रिश्ते में दिखने वाले ये 6 संकेत बताते हैं कि एक-दूसरे के लिए सही पार्टनर नहीं है आप

कई बार कोशिशों के बावजूद हम अपने पार्टनर को समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में हो सकता है कि आप एक-दूसरे के लिए सही पार्टनर न हो।   
  • SHARE
  • FOLLOW
रिश्ते में दिखने वाले ये 6 संकेत बताते हैं कि एक-दूसरे के लिए सही पार्टनर नहीं है आप


Signs of Incompatibility in Relationship: किसी भी रिश्तें को मजबूत बनाए रखने के लिए उसमें प्यार और विश्वास दोनों होना जरूरी है। लेकिन कई बार बहुत कोशिशों के बावजूद हम रिश्तें को संभाल नहीं पा रहे होते हैं। ऐसे में हो सकता है कि हम खुद सही इंसान हो, लेकिन एक-दूसरे के लिए सही लाइफ पार्टनर नहीं हो। इसका कारण जल्दबाजी में रिश्तें का फैसला करना भी हो सकता है। ऐसे में हमें रिश्तें में कुछ ऐसे संकेत नजर आने लगते हैं, जो एक-दूसरे के लिए सही पार्टनर न होने का संकेत देते हैं। तो आइये इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में। 

relationship

संकेत जो बताते हैं कि एक-दूसरे के लिए सही पार्टनर नहीं है- Signs That Shows You Both Are Not Compatible For Each Other

आप सुकून महसूस नहीं करते 

अगर आप रिश्तें की शुरुआत से ही एक-दूसरे के साथ सुकून महसूस नहीं कर पाते हैं, तो इसका कारण जल्दबाजी में रिश्तें का फैसला करना हो सकता है। क्योंकि अगर आप अपने पार्टनर के साथ सुकून महसूस नहीं करते हैं, तो इसके कारण भविष्य में साथ रहना मुश्किल हो सकता है।  

साथ में फ्यूचर महसूस नहीं होता

आप जब भी अपने पार्टनर के साथ होते हो, तो आपको एक-दूसरे के साथ फ्यूचर नहीं आता। ऐसे में आपके लिए रिश्तें को लंबे समय तक बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। इस स्थिति में दोनों पार्टनर्स के गोल्स और जरूरतें एक-दूसरे से बहुत अलग होते हैं। 

इसे भी पढ़ें- ये 5 संकेत बताते हैं कि रिलेशनशिप के लिए आपने चुना है गलत इंसान, ऐसे बुरे रिश्ते में रुकना है बेवकूफी

खुलकर बात नहीं कर पाते

अगर आप अपने पार्टनर से खुलकर बात नहीं कर पाते, तो इससे आपको एक-दूसरे को समझने में परेशानी हो सकती है। इसके कारण आप चाहकर भी अपने दिल की बात अपने पार्टनर से नहीं कर सकते। ये चीजें आगे चलकर दूरियों का कारण भी बन सकती हैं। 

पार्टनर को बदलने की कोशिश करना

अगर आपके लिए अपने पार्टनर को किसी भी तरीके से स्वीकार करना मुश्किल है, तो आपको रिश्तें पर ध्यान देने की जरूरत होगी। क्योंकि इसके कारण आप भविष्य में हमेशा अपने पार्टनर को लेकर अनकंफर्ट रहेंगे और उन्हें कभी भी स्वीकार नहीं कर पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- Dating Tips: क्‍या आपने चुना है सही पार्टनर? इन 4 आदतों से करें पहचान

लाइफ गोल्स अलग होना

हर इंसान एक दूसरे से अलग है लेकिन जब बात रिश्तें की आती है, तो थोड़ा बहुत एक-जैसा होना भी जरूरी है। पार्टनर्स के लाइफ गोल्स और इंट्रस्ट भी थोड़े एक-जैसे होने जरूरी हैं। क्योंकि अगर गोल्स और इंट्रस्ट बहुत ज्यादा अलग होंगे, तो दोनों को एक-दूसरे को समझने में परेशानी आएंगी। 

अगर आपको लगता है कि आपके लिए रिश्ता जरूरी है, तो कुछ चीजों पर समझौता करके एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें। लेकिन अगर भविष्य को देखते हुए आपको एक-दूसरे का साथ पसंद नहीं, तो आपसी सहमति से फैसला लें। अगर आपको अपने रिश्ते को लेकर कोई भी परेशानी है, तो किसी रिलेशनशिप एक्सपर्ट से बात करें। 

इन तरीकों से आप रिश्तें में खुशी और समझौते में फर्क कर सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

 

Read Next

रिलेशनशिप के कारण होने वाला तनाव आपकी मेंटल कंडीशन को कैसे प्रभावित करता है और इससे कैसे बचें?

Disclaimer