
अगर आप भी किसी व्यक्ति जो कुष्ठ रोग से पीड़ित है उसके इलाज के लिए घरेलू उपाय तलाश रहे हैं तो जान लें किन तरीकों से मिल सकता है आराम।
कुष्ठ रोग (leporasy) एक बैक्टीरिया से होने वाला रोग है जो माइकोबैक्टीरियम लेप्रो बैक्टीरिया के कारण होता है, ये बैक्टीरिया आपकी त्वचा और तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचाने का काम करती है। कुष्ठ रोग के दौरान आपके हाथ, नाक, कान, आंखें और पैर किसी भी हिस्से में हो सकते हैं, ये आपको लंबे समय तक परेशान कर सकते हैं। यह समय के साथ त्वचा और परिधीय नसों में भड़काऊ नोड्यूल (ग्रैनुलोमा) का उत्पादन करती है। इस कुष्ठ रोग को कई लोग आम भाषा में कोढ़ के नाम से भी जानते हैं। माना जाता है कि कुष्ठ रोग भोजन में पर्याप्त पोषण न होने के कारण और जीवनशैली में खराबी के कारण होता है। कई लोगों को इसके लक्षण एक बार में नजर नहीं आते, क्योंकि ये बीमारी आपको बहुत धीरे-धीरे अपना शिकार बना सकती है। लेकिन कई लोगों का ये सवाल होता है कि क्या कुष्ठ रोग का इलाज घरेलू तौर पर उपलब्ध है या नहीं। तो इसके लिए हम आपको इस लेख में जानकारी देंगे कि कुष्ठ रोग का इलाज घरेलू उपाय के तौर पर कितना संभव है।
एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसा नहीं है कि कुष्ठ रोग के लिए घरेलू उपाय नहीं है, बल्कि आप कुष्ठ रोग के लक्षणों को घरेलू उपाय की मदद से कुछ महीनों में कम कर सकते हैं। जी हां, आप ऐसे घरेलू उपाय जो लेप्रेसी के लक्षणों को कम करते हैं उन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको काफी वक्त लग सकता है। नीचे दिए गए इन घरेलू उपाय की मदद से आप कुष्ठ रोग को दूर कर सकते हैं।
कुष्ठ रोग के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Leprosy In Hindi)
1. हल्दी
हल्दी हमारे स्वास्थ्य के लिए कितनी फायदेमंद होती है ये तो आप सभी जानते हैं, हल्दी आपको बाहरी और अंदरूनी तौर पर स्वस्थ और बीमारियों से दूर रखने का काम करता है। हल्दी की मदद से आप आसानी से किसी भी तरह के बैक्टीरिया या संक्रमण को आसानी से दूर कर सकते हैं जो आपको लंबे समय तक स्वस्थ रखने में मदद करता है। ऐसे ही हल्दी कुष्ठ रोग के लिए असरदार मानी जाती है, क्योंकि हल्दी में भारी मात्रा में एंटीबैक्टीरियल और हाइडेकोटायल मौजूद होता है। हल्दी को पीड़ित व्यक्ति पट्टी में लगाकर अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं जिसकी मदद से आपके शरीर की सूजन कम हो सकती है और आपकी त्वचा में सुधार देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: कुष्ठ रोग से जुड़े इन आम भ्रम पर न करें भरोसा, जान लें इनके पीछे के तथ्य
2. नीम
नीम भी हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है, ये कई प्रकार के बैक्टीरिया और संक्रमण को दूर भगाने के लिए काफी असरदार होता है। आप नीम की पत्तियों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण की मदद से अपने कुष्ठ रोग के खतरे को कम कर सकते हैं। नीम की पत्तियों का लेप कुष्ठ रोग के लिए लाभदायक माना जाता है, इसके लिए आप नीम की पत्तियों के पेस्ट में काली मिर्च का पाउडर मिलाएं और अपने प्रभावित हिस्से पर लगा लें। अगर आपके पास समय की कमी है तो आप नीम के पानी से नहा भी सकते हैं।
3. राइजोम्स
राइजोम्स कई बीमारियों से लड़ने के लिए फायदेमंद होता है, ऐसे ही ये आपको कुष्ठ रोग की समस्या से भी बाहर करने का काम करता है। राइजोम्स में मौजूद एंटीफंगल गुण आपके शरीर में मौजूद माइकोबैक्टीरियम को कम करने के साथ आपके शरीर में सुधार करने का काम करती है। आप इसे आसानी से कुष्ठ रोग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: त्वचा से मवाद और पानी का बहना है कुष्ठ रोग के लक्षण, जानें कारण और बचाव
4. व्हीट ग्रास
व्हीट ग्रास बहुत ही स्वास्थ्य लाभों के लिए जाने जाते हैं जिसकी मदद से आप कई तरह की शारीरिक समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। व्हीट ग्रास की मदद से आप कुछ ही महीनों में कुष्ठ रोग के लक्षणों को कम कर सकते हैं। आपको बता दें कि व्हीट ग्रास का लेप कुष्ठ रोग के लिए अच्छा होता है, आप व्हीट ग्रास का पेस्ट बनाकर अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
इस लेख में हमने आपको कुष्ठ रोग के कुछ लक्षणों को कम करने के लिए घरेलू उपाय के बारे में बताया है, लेकिन अगर आप इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पहले जरूरी है कि आप डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
Read More Articles On Other Diseases in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।