नेचुरल खूबसूरती किसी भी महिला या पुरुष की पहली पसंद होता है। फिर चाहे बात नेचुरल स्किन ग्लो की हो या फिर गुलाबी होंठों की। लेकिन हमारी कुछ खमियों के कारण अक्सर होंठों का रंग काला पड़ जाता है, जो दिखने में काफी खराब लगता है। अगर आप भी काले होंठों यानि लिप पिगमेंटेशन से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से होंठों की खोई खूबसूरती को वापस पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं डार्क लिप्स की समस्या को दूर करने के आसान टिप्स और ट्रिक्स के बारे में।
लिप्स पिगमेंटेशन को दूर करने के टिप्स - Tips to Reduce Lips Pigmentation in Hindi
1. लिप पिगमेंटेशन दूर करने के लिए रहें हाइड्रेटेड - Drink Water to Reduce Lips Pigmentation in Hindi
डिहाइड्रेशन के कारण और शरीर में पानी की कमी होने पर भी कई बार होंठ काले पड़ जाते हैं। जिसे कम करने के लिए आप भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें, ताकि आपके होंठ हाइड्रेटेड रहें।
2. होंठों का कालापन दूर करने के लिए नींबू - Lemon For Lip Pigmentation in Hindi
होठों के नेचुरल कलर को वापस पाने के लिए आप इस पर नींबू का रस लगा सकते हैं। नींबू का रस प्राकृतिक ब्लीचिंग के रूप में काम करता है, जो आपके होंठों का कालापन दूर कर सकता है।
3. गुलाबी होंठों के लिए एलोवेरा जेल - Aloe Vera Gel For Lip Pigmentation in Hindi
होठों को आराम और नमी देने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लिप पिगमेंटेशन को कम करने में मदद कर सकता है।
4. नेचुरल लिप्स के लिए चुकंदर - Beetroot For Lip Pigmentation in Hindi
चुकंदर का रस आपके लिप्स को नेचुरल पिंक करने में मदद कर सकते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से होंठों का कालापन दूर हो सकता है, क्योंकि इसमें नेचुरल पिगमेंटेशन कम करने वाले गुण होते हैं।
इसे भी पढ़े : सर्दियों में थकी और बेजान त्वचा होने पर लगाएं ये खास फेस पैक, मिलेगी फ्रेश और ग्लोइंग स्किन
5. पिंक लिप्स के लिए बादाम का तेल - Almond Oil For Lip Pigmentation in Hindi
बादाम का तेल भी होंठों का पिगमेंटेशन कम करने में मदद कर सकता है। यह लिप्स को पोषण देने और काले धब्बों को हल्का करने का का करता है, बस आपको हल्के हाथों से होंठों पर इस तेल से रोजाना मालिश करनी है।
6. होंठों पर लगाएं खीरा - Cucumber For Lip Pigmentation in Hindi
खीरे का ठंडा प्रभाव होंठों के पिगमेंटेशन को कम करने में मदद कर सकता है, बस आपको इसके स्लाइस को अपने होठों पर रखना है।
7. खूबसूरत होंठ पाने के लिए हल्दी - Turmeric For Lip Pigmentation in Hindi
चुटकीभर हल्दी पाउडर को एक चम्मच दूध या शहद के साथ मिलाकर लिप्स पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने से भी होंठों का कालापन दूर हो सकता है। हल्दी में मौजूद गुण होंठों का नेचुरल रंग वापस लाने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
8. होंठों के लिए सनस्क्रीन - Sunscreen For Lip Pigmentation in Hindi
घर से बाहर धूप में निकलने से पहले अपनी त्वचा के साथ लिप्स को भी सूरज की किरणों से बचाना जरूरी होता है। ऐसे में एसपीएफ़ युक्त लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो देर किस बात की अगर आप भी अपने होंठों के नेचुरल ग्लो को वापस पाना चाहते हैं, तो इन तरीकों में से कोई भी तरीका आजमा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे, अगर आपको किसी सामग्री से एलर्जी है, तो एक बार स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर ले लें।
Image Credit: Freepik