स्वाइन फ्लू कई राज्यों के लिए बन रहा खतरे का सबब, जानें किस शहर में कितने मामले और मौतें की गईं दर्ज

Swine Flu Cases in India: भारत के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से बढे़ हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्वाइन फ्लू के चलते 4 लोगों की मौत भी हुई है।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्वाइन फ्लू कई राज्यों के लिए बन रहा खतरे का सबब, जानें किस शहर में कितने मामले और मौतें की गईं दर्ज


Swine Flu Cases in India: मानसून आने के साथ ही अक्सर वेक्टर बोर्न डिजीज जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, ऐसे समय में स्वाइन फ्लू के मामले भी बढ़ने लगते हैं। पिछले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के डेटा के मुताबिक राज्यों में स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने वालों की न केवल संख्या बढ़ रही है, बल्कि इससे होने वाली मौत के आंकड़ों में भी तेजी देखी जा रही है। पंजाब, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र समेत अबतक अन्य कई राज्यों में भी स्वाइन फ्लू का कहर देखा जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे हैं स्वाइन फ्लू के मामले 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामलों ने पिछले कुछ दिनों में तेजी दिखाई है। राज्य के भिलाई, मुहासमुंद, रायपुर और दुर्ग जिले मे आंखों से जुड़ी इस बीमारी के मामले मिले हैं। दुर्ग में अब तक स्वाइन फ्लू के 23 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 की मोत हो गई है। वहीं, 13 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। आमतौर पर स्वाइन फ्लू के मामले अगस्त-सितंबर में ज्यादा बढ़ते हैं। 

अन्य राज्यों में भी बढ़े मामले 

स्वाइन फ्लू के मामले पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में भी बढ़े हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अब तक  कुल 178 लोगों की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो चुकी है। इसके साथ ही साथ तेलांगना में भी स्वाइन फ्लू के 4 मामले की पुष्टि की गई है। जिसमें 23, 68, 69 और 51 वर्ष के लोग शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले साल भी स्वाइन फ्लू के मामले अलग-अलग राज्यों से सामने आए थे। 

इसे भी पढ़ें - स्वाइन फ्लू से 10 गुना ज्यादा जानलेवा है कोरोना वायरस, WHO ने बताया कई देशों में 3-4 दिन में डबल हो रहे मरीज

स्वाइन फ्लू से बचने के लिए क्या करें? 

  • स्वाइन फ्लू से बचने के लिए आपको खांसते और छींकते समय मुंह पर हाथ रखना है। 
  • इससे बचने के लिए शरीर में पानी की कमी न होने दें। 
  • स्वाइन फ्लू से बचने के लिए आपको बीमार लोगों से दूरी बनाकर रखनी है।  
  • इसके लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें।
 

Read Next

मोबाइल फोन के इस्तेमाल से नहीं बढ़ता ब्रेन कैंसर का खतरा, WHO की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Disclaimer