Doctor Verified

सीओपीडी (फेफड़ों की बीमारी) होने पर शुरुआत में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

COPD ke Lakshan: सीओपीडी फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इसमें व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है। इसके अलावा, सीओपीडी में कुछ अन्य लक्षणों का अनुभव भी हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सीओपीडी (फेफड़ों की बीमारी) होने पर शुरुआत में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

COPD Early Symptoms in Hindi: क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी (COPD) फेफड़ों से जुड़ी एक आम बीमारी है। इस बीमारी में व्यक्ति के लिए सांस लेना मुश्किल हो सकता है। दरअसल, जब फेफड़ों को गंभीर क्षति पहुंचती है, तो इसकी वजह से यह रोग हो सकता है। सीओपीडी वायुमार्ग को संकीर्ण कर देता है। इससे व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। समय के साथ सीपीओडी की समस्या धीरे-धीरे बिगड़ जाती है। आमतौर पर यह बीमारी लंबे समय तक धूम्रपान करने या वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से होती है। अक्सर लोगों को सीओपीडी के लक्षण (Chronic Obstructive Pulmonary Disease in Hindi) अनुभव नहीं होते हैं। लेकिन, कुछ संकेत मिल सकता है। जानें, फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया के जनरल फिजिशियन डॉ. रमन कुमार से जानते हैं सीओपीडी के शुरुआती लक्षण (COPD ke Lakshan in Hindi)-

सीओपीडी के शुरुआती लक्षण- COPD Early Symptoms in Hindi

COPD-symptoms-inside

1. खांसी की समस्या

अगर आपको लंबे समय से खांसी की समस्या है, तो इस संकेत को बिलकुल नजरअंदाज न करें। खांसी, सीओपीडी का एक शुरुआती संकेत (COPD Early Signs) हो सकता है। वहीं, अगर आपको खांसी में खून निकल रहा है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।

2. सुबह उठने के बाद थकान

थकान और कमजोरी जैसे संकेतों को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आपको सुबह उठने के बाद थकान और कमजोरी जैसा अनुभव हो तो यह सीओपीडी का शुरुआती संकेत भी हो सकता है। सीओपीडी वाले लोगों को थोड़ी-सी शारीरिक गतिविधि के बाद थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- सीओपीडी में सीने में भारीपन क्यों महसूस होता है? जानें इसके लक्षण और कारण  

lumps-in-lungs-inside

3. सांस लेने में तकलीफ

सांस लेने में तकलीफ, सीओपीडी का प्रमुख लक्षण होता है। अगर सीढ़ियां चढ़ने के दौरान या ज्यादा शारीरिक गतिविधि करने से सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो इस स्थिति को बिलकुल नजरअंदाज न करें। सीओपीडी वाले लोगों को ज्यादा शारीरिक व्यायाम करने से परहेज करना चाहिए। इस अवस्था में आराम करना ज्यादा जरूरी होता है।

4. सीने में भारीपन

सीओपीडी के रोगियों को अक्सर सीने में भारीपन का अनुभव हो सकता है। इसके मरीजों को सीने में दबाव महसूस होता है। इसकी वजह से व्यक्ति को सांस लेने में काफी दिक्कत हो सकती है। शारीरिक गतिविधि करने से सीने में भारीपन की समस्या बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- अस्थमा और COPD में दिखते हैं लगभग एक जैसे लक्षण, जानें कैसे अलग हैं ये दोनों बीमारी

5. बलगम निकलना

सीओपीडी के रोगियों को बलगम निकलने की समस्या हो सकती है। इसके रोगियों को मोटा बलगम निकलता है। जब फेफड़ों में सूजन होती है तो इसकी वजह से बलगम का उत्पादन बढ़ सकता है। सीओपीडी में सामान्यत सफेद या पीला गाढ़ा बलगम निकलता है। अगर आपको खांसी के साथ बलगम भी निकल रहा है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें और जरूर जांच करवाएं।

Read Next

क्या साइटिका के कारण पैरों में न्यूरोपैथी (नसों से जुड़ी समस्या) हो सकती है, समझें एक्सपर्ट से

Disclaimer