दिल्ली में फिर बढ़े स्वाइन फ्लू के मामले, लक्षण दिखने पर बिलकुल न करें नजरअंदाज

Swine Flu in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर से स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने लगे हैं। इस समस्या के लक्षण दिखने पर इसे बिलकुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली में फिर बढ़े स्वाइन फ्लू के मामले, लक्षण दिखने पर बिलकुल न करें नजरअंदाज

Swine Flu in Delhi: दिल्ली में हर साल मानसून आने के साथ ही वेक्टर बोर्न डिजीज जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है। इस बार डेंगू के मामले पिछले साल की तुलना में काफी कम हैं। लेकिन इस साल स्वाइन फ्लू दिल्ली में खतरे का सबब बन रहा है। दिल्ली एनसीआर में हैजा और वायरल इंफेक्शन से जुड़े अन्य मामले भी बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में भी मरीज स्वाइन फ्लू की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस वायरस के चलते किसी मरीज के मौत होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। 

मरीजों में देखे जा रहे सामान्य लक्षण 

अस्पताल में स्वाइन फ्लू की शिकायत लेकर पहुंच रहे मरीजों में सामान्य लक्षण देखे जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी से हुई बातचीत में डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडीसिन, अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एस चैटर्जी ने बताया कि मरीजों में खांसी, तेज बुखार, कमजोरी, थकान, शरीर में दर्द और सांस लेने से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के साथ-साथ अन्य वायरल इंफेक्शन के मामले भी देखे जा रहे हैं। ऐसे में सभी को एकसाथ और समय पर देख पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। 

स्वाइन फ्लू के लक्षण 

  • स्वाइन फ्लू होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आ सकते हैं। 
  • इससे संक्रमित होने के बाद मरीज को गले में खराश और सिरदर्द हो सकता है। 
  • ऐसे में कफ और ठंड लगने जैसी समस्या हो सकती है। 
  • स्वाइन फ्ल होने पर मरीज को तेज बुखार आने के साथ-साथ कुछ मामलों में सांस लेने में कठिनाई भी हो सकती है। 

स्वाइन फ्लू से बचने के तरीके 

  • स्वाइन फ्लू से बचने के आपको ज्यादा घर के बाहर निकलने से बचना है। 
  • इसके लिए आपको अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचना चाहिए। 
  • खांसते और छींकते समय मुंह को रुमाल से ढ़ककर रखें। 
  • इसके लिए किसी भी चीज को छूने के बाद साबुन से हाथ धोएं।

Read Next

काम के स्ट्रेस ने ली 26 वर्षीय कर्मचारी की जान, जानें ज्यादा वर्कलोड लेने से सेहत पर कैसे पड़ता है असर

Disclaimer