Things Not To Be Apply on Dark Lips: होंठों की देखभाल न करने के कारण होंठ काले होने लगते है। वहीं ज्यादा धूम्रपान करने या डार्क लिपस्टिक इस्तेमाल करने से भी होंठों का रंग काला होने लगता है। वहीं कुछ पोषक तत्वों की कमी होना या अनहेल्दी डाइट लेना भी इन कारणों में शामिल हो सकता है। इससे राहत पाने के लिए हम कई मार्केट प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर चीजें फायदे की जगह होंठों को नुकसान कर रही होती हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट अपाराजिता लांबा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
डार्क मैट लिपस्टिक- Dark Matte Lipstick
डार्क मैट लिपस्टिक में हाई पिगमेंट कंपाउंड होने के साथ होंठों को ड्राई करने वाले गुण होते हैं। लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से होंठ काले होने लगते हैं। डार्क पिगमेंट होने के कारण मेलेनिन का प्रोडक्शन बढ़ने लगता है। इसके साथ ही होंठ ड्राई होने के साथ पिगमेंटेड हो सकते हैं।
अगर आपको रोज लिपस्टिक लगानी होती है, तो लाइट कलर्ड लिपस्टिक इस्तेमाल करें, जिससे मेलेनिन का प्रोडक्शन कंट्रोल हो सके। इसके साथ ही लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम जरूर इस्तेमाल करें।
शुगर स्क्रब- Sugar Scrub
मार्केट में मिलने वाले शुगर स्क्रब का इस्तेमाल होंठों को स्क्रब करने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर आप इसे रोज इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके होंठों को नुकसान भी कर सकता है। रोज इस्तेमाल से होंठ छिल सकते हैं, साथ ही होंठों पर जलन और सूजन भी आ सकती है। इसके कारण मेलेनिन का प्रोडक्शन भी बढ़ सकता है, जो समय के साथ होंठों को डार्क करने का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- Dark Lips: होठों का रंग काला क्यों हो जाता है, कारण जानकर करें उपचार
लिप प्लम्बर- Lip Plumper
दालचीनी, पेपरमिंट, और कैप्साइसिन जैसे एक्टिव एजेंटों से तैयार लिप प्लम्पर्स ब्लड फ्लो को बढ़ाकर सूजन बढ़ाने का कारण बन सकते हैं। वहीं अगर लंबे समय तक इनका इस्तेमाल किया जाए तो इससे होंठों पर जलन भी हो सकती है। यह मेलेनिन का उत्पादन भी बढ़ा सकता है, जिसके कारण होंठ धीरे-धीरे काले पड़ने लगते हैं।
जानें प्राकृतिक रूप से होंठों का कालापन कैसे कम किया जाए- How To Reduce Pigmentation on lips
ऑर्गेनिक लिप बाम इस्तेमाल करें- Use Organic Lip Balm
केमिकल युक्त और खुशबू वाले लिप बाम इस्तेमाल करने के बजाए ऑर्गेनिक लिप बाम इस्तेमाल करना शुरू करें। इससे आपके होंठों को नुकसान नहीं होता है, साथ ही होंठों का प्राकृतिक रंग भी वापिस आने लगता है।
धूम्रपान कम करें- Avoid Smoking
ज्यादा धूम्रपान करना भी होंठों के गहरे रंग का कारण बन सकता है। इसलिए धूम्रपान की आदत कम करें, इससे होंठों का प्राकृतिक रंग बना रहेगा।
इसे भी पढ़ें- होंठ के ऊपरी हिस्से (अपर लिप्स) का कालापन दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय
लाइट लिपस्टिक अवॉइड करें- Use Light Color Lipstick
डार्क लिपस्टिक में केमिकल्स की मात्रा ज्यादा होती है। इनके ज्यादा इस्तेमाल से मेलेनिन बढ़ने लगता है। इसलिए लाइट लिपस्टिक इस्तेमाल करें। लिपस्टिक लगाने से पहले ऑर्गेनिक लिप बाम जरूर इस्तेमाल करें। इससे लिपस्टिक के कण होंठों को नुकसान नहीं करते हैं।
डाइट का पूरा ध्यान रखें- Focus on Diet
शरीर में पोषक तत्वों की कमी भी होंठों के कालेपन का कारण बन सकती है। इसलिए अपनी डाइट पर खास ध्यान दें। डाइट में फल, सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स एड करें, जिससे आपके शरीर को सभी पोषक तत्व मिल पाए।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version