
पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास होता है। इसमें पति-पत्नी दोनों मिलकर एक-दूसरे की जिम्मेदारी लेते हैं और उसे पूरे मन से निभाते हैं। लेकिन मौजूदा समय में देखने में आ रहा है कि कई युवा जोड़े अपने वैवाहिक जीवन को अच्छी तरह से नहीं निभा पा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे अपने रिश्ते में कुछ गलतियां करते हैं और उसे अनजाने में बार-बार दोहराते भी हैं। इसका नतीजा ये होता है कि एक समय के बाद रिश्ते में कड़वाहट घुल जाती है। कई मामलों में तो पार्टनर्स एक-दूसरे से अलग भी हो जाते हैं यानी तलाक ले लेते हैं। अगर आप अपने रिश्ते को ईमानदारी से निभाना चाहते हैं, अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, तो आपको उन बातों को दोहराने से बचना होगा, जो आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। कौन सी हैं, वो पांच बातें, इस लेख में जानिए।
डोमिनेट करना
अक्सर देखा जाता है कि पति-पत्नी के बीच कोई एक शख्स ऐसा होता है, जो दूसरे पार्टनर पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहता है। इस वजह से वह खुद को इस रिश्ते में बंधा हुआ पाता है। ध्यान रखें कि जिस रिश्ते में जबरदन बंधने का भाव आ जाता है, वह रिश्ता कभी फलता-फूलता नहीं है। इसके उलट ऐसे रिश्ते में बात-बात पर झगड़े होने लगते हैं, जिससे घर में तनाव का माहौल होने लगता है। कहने की जरूरत नहीं है कि इस तरह रिश्ते निभाने से अंत में पति-पत्नी के बीच दूरियां आ जाती हैं।
इसे भी पढ़ें : पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स
फिजूलखर्च करना
वैसे तो फिजूलखर्च किसी को नहीं करना चाहिए। फिजूलखर्च करने से बजट तो बिगड़ता ही है और इसी वजह से कई बार पति-पत्नी के बीच कलह की स्थिति भी बन जाती है। इसलिए पति-पत्नी में से किसी भी पार्टनर को हमेशा अपना बजट प्लान करना चाहिए। आवश्यक चीजों पर ही खर्च करना चाहिए। अगर किसी एक पार्टनर को शॉपिंग की आदत है, तो वह दूसरे पार्टनर के साथ डिस्कस करके शॉपिंग कर सकता है। इस तरह आप फिजूलखर्च करने से बच जाएंगे, साथ ही घर में क्लेश भी नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें : पति-पत्नी के बीच बातचीत हो गई है कम? जानें इस स्थिति में कैसे बढ़ाएं रिश्तों में मिठास
पार्टनर का सम्मान न करना
ऐसे कई कपल हैं, जो अपने पार्टनर को किसी के भी सामने कुछ भी कह देते हैं। ऐसा करना जरा भी सही नहीं है। पार्टनर को जब तब कुछ भी कह देना या सहज बातचीत के दौरान भी अपशब्दों का उपयोग करना, उसका अपमान करना होता है। अगर आप ऐसा नियमित करते हैं, तो ध्यना रखें कि वह आपकी हर बात से आहत होता है। इससे अलग, अगर आपका यही व्यवहार दूसरों के सामने भी रहता है, तो समझ लीजिए कि आप अपने पार्टनर का जरा भी सम्मान नहीं करते हैं। अपने रिश्ते में प्यार और विश्वास बनाए रखने के लिए पार्टनर का सम्मान करना बहुत जरूरी है।
पार्टनर पर पाबंदी लगाना
यह बात आप अच्छी तरह जानते होंगे कि पाबंदी लगाने से घुटन महसूस होती है। यही बात उस समय भी लागू होती है जब आप अपने पार्टनर जिस तरह पार्टनर पर अपना दबदबा बनाए रखना सही नहीं है, उसी तरह पार्टनर पर बेवजह की रोकटोक करना या पाबंदी लगाना सही नहीं है। हर कोई चाहता है कि वो अपना जीवन अपनी मर्जी और अपनी शर्तों पर जिए, लेकिन कई लोग अपने पार्टनर पर कई तरह की पाबंदियां लगा देते हैं। ऐसे में रिश्ते मे खटास आना लाजमी है, क्योकि व्यक्ति को खुद के जीवन में फ्रीडम यानी आजादी तो चाहिए। इसलिए पाबंदियां लगाने की जगह आप सही और गलत को समझें।
विश्वास न करना
जिन रिश्तों मे विश्वास नहीं होता है, वो रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाता है और उसका बुरा अंत एक न एक दिन हो ही जाता है। इसलिए ऐसा काम बिल्कुल भी न करें, जिससे आपके पार्टनर को आपके ऊपर भरोसा न रहे क्योंकि यहां एक चीज समझनी बेहद जरूरी है कि प्यार के रिश्ते की नींव विश्वास पर ही टिकी होती है।
image credit : freepik