Doctor Verified

रक्त से भरे फफोले (ब्लड ब्लिस्टर) के क्या लक्षण होते हैं? जानें इस समस्या का कारण

कई बार स्किन पर कई तरह के दाने या फफोले निकल आते हैं। यह एक सामान्य समस्या होती है। लेकिन, कुछ लोगों खून से भरे फफोले उभर आते हैं। आगे जानते इनके कारण और लक्षण के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
रक्त से भरे फफोले (ब्लड ब्लिस्टर) के क्या लक्षण होते हैं? जानें इस समस्या का कारण


शरीर में कई बार संक्रमण या कीड़े आदि के काटने के चलते फोड़ा या फुंसी निकल आती है। छोटी फुंसियों और फफोलों पर सामान्यतः लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन, कई बार इन फफोलों या दानों पर तेज दर्द और अहजता होने लगती है। जिसकी वजह से व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है। ठीक इस तरह कुछ लोगों के शरीर में खून से भरे दाने या फफोले उभर आते हैं। इन फफोलों को ब्लड ब्लिस्टर के नाम से जाना जाता है। यह आमतौर पर त्वचा पर चोट या घर्षण के कारण होता हैस लेकिन अक्सर यह गंभीर नहीं होते हैं। इस लेख में कोकिलाबेन अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन कंसल्टेंट डॉ. काजी गजवान अहमद (Dr Quazi Ghazwan Ahmed, Consultant, Plastic Surgeon at Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) से जानेंगे कि ब्लड ब्लिस्टर क्या होता है, इसके कारण, लक्षण, और इलाज के तरीके क्या हैं?

ब्लड ब्लिस्टर क्या है? - What Is Blood Blister In Hindi 

ब्लड ब्लिस्टर एक प्रकार का फफोला (blister) होता है, जिसमें खून भरा होता है। सामान्य फफोलों में पानी जैसा तरल (serum) होता है, लेकिन जब त्वचा की ऊपरी परत के नीचे छोटी रक्त वाहिकाएं (capillaries) टूट जाती हैं, तो खून उस जगह जमा हो जाता है। इससे ब्लिस्टर के अंदर लाल या काले रंग का तरल बनता है, जिसे ब्लड ब्लिस्टर कहा जाता है। यह आमतौर पर बिना किसी कट के बनता है और त्वचा की ऊपरी परत के नीचे खून फंस जाता है।

Symptom and causes of blood blister in

ब्लड ब्लिस्टर के लक्षण - Symptoms Of Blood Blister In Hindi 

  • इससमें स्किन उभरी हुई होती है- ब्लड ब्लिस्टर आमतौर पर त्वचा पर उभरा हुआ होता है, जो थोड़ा गाढ़ा और सख्त महसूस हो सकता है।
  • गहरा लाल या काला रंग होना। यह सामान्य फफोलों की तरह पारदर्शी नहीं होता, बल्कि इसका रंग गहरा लाल, नीला या काला हो सकता है।
  • दर्द या जलन बनी रहना - चोट के कारण बनने वाला यह ब्लिस्टर कुछ समय तक दर्द या जलन पैदा कर सकता है।
  • सूजन - प्रभावित स्थान पर हल्की सूजन हो सकती है।
  • छूने पर दर्द होना - ब्लड ब्लिस्टर को छूने से असहजता या दर्द महसूस हो सकता है।

ब्लड ब्लिस्टर के कारण - Causes Of Blood Blister In Hindi

  • घर्षण या रगड़ (Friction) - जूते के दबाव, तंग कपड़ों या किसी कठोर सतह से बार-बार रगड़ने से त्वचा पर घर्षण होता है, इससे ब्लड ब्लिस्टर बन सकते हैं।
  • चोट या दबाव - किसी भारी वस्तु से दबाव पड़ने या टकराने से त्वचा के नीचे रक्त पहुंचाने वाली नसें फट सकती हैं, जिससे खून जमा होकर ब्लिस्टर बनता है।
  • जलना (Burn) - हल्की गर्मी या धूप से जलने पर भी ब्लड ब्लिस्टर हो सकता है।
  • त्वचा को नोचना - अगर त्वचा को अचानक जोर से चुटकी या नोच लिया जाए, तो भी ब्लड ब्लिस्टर बन सकता है।
  • स्पोर्ट्स या फिजिकल एक्टिविटी - लंबी दौड़, वजन उठाना या खेलों में भाग लेने से शरीर के कुछ हिस्सों पर दबाव या रगड़ पड़ सकती है।

ब्लड ब्लिस्टर का इलाज - Treatment Of Blood Blister In Hindi 

  • अधिकतर मामलों में ब्लड ब्लिस्टर को छेड़ना नहीं चाहिए। यह कुछ दिनों में खुद ही सूखकर ठीक हो जाता है।
  • ब्लिस्टर बनने के तुरंत बाद बर्फ या ठंडे कपड़े से सिकाई करें। यह सूजन और दर्द को कम करता है।
  • यदि ब्लिस्टर फट जाए तो उस पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं ताकि संक्रमण न हो।
  • प्रभावित जगह को गंदगी और नमी से दूर रखें। इसे ढीले और साफ कपड़े से ढक सकते हैं।
  • जब तक बहुत अधिक दर्द या संक्रमण का डर न हो, ब्लिस्टर को फोड़ना नहीं चाहिए। अगर जरूरी हो तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही उसे सुरक्षित रूप से फोड़ें।

ब्लड ब्लिस्टर से बचाव - Prevention Tips Of Blood Blister In Hindi 

  • आरामदायक और सही फिटिंग के जूते पहनें।
  • भारी काम करते समय हाथों पर दस्ताने पहनें।
  • तेज धूप या गर्म सतह से त्वचा की सुरक्षा करें।
  • स्पोर्ट्स करते समय उचित सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें।
  • किसी भी गतिविधि से पहले त्वचा पर वैसलीन या मॉइस्चराइजर लगाएं जिससे रगड़ कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: फफोले के पीछे होते हैं ये 12 कारण, जानें लक्षण और बचाव

ब्लड ब्लिस्टर एक सामान्य लेकिन असुविधाजनक समस्या है जो ज्यादातर घर्षण, चोट या दबाव के कारण होती है। यह देखने में थोड़ा डरावना लग सकता है, लेकिन आमतौर पर यह खतरनाक नहीं होता और घर पर ही ठीक किया जा सकता है। ब्लिस्टर को साफ, सुरक्षित और सूखा रखने से यह जल्दी ठीक हो जाता है। यदि आपको संक्रमण या बार-बार होने वाले ब्लिस्टर की समस्या है, तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

FAQ

  • शरीर पर फफोले क्यों बनते हैं?

    शरीर पर फफोले कई कारणों से बन सकते हैं। सामान्यतः, ये चोट, जलने या रगड़ के कारण बनते हैं। फफोले त्वचा की ऊपरी परतों में तरल पदार्थ से भरे बुलबुले होते हैं, जो शरीर को किसी बाहरी चोट से बचाने के लिए बनते हैं।  
  • स्किन एलर्जी की पहचान कैसे करें?

    त्वचा संबंधी एलर्जी आमतौर पर लाल, उभरी हुई, पपड़ीदार, खुजलीदार या सूजी हुई त्वचा के रूप में प्रकट होती है।
  • पसीने से दाने क्यों निकलते हैं?

    पसीने के दाने त्वचा के नम हिस्सों के आपस में रगड़ खाने से होते हैं। पसीने के दाने के मुख्य कारणों में नमी, गर्मी, अंगों तक हवा कम पहुंचना और त्वचा की रगड़ शामिल होती हैं।

 

 

 

Read Next

थायराइड की दवा के साथ किन सप्लीमेंट्स का सेवन नहीं करना चाहिए? डॉक्टर से जानें

Disclaimer