8.8-14.1 किलोग्राम तक पहुंचता है। 23 महीने के बच्चे की औसत लंबाई 79.6-91.5 सेमी और वजन 9.0-14.3 किलो तक चला जाता है। 24 महीने के बच्चे की औसत (24  Month Baby Height And Weight) लंबाई और वजन 80.3-92.5 सेमी तथा 9.2-14.6 किलो  तक हो जाता है। 22 से 24 महीने में लड़कियों की ग्रोथ काफी तेजी से होने लगती हैं। वे खेलने-कूदने लगती हैं। बॉल को लात मारने लगती हैं, कूदना सीख जाती हैं और बैलेंस बनाते हुए आगे-पीछे चलने की कोशिश करती हैं। यहां तक कि इस उम्र की बच्चियां ट्राइसाइकिल भी चलाना सीख रही होती हैं। इस उम्र में बच्चियों की मेंटल हेल्थ ग्रोथ में भी काफी सुधार होता है। बातचीत में कम से कम 50 शब्दों को वे एक बार में बोल सकती हैं। हां, कई बार कठिन शब्दों को बोलने में उन्हें दिक्कत आती है। लेकिन, अपने पैरेंट्स और जानने वालों की हर बात को समझ जाती हैं। इतना ही नहीं, इस उम्र तक उनके इमोशनल हेल्थ भी ग्रो करती है जैसे किसी चीज को पाने पर खुशी जाती हैं, वहीं कोई चीजें छीन ले तो रोती भी हैं। इस उम्र तक आते-आते बच्चों की जिद या टैंट्रम भी बढ़ने लगते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

अच्छी बॉन्डिंग के लिए जरूरी है शिशु से बात करना, एक्सपर्ट से जानें पेरेंट्स कसे करें इसकी शुरुआत

Disclaimer