Symptoms Of Increased Uric Acid In Urine: पेशाब में यूरिक एसिड बढ़ना एक गंभीर समस्या है। इससे शरीर में कई तरह के लक्षण दिखते हैं और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी होने लगती है। यह बीमारी बिल्कुल वैसी है, जैसे शरीर में कोलेस्ट्रोल और शुगर के बढ़ने की वजह से परेशानियां होती हैं। आप इसे आम शब्दों में समझ सकते हैं कि यह शरीर से उत्पन्न होने वाला कचरा है। यह खाद्य पदार्थ के पाचन से उतपन्न होता है। किडनी का काम यूरिक एसिड को फिल्टकर पेशाब के जरिए बाहर निकालना है। लेकिन, कई बार यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ जाता है। इस लेख में आपको शारदा अस्पताल में यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विजय शर्मा की मदद से बताएंगे कि यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने से किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।
यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने से पेशाब की गंध बदलना (Change Urine Odor)
यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने से पेशाब से तीव्र गंध आने लगती है। हालांकि, पेशाब से गंध आने की अन्य वजहें भी हो सकती हैं, जैसे खानपान में बदलाव। इसी तरह, कई अन्य बीमारियां, जैसे डायिबटीज होने की वजह से भी पेशाब की गंध बदल जाती है। इसलिए, यूरिन पास करते वक्त स्मेल आए, जो कि बहुत तीव्र हो, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: यूरिक एसिड कम करने के लिए करें इन सब्जियों का सेवन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने से पेशाब की फ्रीक्वेंसी बढ़ना (Frequency Of Urine)
यूरिन में यूरिक एसिड बढ़न से बार-बार पेशाब आने की समस्या भी हो जाती है। दरअसल, किडनी का मुख्य काम फिल्टर करने का होता है। किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर कर यूरिन के रास्ते से बाहर निकाल देता है। लेकिन, जब यूरिक एसिड बढ़ जाता है, तो किडनी अपना काम सही तरह से नहीं कर पाता। इस वजह से मरीज को बार-बार पेशाब करने की अर्ज होती रहती है।
इसे भी पढ़ें: यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है? डॉक्टर से जानें इसके कारण और बचाव के तरीके
यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने से गठिया हो सकता है (Uric Acid In Urine Can Lead To Gout)
यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने से गाउट हो सकता है। गाउट, गठिया का ही एक सामान्य रूप है। यह बात तो आप जानते ही होंगे कि गठिया होने पर जोड़ों में दर्द, पैर की उंगलियों को टखनों में भी दर्द बढ़ने लगता है। कई मामलो में यह भी देखा जाता है कि यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने से व्यक्ति को बुखार हो सकता है। अगर आपको इस तरह की समस्या दिखने लगे, तो एक यूरिन में यूरिक एसिड की जांच करवा लें।
इसे भी पढ़ें: Uric Acid: यूरिक एसिड क्या है और क्यों बढ़ता है? समझें इस बीमारी को
यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने से मितली और उल्टी आना (Uric Acid Cause Nausea)
यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने से मरीज को अक्सर मितली और उल्टी की समस्या भी बनी रहती है। दरअसल, यूरिक एसिड बढ़ने से पूरा शरीर प्रभावित होता है, इससे शरीर में कमजोरी बढ़ जाती है। कई बार, किडनी स्टोन होने पर भी इस तरह की समस्या देखी जाती है।
यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने से पेशाब का रंग बदलना (Change In Urine Colour)
यूरिक एसिड बढ़ने से पेशाब के रंग में भी बदलाव दिखाई देता है। कई बार पेशाब क्लाउडी यानी बादल जैसे रंग का निकलने लगता है। यह एक गंभीर लक्षण है। अगर आपको अपने पेशाब में इस तरह के बदलाव दिखे, तो सतर्क हो जाना चाहिए। हालांकि, आपको बताते चलें कि पेशाब का रंग बदलना कई अन्य बीमारियों के लक्षण भी हो सकते हैं।