Things To Keep In Mind Before Buying Hair Products In Hindi: बालों की केयर बहुत जरूरी है। वैसे भी बढ़ते प्रदूषण, खराब खानपान, लाइफस्टाइल की खराब आदतों के कारण हमारे बाल बहुत कमजोर हो गए हैं। हालांकि, बालों के लिए हर कोई एक से एक बेहतर हेयर प्रोडक्ट का यूज करता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट आपके बालों को कमजोर बना सकते हैं और हेयर फॉल भी बढ़ा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ इस तरह की प्रॉब्लम न हो, तो बेहतर हेयर प्रोडक्ट खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें। आइए आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानते हैं, इनके बारे में।
हेयर प्रोडक्ट टेस्ट कर लें
जब भी कोई नया हेयर प्रोडक्ट खरीदें, तो जरूरी है कि पहले उसका टेस्ट कर लें। आमतौर पर स्किन प्रोडक्ट टेस्ट करना, हेयर प्रोडक्ट टेस्ट करने से ज्यादा आसान होता है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि आप बिना टेस्ट किए ही हेयर प्रोडक्ट चुन लें। टेस्ट करने के लिए आप सबसे पहले प्रोडक्ट को सिर के छोटे से हिस्से में यूज करें। प्रोडक्ट यूज करने के बाद उतने से हिस्से को कवर लें। अगले दिन चेक करें कि कहीं वहां कोई रैशेज या रेडनेस तो नहीं आ गई है। आमतौर पर, 24 घंटे के अंदर यह पता चल जाता है कि प्रोडक्ट सही है या नहीं।
इसे भी पढ़ें: बालों के लिए प्रोडक्ट खरीदने से पहले जांच लें ये 5 केमिकल्स, वर्ना फायदे के बजाय होगा नुकसान
एक्सपायर्ड डेट
आप चाहे, तो शैंपू, हेयर ऑयल, कंडीशनर या फिर सीरम खरीदें। हर प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें। ध्यान रखें, अगर आप एक्सपायर्ड हेयर प्रोडक्ट यूज करते हैं, तो इससे बालों का झड़ना बढ़ सकता है, बाल कमजोर हो सकते हैं और बालों में रूखापन भी आ सकता है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए हेयर प्रोडक्ट के एक्सपायरी डेट की अनदेखी न करें।
इसे भी पढ़ें: बालाें के लिए शैम्पू, कंडीशनर, जेल खरीदते समय चेक कर लें ये 4 इंग्रीडिएंट्स, प्रयोग से खराब हो सकते हैं बाल
रिव्यू पढ़ें
कई बार ऐसा होता है कि कुछ विशेष सामग्री आपकी स्किन के लिए सही नहीं होती है। इसलिए, कोई भी हेयर प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसका रिव्यू जरूर पढ़ें। वैसे भी इन दिनों हर अच्छे हेयर प्रोडक्ट का इंटरनेट में रिव्यू मिल जाता है। उसमें इस्तेमाल इंग्रीडिएंट की जानकारी भी होती है और उसे कैसे यूज करना है, इस पर भी डिटेल में भी जानकारी दी जाती है।
हेयर टाइप का ध्यान रखें
सही हेयर प्रोडक्ट खरीदते वक्त सिर्फ पैच टेस्ट लेना जरूरी नहीं है, बल्कि आपको अपने हेयर टाइप का भी ध्यान रखना चाहिए। हेयर टाइप के अनुसर हेयर प्रोडक्ट खरीदने से बालों की मजबूती बढ़ती है, हेयर ग्रोथ बेहतर होती है और हेयर फॉल में भी कमी आती है। अगर आपको अपने हेयर टाइप नहीं पता है, तो इस संबंध में एक्सपर्ट से मिल सकते हैं।
नेचुरल प्रोडक्ट खरीदें
आज की तारीख में बहुत सारी चीजें केमिकल बेस्ड हैं। केमिकल की वजह से न सिर्फ बाल, बल्कि हमारे हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप नेचुरल प्रोडक्ट यूज करें। विशेषक हयेर ऑयल ऐसे लें, जो बालों की मजबूती और शाइनिंग को बढ़ावा दें। इसके अलावा, आप चाहें, तो ब्रांड पर भी फोकस कर सकते हैं। कई ऐसे हेयर प्रोडक्ट हैं, जो नेचुरल चीजों का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में करते हैं।