दुनियाभर में कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जिसे जानकर हम दंग रह जाते हैं। हाल ही में बिहार के सारण जिले से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप सभी दंग रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि यहां एक 18 वर्षीय युवती काफी समय से पेट दर्द से परेशान थी। अधिक दवाई और इलाज के बाद भी उसके पेट का दर्द कम नहीं हो रहा था। परिवार थक हारकर उसे इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लेकर गए। जहां गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के ओपीडी के डॉक्टर्स से लड़की को दिखाया गया।
जांच के बाद पता चला कि युवती के पेट और इंटेस्टाइन में बालों से बना गेंद है। युवती की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने ऑपरेशन का निर्णय लिया और ऑपरेशन से उसके शरीर के अंदर मौजूद बालों के गुच्छे को निकाला गया। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि आखिर लड़की के पेट में इतने बाल आए कहां से? काफी ज्यादा पूछताछ के बाद पता चला कि युवती को लंबे समय से बाल और सूत खाने की आदत है। मरीज की इस आदत को जानकर डॉक्टर चौंक गए।
आपको बता दें कि यह आदत एक मानसिक समस्या की वजह से लोगों में देखने को मिलती है। इस मानसिक समस्या को रिपुंजल सिंड्रोम कहा जाता है। मेडिकल की भाषा में इसे ट्राइकोबिजोर (पेट में बाल का गुच्छा) नाम से जाना जाता है।
क्या है ये दुर्लभ समस्या (What is Rapunzel syndrome)
रिपुंजल सिंड्रोम (Rapunzel syndrome) एक दुर्लभ मानसिक बीमारी है। जिसमें रोगी को जाने अनजाने में अपने ही सिर के बाद खाने की आदत हो जाती है। इस आदत की वजह से उनके पेट में धीरे-धीरे बाल का गुच्छा बनने लगता है। धीरे-धीरे इस मानसिक सिंड्रोम के कारण शारीरिक समस्याएं होने लगती हैं।। यह समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक होता है। खासतौर पर टीनएजर गर्ल्स में यह समस्या अधिक देखने को मिली है। 10 लाख में से 1 व्यक्ति इस दुर्लभ समस्या का शिकार होता है।
इसे भी पढ़ें - अमेरिका की यूनिवर्सिटी को मिली बड़ी सफलता, सिर्फ 30 सेकंड में कोरोना को खत्म करने का दावा
टॉप स्टोरीज़
रिपुंजल सिंड्रोम के लक्षण (Symptoms of Rapunzel syndrome)
- लड़कियों को यह सिंड्रोम अधिक होता है।
- अपने ही सिर के बालों को चबाना
- इस समस्या से ग्रसित लोगों को कब्ज और पाचन क्रिया में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- वजन तेजी से कम होना
- कई बार समस्या बढ़ने पर आंत में रुकावट पैदा होना
- अगर घर पर किसी बच्चे को बाल खाते देखें, तो तुरंत डॉक्टर्स से परामर्श करें।

रिपुंजल सिंड्रोम का कारण (Causes of Rapunzel syndrome)
यह एक मानसिक समस्या है। यह मानसिक समस्या एक तरह से ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (obsessive compulsive disorder) की तरह होता है। रिपुंजल सिंड्रोम का क्या कारण है, इसके बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है।
कैसे होता है इलाज (Treatment Of Rapunzel syndrome)
रिपुंजल सिंड्रोम का इलाज संभव है। हालांकि, इलाज से पहले कई तरह की जांच करना जरूरी होता है। जैसे- रोगी का परिवारिक इतिहास क्या है। कहीं उसके परिवार में पहले भी तो इस तरह की घटना नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें - कोरोना की पहली वैक्सीन संक्रमण से लड़ने में 90 फीसदी तक कर सकेगी बचाव, कंपनी का दावा
इसके बाद एंडोस्कोपी द्वारा मरीज की जांच की जाती है। सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड के माध्ययम से पेट में मौजूद बाल के गुच्छों की साइज पता करके मरीज का इलाज शुरू किया जाता है।
बिना सर्जरी इलाज संभव नहीं
हमारे शरीर का गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट बाल को पचा नहीं सकता है, इसलिए इस सिंड्रोम से होने वाली समस्याओं को बिना सर्जरी के खत्म नहीं किया जा सकता है। इसलिए डॉक्टर पेट में मौजूद बाल की साइज को जानकर सर्जरी द्वारा पेट से बाल निकालते हैं।
Read More Articles on Other Diseases in Hindi