Doctor Verified

बालों को हेल्दी रखने के लिए सही हेयर केयर प्रोडक्ट्स कैसे चुनें? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें

Best Ways To Choose Right Hair Care Product: बालों को स्वस्थ बनाने के लिए सही प्रोडक्ट चुनाना बेहद जरूरी होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को हेल्दी रखने के लिए सही हेयर केयर प्रोडक्ट्स कैसे चुनें? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें


How To Choose Right Hair Product For Healthy Hair In Hindi: बालों की देखभाल के लिए लोग कई तरह के उपायों को अपनाते हैं। लेकिन, कई बार बेस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बाद भी बालों को उतना फायदा नहीं मिल पात है, जितना आप उम्मीद करते हैं। इसकी वजह है बालों के लिए सही हेयर केयर प्रोडक्ट को न चुन पाना। इन प्रोडक्ट में मौजूद कुछ तरह के कैमिकल्स आपके बालों को फायदा पहुंचाने की अपेक्षा नुकसान पहुंचाने लगते हैं। दरअसल, एक्सपर्ट्स की मानें तो हर प्रोडक्ट हर किसी के बालों पर सूट नहीं करता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि हर किसी व्यक्ति के बालों का टेक्चर अलग होता है। कुछ लोगों के बाल रुखे होते हैं, तो कुछ के बाल ऑयली होते हैं। जबकि, कुछ के बालों की स्कैल्प कमजोर होती है। ऐसे में बालों को हेल्दी बनाने के लिए आपको सही प्रोडक्ट का चुनाव करना बेहद आवश्यक होता है। अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. टीना रामाचंद्र ने लोगों के साथ पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि हेल्दी बालों के लिए सही हेयर केयर प्रोडक्ट का चुनाव कैसे करें? 

बालों को हेल्दी रखने के लिए सही हेयर केयर प्रोडक्ट्स कैसे चुनें - How To Choose Right Hair Product For Healthy Hair In Hindi 

अपने हेयर टाइप को समझें 

बालों के लिए सही हेयर केयर प्रोडक्ट चुनने से पहले आपको अपने बालों के टाइप को समझना जरूरी होगा। दरअसल, सिल्की बालों के लिए अलग प्रोडक्ट होते हैं। जबकि, कर्ली बालों के लिए अलग, ठीक इसी तरह के फ्रिजी, ऑयली और ड्राई हेयर के लिए भी अलग-अलग प्रोडक्ट कैटेगरी होती है। 

how-to-choose-right-hair-product-for-healthy-hair

स्कैल्प पर दें ध्यान 

कई बार आप बालों के टेक्सचर को तो समझ जाते हैं। लेकिन, आपकी स्कैल्प का नेचर अलग होता है। बालों के लिए प्रोडक्ट का चुनाव करते सयम आपको अपनी स्कैल्प पर भी पूरा फोक्स करना होगा। दरअसल, कुछ लोगों की स्कैल्प ऑयली होती है, जबकि कुछ की स्कैल्प में डैंड्रफ (Dandruff) होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में किसी भी हेयर केयर प्रोडक्ट का चुनाव करते समय इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। 

बालों की समस्याओं 

हेयर केयर के लिए प्रोडक्ट चुनते समय बालों की समस्याओं को ध्यान में रखना चाहिए। कुछ लोगों के बाल दोमुंहे, चिपचिपे और कम घने (Split Ends, Frizzy And Low Density Hair) होते हैं। ऐसे में आप किसी समस्या के लिए हेयर प्रोडक्ट ले रहे हैं, इस बात पर भी गौर करना चाहिए। 

हेयर केयर रुटीन  

कुछ महिलाएं व पुरुष किसी विशेष तरह के हेयर केयर रुटीन को फॉलो (Follow Hair Care Routine) करते हैं। जैसे कुछ लोगों सप्ताह में दो से तीन बार हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोगों को हीट प्रोटेक्टिंग हेयर केयर प्रोडक्ट को चुनना चाहिए। इससे बालों को स्ट्रेट करते समय आपको किसी तरह की समस्या नहीं होगी।  

प्रोडक्ट में शामिल चीजों को देखें 

प्रोडक्ट लेबल से आप मुख्य सामग्रियों और उनके कार्यों को समझ सकते हैं। केराटिन, बायोटिन और ऑर्गन ऑयल जैसे तत्व बालों को मजबूती (Strong Hair) प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। इसी तरह विटामिन बी, सी और ई बालों की ग्रोथ (Hair Growth) और स्कैल्प के लिए आवश्यक होते हैं। वहीं, सल्फेट्स और पैराबेंस से सावधान रहें, यह बालों के नेचुरल ऑयल को डैमेज कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : Hair Care Tips: कैसे चुनें बालों के लिए सही शैंपू, जानें एक्सपर्ट से

How To Choose Right Hair Product For Healthy Hair: बालों की देखभाल के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले आपको ऊपर बताई गई बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। बालों को हेल्दी बनाने और तेजी से ग्रोथ के लिए आप कैमिकल मुक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। 

Read Next

गर्मी में रूखे-बेजान बालों की समस्या को दूर करने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, बाल बनेंगे चमकदार

Disclaimer