Yoga For Weight Loss With Partner- वैलेंटाइन डे आते ही प्रेमियों के बीच का प्यार बढ़ जाता है। हर महिला या पुरुष अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजारना पसंद करती हैं। लेकिन करियर, जॉब और अन्य जिम्मेदारियों के कारण वे एक दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं गुजार पाते हैं। हालांकि हर व्यक्ति अपने को हेल्दी और फिट देखना चाहता है। जिसके लिए वे एक दूसरे को एक्सरसाइज, योग और अन्य शारीरिक गतिविधियां करने के लिए प्रेरित करते हैं। तो आइए सर्टिफाइड योग और फिटनेस ट्रेनर स्वाति शुक्ला से जानते हैं ऐसे ही कुछ योग के बारे में, जो वजन कम करने और फिट रहने के लिए आप पार्टनर एक साथ कर सकते हैं।
पार्टनर के साथ नौकासन योग कैसे करें? - How To Do Double Boat Pose in Hindi?
- अपने घुटनों को मोड़कर, पैरों को फर्श पर सपाट करके एक-दूसरे के सामने बैठ जाएं।
- एक दूसरे का हाथ पकड़ें और खूद को पीछे की ओर झुकाएं।
- इस दौरान अपने पैरों को ज़मीन से ऊपर उठाएं।
- इस मुद्रा में संतुलन बनाने के लिए अपने कोर को मजबूत रखें और तलवों को चिपकाए रहें।
- अगर हो सकें, तो अपने पैरों को सीधा करने की कोशिश करें।
पार्टनर के साथ फलकासन कैसे करें? - How To Do Double Plank Pose Yoga in Hindi?
- डबल प्लैंक योग पोज करने के लिए पहले एक पार्टनर प्लैंक पॉजिशन में आ जाए।
- अब दूसरा पार्टनर विपरित दिशा में साथी के ऊपर प्लैंक पोज बनाकर बैलेंस बनाने की कोशिश करें।
- ध्यान रहें इस पार्टनर के ऊपर प्लैंक स्थिति में आपको बैलेंस बनाने की कोशिश करनी है।
- ऊपर वाले पार्टनर का हाथ नीचे वाले पार्टनर के पैरों पर होना चाहिए और पैर उसके कंधे के पास।
- इस मुद्रा में आपको कम से कम 30 सेकंड बने रहना है।
पार्टनर के साथ उत्कटासन कैसे करें? - How To Do Double Chair Pose Yoga With a Partner in Hindi?
- एक फूट की दूरी बनाकर एक-दूसरे के सामने खड़े हो जाएं।
- अपने हाथो को ऊपर की ओर उठाएं और घुटनों को मोड़कर चेयर पोज यानी स्क्वाट स्थिति में आ जाएं।
- अब अपने हाथों को नमस्कार स्थिति में रखें या फिर आप एक दूसरे का हाथ पकड़कर भी संतुलन बना सकते हैं।
- इस मुद्रा को बनाए रखने के लिए अपने कोर को मजबूक रखते हुए और जांघों को मिलाकर रखें।
पार्टनर के साथ वृक्षासन योग कैसे करें? - How To Do Partner Tree Pose Yoga in Hindi?
- एक-दूसरे के बगल में खड़े हो जाएं।
- अब दोनों अपना एक पैर उठाएं और तलवे को दूसरे पैर के अंदर की ओर जांघ पर रख दें।
- एक-दूसरे पर ध्यान केंद्रित करते हुए बैलेंस बनाने की कोशिश करें।
- 30 सेकेंड तक इस पॉजीशन में रहने के बाद अपने पैरों को बदल लें।
वजन कम करने के दौरान पार्टनर के साथ अपने रिश्तों को ज्यादा मजबूत बनाने में ये योगासन काफी फायदेमंद है, लेकिन अगर आपने योग करना शुरू ही किया है, तो किसी एक्सपर्ट की निगरानी में करें।
Image Credit- Freepik