टेनिस चैंपियन सानिया मिर्जा और क्रिकेटर शोएब मलिक ने पिछले साल अक्टूबर में बच्चेे इजहान को जन्म दिया। जिसके बाद सानिर्या का प्रेग्नेंसी के चलते वजन बढ़ गया था। सानिया मिर्जा टेनिस स्टार ने खुलासा किया कि उसने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उनका 23 किलो वजन बढ़ गया था। उस समय सानिया का वजन लगभग 89 किलोग्राम था। लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद 4 महीने में ही उन्होंने अपना 26 किलो वजन घटाया। सानिया ने जिम का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने वजन घटाने का श्रेय वह अपनीइ कड़ी मेहनत और एक्सरसाइज को दिया है।
89 Kg Vs 63 Kg
सानिया ने हाल में ही एक पोस्ट शेयर की है जिसमें सानिया कहती हैं, हम सभी के कुछ न कुछ लक्ष्य होते हैं... कुछ रोजमर्रा के जीवन से जुड़े, तो कुछ दीर्घकालिक। ऐसे ही लक्ष्यों में से मेरा वेट लॉस गोल रहा है, मुझे अपना यह लक्ष्य प्राप्त करने में 4 महीने लगे, बच्चा होने के बाद वापस स्वस्थ और फिट होने के लिए। मुझे यह एक लंबे रास्ते की तरह लगा, जिसमें फिर से आना और फिटनेस हासिल करना और फिर से हाई लेवल पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होना। अपने सपनों को फॉलो करें, कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने लोग आपको क्या कहते हैं। अगर मैं कर सकती हूं, तो कोई भी कर सकता है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वह कहती हैं, "प्रेग्नेंसी के बाद की वेट लॉस जर्नी के बाद मुझे कई बार इसके बारे में पूछा गया," उन्होंने कहा कि वह हर कुछ दिनों में अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ वजन घटाने के अपने सीक्रेट्स को शेयर करेंगी।
सानिया मिर्जा वेट लाॅॅॅस जर्नी (Sania Mirza Weight Loss Secret & Journey)
सानिया कहती हैं कि उन्हें नई मांओ से प्रेरणा मिलती है कि एक बच्चे के बाद दुबारा खुद को फिट और मेंटेन करना कितना मुश्किल होता है। सानिया कहती हैं, मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं ... अगर मैं ये कर सकता हूं तो कोई भी कर सकता है और मेरा विश्वास करो कि दिन में एक घंटे या 2 घंटे अपने आपको शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से खुद पर काम करना है।
सानिया मिर्जा ने अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसे उनकी डिलीवरी के ढाई महीने बाद लगभग शूट किया गया था। उनका इस वीडियो में वह खुद फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढें: दिशा पाटनी से सीखें बैक को मजबूत बनाने के लिए आसान एक्सरसाइज, वीडियो से जानें फायदे
सानिया के इस इंस्टाग्राम वीडियों को लगभग 1.9 लाख से अधिक लोग कई बार देख चुके हैं और दर्जनों कंमेंट भी आये हैं।
सानिया को एक फैन ने लिखा है So inspiring, Sania....."आप मुझे एक नहीं कई तरीकों से प्रेरित करती हैं।'' वहीं एक और फैन ने कहा है कि "अपना यह वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद ... यूं ही कई मांओं को प्रेरित करते रहें।"
View this post on Instagram
It’s been a while ������ #slowlybutsurely #mummahustles @akashpillai4u
इस क्रम में टेनिस स्टार सानिया ने एक और थ्रोबैक वीडियो के साथ एक पोस्ट अपडेट किया। जों कि उनके जिम जाने के सबसे कठिन दिनों में से एक है।
सानिया ने लिखा है "यह वीडियो मेरे जिम जाने के लिए सबसे कठिन दिनों में से एक था, जो मुझे याद है, जब मेरा शरीर एक्सरसाइज के बाद की थकावट बाद बच्चे के साथ रातों की नींद हराम होती थी।" लेकिन वह मन से तैयार थी जिस वजह से उन्होंने हार नहीं मानी।
View this post on Instagram
नई मांओं के लिए प्रेरणा हैं सानिया
वजन कम करने वाली सभी नई मांओं के लिए भी सानिया एक अच्छा उदाहरण है। सानिया मिर्ज़ा ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर अपनी वेट लॉस जर्नी की एक नहीं कई पोस्ट शेयर की हैं। जिसमें वह अधिकतर एक हैशटैग #Mummustles के साथ अपनी पोस्ट को शेयर करती हैं। जब उनसे इसके बारे में पूछा गया , तो उन्होंने कहा, मैं ऐसा इसलिए करती हूं कि नई मां बनने वाली महिलाएं भी खुद को फिट रखें, ऐसा नहीं है कि उनका जीवन यहीं समाप्त हो गया है क्योंकि आप एक माँ बन चुकी हैं। बल्कि आप इसके बाद भी अच्छी नहीं दिख सकती। आइए उनकी इस पोस्ट प्रेग्नेंसी जर्नी के कुछ वर्क आउट एक्सरसाइज पर नजर डालते हैं।
View this post on Instagram
Inspired by Super (WO)Man �� Ps- that hurt too �� #thatburnthough #mummahustles
इसे भी पढें: तैमूर के जन्म के बाद करीना ने कैसे किया खुद को स्लिम, जानें उनका फिटनेस सीक्रेट
सानिया वर्कआउट और योगा (Sania Mirza Yoga and Workout Plan)
सानिया अपनी स्ट्रेंथ और मांसपेशियों के पुनर्निर्माण के लिए बहुत सारे कार्डियो और कोर एक्सरसाइज भी करती हैं। इसके साथ ही योगा भी उनके वर्कआउट रूटीन का एक अहम हिस्सा रहा है।
सानिया बिना हार मानें हुए जिम में कम से कम 4 घंटे बिताती थी और लगभग 100 मिनट कार्डियो, 1 घंटे किकबॉक्सिंग और पिलाते एक्सरसाइज भी करती थी।
Read More Article On Weight Management In Hindi