Doctor Verified

सीओपीडी के अंतिम स्टेज में क्या लक्षण महसूस होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

सांस लेने में होने वाली परेशानी सीओपीडी की वजह हो सकती है। इस लेख में जानते हैं कि सीओपीडी के अंतिम स्टेज में आपको किस तरह के लक्षण महसूस हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
सीओपीडी के अंतिम स्टेज में क्या लक्षण महसूस होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में


प्रदूषण, धूम्रपान और शराब आदि कारणों के चलते फेफड़ों की कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है। ऐसे में व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसकी वजह व्यक्ति को हर समय थकान और कमजोरी महसूस होती है। कई बार यह स्थिति इतनी खतरनाक हो जाती है कि कुछ लोगों को अस्पताल में एडमिट होना पड़ता है। इस तरह आपके फेफड़ों यानी लंग्स में क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) हो सकती है। यह समस्या धीरे-धीरे व्यक्ति के फेफड़ों की कार्यक्षमता को प्रभावित करती है। समय के साथ यह रोग गंभीर रूप ले सकता है। यह रोग कई चरणों में आगे बढ़ता है। इसका अंतिम चरण यानी लास्ट स्टेज फेफड़ों को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही, इस स्टेज में व्यक्ति रोजाना के काम भी सही तरह से नहीं कर पाता है। इस लेख में आगे यशोदा अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट सीनियर कंसल्टेंट डॉ केके पांडेय से जानते हैं कि सीओपीडी की लास्ट स्टेज (End Stage COPD) क्या होती है और इसमें व्यक्ति को किस तरह के लक्षण महसूस हो सकते हैं? 

COPD का अंतिम चरण क्या होता है? - What Is End-Stage COPD?

सीओपीडी, या क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, फेफड़ों की एक ऐसी बीमारी है जिसमें सांस लेने में कठिनाई होती है, जो आमतौर पर धूम्रपान या अन्य हानिकारक कणों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से होती है। यह बीमारी लंबे समय तक फेफड़ों को प्रभावित करने वाली स्थिति के चलते बढ़ती है। यह वायुप्रवाह को बाधित करती है और सांस लेने में समस्या पैदा करती है। इसके दो प्रकार होते हैं, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और एम्फिसेमा। क्रोनिक ब्रोंकाइटिस में फेफड़ों के वायुमार्ग में सूजन और बलगम जमा होने लगता है। जबकि, एम्फिसेमा में फेफड़ों की वायु थैलियों को नुकसान पहुंचता है। सीओपीडी के चार चरण होते हैं। COPD के अंतिम चरण को "Stage 4" या End-Stage COPD कहा जाता है। इस चरण में फेफड़े गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके होते हैं और शरीर को आवश्यक ऑक्सीजन प्राप्त नहीं हो पाती। यह चरण न केवल सांस की गंभीर समस्या लाता है बल्कि शरीर के अन्य अंगों जैसे हृदय, मस्तिष्क और मांसपेशियां पर भी प्रभाव डालता है। अंतिम चरण की पहचान आमतौर पर फेफड़ों की कार्यक्षमता की जांच (जैसे FEV1 टेस्ट) से की जाती है, जहां फेफड़ों की क्षमता 30% से भी कम रह जाती है।

COPD के अंतिम चरण के प्रमुख लक्षण - Sign And Symptoms Of End Stage COPD In Hindi 

सांस लेने में परेशानी होना (Severe Breathlessness)

यह सबसे आम और प्रमुख लक्षण होता है। व्यक्ति थोड़ी सी शारीरिक गतिविधि पर भी हांफने लगता है। कई बार तो बिना किसी गतिविधि के भी सांस लेने में कठिनाई होती है।

लगातार खांसी और बलगम आना

अंतिम चरण में खांसी लगातार बनी रहती है, जो मरीज को दिन-रात परेशान कर सकती है। बलगम की मात्रा बढ़ जाती है और वह पीले या हरे रंग का हो सकता है, जो संक्रमण की निशानी भी हो सकती है।

end-stage-copd-symptoms-in

थकान और कमजोरी

शरीर को ऑक्सीजन की कमी के कारण एनर्जी नहीं मिल पाती, जिससे व्यक्ति को हर समय थकान महसूस होती है। छोटे-छोटे काम भी मुश्किल लगते हैं।

वजन में गिरावट आना

COPD के अंतिम चरण में शरीर वजन कम करने लगता है क्योंकि सांस लेने में ज्यादा एनर्जी लगती है। इसके साथ ही मांसपेशियों में भी कमजोरी आ जाती है।

त्वचा पर नीले निशान दिखने (Cyanosis)

ऑक्सीजन की गंभीर कमी के कारण होठों और उंगलियों के सिरों का रंग नीला पड़ने लगता है। यह एक खतरनाक संकेत होता है कि शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही।

इसे भी पढ़ें: सीओपीडी (फेफड़ों की बीमारी) होने पर शुरुआत में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

इस समस्या की पहचान के लिए डॉक्टर मरीज को कुछ टेस्ट की सलाह दे सकते हैं। इसके आधार पर व्यक्ति का ऑक्सीजन थेरेपी, मेडिसिन न्यूट्रिशन और फिजिकल थेरेपी या पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन से इलाज किया जा सकता है। COPD का अंतिम चरण लाइफस्टाइल को प्रभावित करता है, लेकिन समय रहते उचित देखभाल, उपचार और सहयोग से रोगी को राहत दी जा सकती है। इस रोग के शुरुआती लक्षणों में ही आपको डॉक्टर से मिलकर इलाज शुरु करना चााहिए।

Read Next

गर्मि‍यों में यूरिनरी इंफेक्शन से बचने के ल‍िए इन 5 चीजों से करें परहेज, रहेंगे सेहतमंद

Disclaimer