
यहां दी गई आदतें और खूबियां आपको यह समझने में मदद करेंगी कि आपने सही पार्टनर चुना है या नहीं।
प्यार शब्द सुनने में आसान और निभाने में उतना ही मुश्किल है। कई ऐसे कपल्स हैं, जो कई सालों साथ रहने के बाद भी एक-दूसरे को अच्छे से समझ नहीं पाते है। यही वजह होती है कि उनके रिश्तें में लड़ाईयां और दरारें आने लगती हैं। इसलिए कभी भी किसी रिश्तें में पड़ने से पहले ये जरूर समझ लें कि क्या आप जिसे अपना पार्टनर चुन रहे हैं, वह आपके लिए सही पार्टनर है या नही। कुछ लोग कुछ मुलाकातों में ही एक-दूसरे को जज करना शुरू कर देते हैं। लेकिन हो सकता है लोग रिश्ते के शुरूआत में केवल दिखावा कर रहे हों, वहीं कुछ लोग रियल भी हो सकते हैं। इसलिए शुरूआत में ही पार्टनर को जज करने के कुछ फायदे और कुछ नुकसान दोनों हैं। आइए यहां हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने पार्टनर को वास्तव में पहचान सकते हैं।
क्या आपका पार्टनर आपको बदलने की कोशिश करता है?
अगर आपका पार्टनर आपको, आप जैसे हैं वैसे पसंद करता है और वह आपको न आज और न कुछ महीनों बाद बदलने को कह रहा है, तो वह एकदम सही है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक रिलेशनशिप की शुरूआत में दो लोगों को एक दूसरे में कोई कमियां नहीं दिखती, लेकिन कुछ समय बाद वह एक-दूसरे को बदलना चाहते हैं। अगर आपको ऐसा महसूस हो, तो इस रिश्ते से दूर होना ही बेहतर है।
इसे भी पढ़ें: परफेक्ट पार्टनर बनने के लिए जरूरी नहीं रिश्ते में खुद को खोना, पर्सनल स्पेस रखते हुए भी निभा सकते हैं रिश्ता
क्या आपकी राय को अनदेखा करता है?
अगर आपको या आपके पार्टनर को लगता है कि आप हमेशा सही हैं या आपकी कभी कोई गलती नहीं हो सकती है। यह आदत आपके बीच में झगड़ो की वजह बन सकती है। इसलिए आपको अपने पार्टनर में यह देखने की जरूरत है कि वह आप पर अपने फैसले थोपने की कोशिश न करता हो और आपकी राय को अहमियत देता हो। क्योंकि आपके पार्टनर का आप पर चीजें थोपना आपकी जिंदगी को मुश्किल बना सकता है।
क्या आप से ज्यादा महत्वपूर्ण है काम?
जिस व्यक्ति को इंसान से ज्यादा काम जरूरी है, वह आपकी जिंदगी में दुख और निराशा का कारण बन सकता है। हालांकि कि काम या करियर जरूरी है, लेकिन इतना नहीं कि जब आपको किसी अपने की सबसे ज्यादा जरूरत हो, तब वह आपके लिए मौजूद न हो। कई ऐसे लोग होते हैं, जो सुख हो या दुख हो अपने करियर और काम को प्राथमिकता देते हैं। अगर आपको भी अपने पार्टनर में ऐसा महसूस होता है, तो आप इस रिश्ते के साथ भविष्य न देंखें और इससे दूर होने की कोशिश करें। क्योंकि किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने और फलने-फूलने के लिए समान महत्व और समय की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें: इन 4 संकेतो की मदद से पहचानें आपका पार्टनर कमिटेड होने के लिए तैयार है या नहीं?
क्या आपका पार्टनर व्यक्तिगत मामलों में घुसने की कोशिश करता है?
किसी भी रिलेशनशिप की जब शुरूआत होती है, तो सब अच्छा-अच्छा लगता है। ऐसे समय में शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे अपने पार्टनर में को कमी या खामी नजर आती होगी। इसलिए जान लें कि यदि आपका पार्टनर आपके पर्सनल मैटर में घुसने की कोशिश करता है, तो हो सकता है आपने गलत पार्टनर चुना हो। ये वह लोग होते हैं, जो जरूरत न पड़ने पर भी अपनी राय देना जरूरी समझते हैं और चाहते हैं कि आपके पार्टनर होने के नाते आप उनकी सुनें या उन्हें पूछें।
इस प्रकार आप इन आदतों और व्यवहारों को पहचानकर, कुछ हद तक यह पता लगा सकते हैं कि आपने सही पार्टनर चुना है या नहींं।
Read More Article On Dating Tips In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।