Doctor Verified

सोते समय बच्चे के पैर में होता है तेज दर्द तो ये हो सकता है ग्रोइंग पैन का संकेत, जानें आराम दिलाने के उपाय

ग्रोइंग पेन अक्सर बच्चों के शारीरिक विकास के दौरान ज्यादा हो जाता है। हालांकि यह समस्या किसी गंभीर बीमारी या समस्या का संकेत नहीं होता है। लेकिन, इससे राहत दिलाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं- 
  • SHARE
  • FOLLOW
सोते समय बच्चे के पैर में होता है तेज दर्द तो ये हो सकता है ग्रोइंग पैन का संकेत, जानें आराम दिलाने के उपाय


Bacche Ke Pair Mein Dard Ho To Kya Karna Crhahie: बच्चों के पैरों में दर्द होना एक आम समस्या है, जिसे आमतौर पर ग्रोइंग पेन यानी बढ़ने वाला दर्द कहा जाता है। यह दर्द अक्सर बच्चों के पैरों की मांसपेशियों में होता है, जो शाम या रात के दौरान ज्यादा बढ़ जाता है। ग्रोइंग पेन किस कारण होता है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, यह ग्रोइंग पेन अक्सर बच्चों के शारीरिक विकास के दौरान ज्यादा हो जाता है। हालांकि यह समस्या किसी गंभीर बीमारी या समस्या का संकेत नहीं होता है। यह दर्द आमतौर पर 3 से 12 साल के बच्चों के बीच ज्यादा होता है और उनके जांघों, पिंडलियों या घुटनों के पीछे महसूस होता है। माता-पिता के लिए बच्चे को इस दर्द में देखना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, अगर आप अपने बच्चे को इस दर्द से राहत दिलाना (chhote bacchon ke pair mein dard ho to kya karen) चाहते हैं तो एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज के बताएं इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। (How to stop growing pains in kids legs?)

बच्चे के पैर में दर्द से आराम दिलाने के टिप्स - Tips For Growing Pain Relief in Hindi

1. हल्के हाथों से मालिश करें

बच्चों के पैरों में ग्रोइंग पेन होने पर राहत दिलाने के लिए आप पैरों पर हल्के हाथों से नारियल तेल, सरसों का तेल या बेबी ऑयल से मसाज कर सकते हैं। मालिश करने से उनके पैरों में ब्लड फ्लो बढ़ता है और मांसपेशियों को आराम मिलता है।

इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद इन 5 हर्बल तेलों से करें कमर की मालिश, दर्द होगा छूमंतर

2. गर्म सेक करें

बच्चों के पैरों में होने वाले दर्द से राहत दिलाने के लिए आप हल्के गर्म पानी या हीटिंग पैड से पैरों पर सेक कर सकते हैं। ऐसा करने से उनके पैरों में होने वाली मांसपेशियों की जकड़न और दर्द से आराम मिलता है।

3. स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज कराएं

बच्चोंं को पैरों में होने वाले दर्द से राहत दिलाने के लिए या इससे बचाव के लिए जरूरी है कि आप उन्हें हल्की स्ट्रेचिंग या पैर फैलाने वाले एक्सरसाइज करवाएं। खासकर सोने से पहले ये एक्सरसाइज करना उनके पैरों में होने वाले दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है।

4. आराम करने दें

बच्चों के बहुत ज्यादा दौड़-भाग करने या खेल के बाद बच्चे को सही तरह से आराम करने की जरूरत होती है। इसलिए, ज्यादा दौड़-भाग और खेल के बाद बच्चों को पैर ऊपर करके आराम करने दें। बच्चे के पैरों में दर्द का कारण थकान के कारण भी हो सकता है।

tips-to-get-relief-from-growing -pain-inside

5. संतुलित आहार खिलाएं

ग्रोइंग पेन से राहत दिलाने के लिए आप अपने बच्चे को संतुलित आहार खिलाएं। बच्चे के खाने में कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन D शामिल करें। दूध, दही, हरी सब्जियां, बादाम और अंडे जैसे खाद्य पदार्थ उनके पैरों में होने वाले इस दर्द से राहत दिलाने में मददगार होते हैं।

इसे भी पढ़ें: बाएं हाथ और पैर में एक साथ दर्द होने के पीछे हो सकते हैं ये 4 कारण, जरूर दें ध्यान

6. आरामदायक जूते पहनाएं

बच्चों के पैरों में होने वाले दर्द से राहत दिलाने के लिए जरूरी है कि आप उन्गें ऐसे जूते पहनाएं जो पैर को पूरा सपोर्ट दें और आरामदायक हों।

बच्चों के पैर दर्द के लिए डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

बच्चों के पैरों में दर्द होना आम बात है, लेकिन कुछ स्थितियों में जरूरी हो जाता है कि आप इस समस्या के होने पर डॉक्टर से कंसल्ट करें। जैसे-

  • बच्चे को बहुत तेज पैरों में दर्द होना
  • पैर में दर्द के साथ सूजन और रेडनेस दिखाई देना
  • पैर दर्द के साथ बुखार आना
  • दर्द के कारण चलने में बहुत ज्यादा परेशानी होना

निष्कर्ष

बच्चों के पैरों में ग्रोइंग पेन होना आमतौर पर गंभीर नहीं होता है और उम्र के साथ अपने आप कम हो जाता है। हालांकि, बच्चे को पैरों में होने वाले दर्द से राहत दिलाने के लिए आप ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। लेकिन, पैरों में गंभीर और असहनीय दर्द होने पर इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।

Image Credit: Freepik

FAQ

  • पैर दर्द से तुरंत छुटकारा कैसे पाएं?

    पैर दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए आप पर्याप्त मात्रा में आराम करें, बर्फ की सेंक करें और पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोएं। इसके अलावा, गर्म पानी में नमक डालकर पैर डुबोकर रखने और तेल से मालिश करने से भी आपको राहत मिल सकती है।
  • पैर की नसों में खिंचाव के क्या कारण हैं?

    पैर की नसों में खिंचाव होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें मांसपेशियों में खिंचाव, नसों में ब्लॉकेज, ब्लड फ्लो में कमी, विटामिन की कमी, और कुछ स्वास्थ्य स्थितियां हो सकती हैं।
  • पैरों में दर्द होने की क्या वजह हो सकती है?

    पैरों में दर्द होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें ज्यादा थकान महसूस होना, मांसपेशियों में खिंचाव होना, जोड़ों में सूजन या नसों से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं।

 

 

 

Read Next

बच्चों का नार्मल बीपी कितना होना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS