Doctor Verified

पेट में कैंसर के लास्ट स्टेज में नजर आ सकते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज

Symptoms Of End Stage Stomach Cancer In Hindi: पेट में कैंसर के लास्ट स्टेज में कई तरह के लक्षण दिख सकते हैं, जैसे- भूख न लगना और पेट में सूजन होना।
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट में कैंसर के लास्ट स्टेज में नजर आ सकते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज


Symptoms Of End Stage Stomach Cancer In Hindi: पेट का कैंसर अगर किसी वजह से लास्ट स्टेज तक पहुंच जाता है, तो माना जाता है कि इसका बचाव संभव नहीं होता है। पेट का कैंसर बहुत ही घातक होता है। इसलिए, बहुत जरूरी है कि इसके बारे में शुरुआत से ही पता हो। आमतौर पर लोग किसी भी गंभीर बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी रखते हैं। जबकि, पेट का कैंसर एड्वांस स्टेज में पहुंच जाए, तो यह और भी घातक हो सकता है। आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि कैंसर के लास्ट स्टेज में किस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं। इस बारे में हमने Positron Superspeciality and Cancer Hospital,  Rohtak में Sr. Medical Oncologist और  फरीदाबाद स्थित Cancer Care Clinic में Medical Oncologist डॉ. मनीष शर्मा से बातचीत की।

कैंसर के लास्ट स्टेज में नजर आने वाले लक्षण- Symptoms Of End Stage Stomach Cancer In Hindi

Symptoms Of End Stage Stomach Cancer In Hindi

पेट का कैंसर अगर गंभीर कंडीशन में पहुंच जाए, तो इसकी रिकवरी बहुत मुश्किल है। पेट के कैंसर के अंतिम चरण को स्टेज 4 कैंसर या मेटास्टेटिक कैंसर भी कहा जाता है। विशेषज्ञों की मानें, जिन लोगों का पेट का कैंसर लास्ट स्टेज तक पहुंच जाता है, वे बमुश्किल 5 साल तक की जिंदगी जी पाते हैं। यह भी तभी संभव हो सकता है, जब व्यक्ति अपना सही तरह से ट्रीटमेंट करवाए और डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह को सही से फॉलो करें। बहरहाल, कैंसर के लास्ट स्टेज में कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-

  • पेट में दर्द
  • मतली और उल्टी
  • भूख न लगना
  • अनजाने में वजन कम होना
  • पेट में दर्द
  • थोड़ा-थोड़ा खाने के बाद पेट भरा हुआ महसूस होना
  • सीने में जलन
  • अपच
  • खून के साथ उल्टी होना
  • पेट में सूजन
  • मल में खून आना
  • थकान
  • कमजोरी होना
  • पीलिया, आंखें और स्किन का पीला पड़ जाना

ये कुछ बहुत ही सामान्य लक्षण हैं। वैसे इन लक्षणों को कोई भी सामान्य बीमारी समझ सकता है। ऐसे में विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को रह-रहकर पेट में दर्द होता है या पेट में सूजन की शिकायत आ रही है। ऐसे लोगों को बिना तेली किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इन्हें अपने स्टमक कैंसर की जांच करवानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Stomach Cancer: पेट में कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, ध्यान देने पर स्टेज 1 में ही चल सकता है पता 

पेट के कैंसर का इलाज

Symptoms Of End Stage Stomach Cancer In Hindi

पेट का कैंसर कितना फैल गया है, वह ट्रीटेबल है या नहीं। इस तरह की बातों पर यह तय होता है कि पेट के कैंसर का इलाज संभव है या नहीं। आमतौर पर पेट के कैंसर का इलाज करने के लिए कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे-

कीमोथेरेपी

कीमोथेरेपी आमतौर पर स्टेज 4 में दी जाती है। कीमोथेरेपी की मदद से ट्यूमर को कम करने और कैंसर को फैलने से रोका जा सकता है। इसके अलावा, कैंसर को मेडिसिन और ट्रीटमेंट की मदद से कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है।

इसे भी पढ़ें: पेट में कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 8 लक्षण, जानें इस गंभीर बीमारी से कैसे हो सकता है बचाव

सर्जरी करना

स्टेज 4 में सर्जरी भी की जाती है। सर्जरी की मदद से लक्षणों को कंट्रोल करने, सेल्स को विकास करने और कैंसर को स्प्रेड होने से रोका जाता है। सर्जरी अलग-अलग किस्म की होती है। सर्जरी किस तरह की होगी, यह मरीज की कंडीशन पर निर्भर करता है। 

रेडिएशन थेरेपी

कैंसर के आखिरी स्टेज में रेडिएशन थेरेपी भी की जाती है। कई बार कैंसर के मरीजों को सिर्फ रेडिएशन थेरेपी दी जाती है, तो कभी इसे कीमोथेरेपी के साथ भी दिया जाता है। इसका निर्णय डॉक्टर करते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

महिलाओं में पेट का कैंसर होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, सही नहीं है लापरवाही

Disclaimer