कोरोना वायरस के मामले अभी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अन्य बीमारियों जैसे चाइनीज निमोनिया, जीका वायरस और इंफेक्शन का भी जोखिम बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ने के साथ ही साथ चेस्ट इंफेक्शन और फ्लू के मामलों में भी तेजी आई है। कोरोना से ज्यादा इन दिनों स्वाइन फ्लू वायरस लोगों को बीमार कर रहे हैं। दिल्ली के कुछ अस्पतालों में कोरोना के साथ ही स्वाइन फ्लू के भी मामलों की पुष्टि की जा रही है। इसके साथ ही कुछ मरीजों में चेस्ट इंफेक्शन के भी मामले बढ़े हैं।
कोविड के टेस्ट कराने वालों में भी मिले स्वाइन फ्लू के मामले
दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं। आमतौर पर भी सर्दियों के समय में ऐसी बीमारियां बढ़ जाती हैं। चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना का टेस्ट कराने आ रहे लोगों में भी एच1एन1 यानि स्वाइन फ्लू के मामले देखे जा रहे हैं। कोविड के लक्षणों के साथ आ रहे इन मरीजों में इस बीमारी की पुष्टि की जा रही है। ऐसे लक्षण दिखने पर मरीजों को तत्काल रूप से उपचार लेने की जरूरत है। इसे नजरअंदाज करने से समस्या और भी बढ़ सकती है।
टॉप स्टोरीज़
तेजी से बढ़े स्वाइन फ्लू के मामले
चिकित्सकों के मुताबिक पिछले दिनों स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने के चलते कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। बीमार लोगों में बच्चे, बुजुर्ग समेत कई युवाओं को भी आईसीयू में एडमिट कराया गया है। इसके शुरुआती लक्षणों में लंग्स में पैचेज दिखने के साथ ही साथ कई बार निमोनिया के लक्षण भी दिखाई देते हैं। हालांकि, युवा इस समस्या से हफ्तेभर के अदर आसानी से रिकवर हो रहे हैं। बुजुर्गों में इसे लेकर थोड़ा अधिक समय लग रहा है।
इसे भी पढ़ें - आम सर्दी और खांसी की तरह ही होता है स्वाइन फ्लू, जानें क्या है इसके कारण, लक्षण और बचाव
स्वाइन फ्लू होने पर दिखते हैं ये लक्षण
- स्वाइन फ्लू होने पर आमतौर पर गले में खराश, बुखार या फिर ठंड लगने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
- स्वाइन फ्लू होने पर आपको सिर में दर्द, थकान, खांसी होने के अलावां शरीर में भी दर्द महसूस हो सकता है।
- कुछ लोगों में यह समस्या होने पर उल्टी, दस्त जैसा अनुभव भी हो सकता है।
- एच1एन1 वायरस होने पर नाक बहना, आंखों में दर्द या फिर आंखों से पानी भी आ सकता है।