
Kidney Stone Pain Area in Hindi: किडनी स्टोन यानी गुर्दे की पथरी आजकल एक बेहद आम समस्या बन गई है। यह मिनरल्स और नमक से बना क्रिस्टल यानी हार्ड पत्थर होता है। यह क्रिस्टल शुरुआत में छोटा-सा होता है, फिर धीरे-धीरे बढ़ता रहता है। हर व्यक्ति में स्टोन का साइज अलग-अलग होता है। क्रिस्टल के साइज के आधार पर ही व्यक्ति को किडनी स्टोन के लक्षणों (Kidney Stone Symptoms in Hindi) का अनुभव होता है। यानी जब स्टोन का साइज छोटा होता है, तो दर्द कम या न के बराबर हो सकता है। वहीं, जैसे-जैसे स्टोन बढ़ता जाता है, दर्द और अन्य लक्षण भी बढ़ते जाते हैं। आपको बता दें कि किडनी स्टोन की वजह से व्यक्ति का पेशाब के रास्ते से लेकर ब्लैडर तक प्रभावित हो सकता है। इसकी वजह से व्यक्ति को शरीर के कई हिस्सों में दर्द का (Pain in Kidney Stone) अनुभव हो सकता है। तो आइए, इस लेख में फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया के डॉ. रमन कुमार से विस्तार से जानते हैं कि किडनी की पथरी में दर्द कहां-कहां होता (Kidney ki Pathri ka Dard Kaha Hota Hai) है?
किडनी की पथरी में दर्द कहां होता है?- Kidney Stone Pain Area in Hindi
1. पीठ के किनारे दर्द होना
अगर आपको पीठ के किनारे पर असहनीय दर्द होता है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। यह किडनी की पथरी का एक आम लक्षण होता है। जब किडनी में पथरी होने पर लक्षण महसूस होने लगते हैं, तो पीठ के किनारे दर्द का अनुभव होने लगता है।
2. कमर में दर्द होना
कमर में दर्द होना भी, किडनी में पथरी का एक संकेत हो सकता है। अगर आपको सामान्य से अलग कमर दर्द महसूस हो, तो एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें। क्योंकि किडनी में पथरी की वजह से होने वाला कमर दर्द आपके दैनिक कार्यों को भी प्रभावित कर सकता है। इसलिए इसे अनदेखा करने से आपकी दिक्कत बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में क्यों बढ़ जाता है किडनी की पथरी का दर्द, एक्सपर्ट से जानें लक्षण और बचाव के उपाय
3. पेट के निचले हिस्से में दर्द
अगर आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है और यह दर्द कमर तक आता है, तो किडनी स्टोन हो सकता है। पेट के निचले हिस्से और कमर में होने वाले दर्द को नजरअंदाज न करें। यह दर्द असहनीय हो सकता है और आपको परेशान कर सकता है। किडनी स्टोन की समस्या बढ़ाने पर रोगी इस दर्द का अनुभव करते हैं।
4. अंडकोष में दर्द होना
जब पुरुषों को किडनी स्टोन होता है, तो दर्द अंडकोष तक जा सकता है। अगर आपको पेट, कमर के साथ ही अंडकोष में भी दर्द हो, तो इस स्थिति को नजरअंदाज न करें। लेकिन अंडकोष में होने वाला हर दर्द किडनी स्टोन नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें- किडनी की पथरी के 7 प्रमुख शुरूआती और गंभीर लक्षण, जानें एक्सपर्ट डॉक्टर से
5. पेशाब करते समय दर्द होना
किडनी की पथरी में व्यक्ति को पेशाब करते समय दर्द और जलन का अनुभव हो सकता है। पेशाब करते समय दर्द महसूस होना, किडनी स्टोन का शुरुआती लक्षण हो सकता है। इसके अलावा, कई मामलों में इंफेक्शन की वजह से भी पेशाब में दर्द होता है।
अगर आपको भी इन हिस्सों में दर्द हो, तो इन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। इन हिस्सों में दर्द होना, किडनी की पथरी का संकेत हो सकता है। इसलिए अगर आपको इनमें से किसी भी हिस्से में दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।