
What To Apply On Face After Bath In Summer In Hindi: गर्मियां आ गई हैं, ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की अधिक देखभाल करें। गर्मी के मौसम में धूल-मिट्टी, प्रदूषण और चिलचिलाती धूप की वजह से त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इसकी वजह से त्वचा झुलस जाती है और चेहरे पर रेडनेस व जलन होने लगती है। इतना ही नहीं, गर्मियों में चेहरे पर पसीना और तेल अधिक निकलने की वजह से पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या काफी बढ़ जाती है। अक्सर कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि गर्मी में चेहरा धोने के बाद भी फेस डल नजर आता है। ऐसे में नहाने के बाद कुछ चीजों को फेस पर अप्लाई करना फायदेमंद हो सकता है। आइए, जानते हैं कि गर्मियों में नहाने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? -
गर्मी में नहाने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - What To Apply On Face After Bath In Summer In Hindi
टोनर
गर्मियों में त्वचा को हेल्दी रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल बहुत जरूरी माना जाता है। यह त्वचा के नैचुरल पीएच संतुलन को बनाए रखता है और त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। गर्मियों में नहाने के बाद आप अपनी स्किन पर विटामिन सी टोनर लगा सकते हैं। यह त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाएगा। साथ ही, दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करेगा।
मॉइश्चराइजर
कई लोगों की यह धारणा होती है कि गर्मियों में मॉइश्चराइजर स्किप कर सकते हैं। जबकि, ऐसा नहीं है। मौसम चाहे कोई भी हो, स्किन को मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है। इससे त्वचा को नमी मिलती है और त्वचा हाइड्रेटेड रहती है। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप गर्मी में नहाने के बाद चेहरे पर नारियल का तेल भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मार्केट से खरीदने के बजाय गर्मियों में लगाएं ये 5 नैचुरल टोनर, स्किन करेगी ग्लो
एलोवेरा जेल
गर्मियों में नहाने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल भी लगाया जा सकता है। इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जिससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है। एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। साथ ही, रेडनेस और जलन को कम करने में भी मदद करता है। इसके लिए आप नहाने के बाद अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं और कुछ मिनट तक मसाज करें। इसके नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बे और टैनिंग रिमूव होगी। साथ ही, चेहरा नैचुरली ग्लोइंग भी बनेगा।
सनस्क्रीन
गर्मियों में चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है। इससे त्वचा का सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव होता है। साथ ही, टैनिंग की समस्या भी नहीं होती है। स्किन को धूप से बचाने के लिए आपको कम से कम एसपीएफ 40 या 50 सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसलिए नहाने के बाद चेहरे के साथ-साथ गर्दन और हाथों पर भी सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे बढ़ेगा त्वचा का निखार
गर्मियों में नहाने के बाद आप अपने चेहरे टोनर, मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन और एलोवेरा जेल अप्लाई कर सकते हैं। ये सभी चीजें स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करती हैं।