कैंसर बहुत ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है और इसके कई प्रकार है, जिसमें से एक है ब्रेस्ट कैंसर। महिलाओं में आजकल ब्रेस्ट कैंसर यानी स्तन कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अगर सही समय पर स्तन कैंसर का इलाज कराया जाए तो इस बीमारी से जल्द छुटकारा मिल सकता है, लेकिन इसपर समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये किसी भी महिला के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। स्तन कैंसर स्तन कोशिकाओं में विकसित होता है। ये आमतौर पर कैंसर लोब्यूल्स या स्तन के नलिकाओं में बनता है, जो एक दूध का उत्पादन करती हैं।
स्तन कैंसर से बचने के लिए जरूरी है कि आपको इसके लक्षणों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए जिससे की आप इसके लक्षणों को तुरंत पहचान कर समय पर इलाज करा सकें। कई महिलाएं ऐसी है जिन्हें स्तन कैंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं होती और जब वो इसका शिकार होती है तो उन्हें इस बात का पता ही नहीं होता। इसलिए ये जरूरी है कि आप स्तन कैंसर से जुड़ी सभी जानकारी को समझें। आइए इस लेख में आपको ब्रेस्ट कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव बताते हैं।
स्तन कैंसर के कारण (Causes Of Breast Cancer In Hindi)
स्तन कैंसर तब होता है जब कुछ स्तन कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। ये कोशिकाएं स्वस्थ कोशिकाओं की तुलना में बहुत तेजी से अलग होती हैं और एक गांठ का निर्माण करती रहती हैं। कोशिकाएं आपके स्तन के जरिए आपके लिम्फ नोड्स या आपके शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकती हैं। शोधकर्ताओं ने हार्मोनल, जीवनशैली और पर्यावरणीय कारकों की पहचान की है जो आपके स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कुछ लोग जिनके पास कोई जोखिम कारक नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: देर तक बैठे रहते हैं तो हो जाएं सावधान, वैज्ञानिकों का दावा- ज्यादा देर बैठने से बढ़ता है कैंसर का खतरा
लक्षण (Symptoms)
- स्तन के ऊपर की त्वचा में लगातार बदलाव होना।
- निप्पल का उलटा होना।
- निपल या हड्डी की त्वचा के आसपास की त्वचा का खराब होना।
- स्तन के ऊपर त्वचा का लाल होना।
- एक स्तन गांठ या गाढ़ा होना जो आसपास के ऊतक से अलग महसूस होता है।
- स्तन के आकार और रूप में परिवर्तन आना।
डॉक्टर के पास कब जाएं (When To Go To The Doctor)
वैसे तो आपको हमेशा अपने स्तन को नियमित रूप से देखना और नजर रखनी चाहिए, कि किस तरह का बदलाव हो रहा है या फिर कोई गांठ है या नहीं। लेकिन अगर फिर भी आप स्तन में दिख रहे किसी लक्षण को न पहचान पाएं तो आपको डॉक्टर से तुरंत मिलना चाहिए। आप अपने स्तन में एक गांठ या अन्य परिवर्तन पाते हैं, भले ही हाल ही में मैमोग्राम सामान्य था फिर भी आपको डॉक्टर से इस बारे में संपर्क करना चाहिए। आपको बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती स्टेज में आप तुरंत इस जानलेवा बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: स्तन कैंसर से खुद को बचाना है तो सही समय पर पहचानें लक्षण, जानें इसकी जांच और इलाज के बारे में
बचाव (Preventions)
- स्तन कैंसर स्क्रीनिंग के बारे में अपने डॉक्टर से पूछें।
- शराब का सेवन कम मात्रा में करें।
- नियमित रूप से आपको व्यायाम करना चाहिए।
- पोस्टमेनोपॉज़ल हार्मोन थेरेपी को सीमित करें।
- ज्यादा मोटापा न बढ़ने दें।
- एक अच्छी डाइट का सेवन हमेशा करें।