परफेक्ट पार्टनर बनने के लिए जरूरी नहीं रिश्ते में खुद को खोना, पर्सनल स्पेस रखते हुए भी निभा सकते हैं रिश्ता

अगर रिश्ते में एक दूसरे के लिए स्पेस ही न हो तो घुटन होने लग जाती है। हर रिलेशन में पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
परफेक्ट पार्टनर बनने के लिए जरूरी नहीं रिश्ते में खुद को खोना, पर्सनल स्पेस रखते हुए भी निभा सकते हैं रिश्ता


एक रिश्ते में जब प्यार होता है तो वह बहुत ही खुबसूरत बन जाता है। लेकिन अगर रिश्ते में एक दूसरे के लिए स्पेस ही न हो तो घुटन होने लग जाती है। हर रिलेशन में पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि पर्सनल स्पेस को गलत तरीके से लिया जाए। इसका मतलब यब बिल्कुल नहीं होता कि आप अपने रिश्ते से बोर हो गए हैं या फिर अपने पार्टनर को धोका दे रहें है। एक रिश्ते को निभाते समय अपने लिए समय निकालना भी जरूरी होता है। जिससे आपको भी परफेक्ट रख सकें। तो आइए जानते हैं कैसे पर्सनल स्पेस रखते हुए आप अपने रिस्ते को खुबसूरतू से निभा सकते हैं।

 insiderelationship

घर और ऑफिस में रखें स्पेस

एक परफेक्ट पार्टनर बनने के लिए कभी अपने घर औऱ ऑफिस की चीजों को मिक्स न करें। अपने पार्टनर की पति अपनी जिम्मेदारियों को जरूर समझें। इन सबको मेंनेज करते हुए अपने आपको अनदेखा कभी न करें। क्योंकि अक्सर लगता है कि सब परफेक्ट चल रहा है, लेकिन असल में कुछ परफेक्ट नहीं होता। 

इसे भी पढ़ें : शादी से पहले जरूर छोड़ दें अपनी ये आदतें, रिश्ते में नहीं आएगी कोई दरार

अपनी बातों को शेयर करें

जब आपके मन में कोई बात परेशान कर रही होती है तो उसे अपने पार्टनर से शेयर करें। ऐसे करने से आपको अपनी परेशानी का हल मिल सकता है। लेकिन अगर आप अपने मन में बातों को छुपाकर रखेंगे तो इसका असर रिश्ते पर पड़ता है। 

साथ में खुश रहें

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए उसमें खुशी बहुत जरूरी होती है। अपनी मनपसंद चीजों को एक दूसरे से बाटें। आप अपने लिए क्या करते हैं उसे अपने पार्टनर से शेयर करें। ऐसा करने से एक दूसरे की खुशी का पता चलता है और साथ में समय में बीतता हैं।

दोस्तों के साथ थोड़ा समय बिताएं

जब आप किसी रिश्ते में होते हैं तो इसमें बंधकर नहीं रहना चाहिए। हर चीज को मेंनेज करते हुए अपने बारे में सोचना जरूरी होता है। हर किसी की जिंदगी में उनके दोस्त एक महत्व रखते है जिनके साथ समय बिताना सभी को पसंद होता है। तो अपनी भीजी लाइफ से समय निकालाकर कुछ समय अपने लिए जरूर निकाले। 

अपनी पसंद की डिश बनाएं और खिलाएं

हर रोज आप घर पर बाकी लोगों की पंसद का खाना बनाते है,लेकिन कभी अपनी पसंद का खाना बनाकर अपने पार्टनर को खिलाएं। हो सकता है आपकी पंसद का खाना उन्हें भी पसंद आए। ऐसा करने से एक रिश्ते में मजबूती आती है।  

रिश्ते में सम्मान करना सिखें

रिश्ता चाहें कोई भी हो उसमें सम्मान होना बहुत जरूरी होता है। किसी के सामने कभी अपने रिश्ते का मजाक न बनने दें। दोनों एक दूसरे की बात सुनें और जैसा आप बिहेव रखेंगे वैसा ही घर में माहौल रहेगा। इस दौरान सारे लोग घर में ही हैं इसलिए आपका बिहेव परिवार को एक दिशा भी देगा। 

इसे भी पढ़ें : इन 4 संकेतो की मदद से पहचानें आपका पार्टनर कमिटेड होने के लिए तैयार है या नहीं?

हर रिश्ते को मजबूर बनाने के लिए एक दूसरे को समझना और साथ देना जरूरी होता है। लेकिन किसी रिश्ते को सम्भालते  हुए अपने को ही न भूल जाए। पूरे दिन में अपने लिए कुछ घंटे निकालकर अपनी पसंद के काम करें। ऐसा करने से आप अपना समय अपने लिए भी निकाल सकते हैं और अपने पार्टनर को भी समय दे सकती हैं।

Read More Article On Relationship In Hindi

Read Next

इन 4 संकेतो की मदद से पहचानें आपका पार्टनर कमिटेड होने के लिए तैयार है या नहीं?

Disclaimer