Brain Cancer Symptoms in Hindi: मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक होता है, यह तो हम सभी जानते हैं। लेकिन अधिकांश लोगों में देर तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की आदत होती है। कई बार इसे लेकर लोगों में मिथ होता है कि मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से ब्रेन कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है। इसपर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक रिपोर्ट जारी करके इस बात का खुलासा किया कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से ब्रेन कैंसर का जोखिम नहीं बढ़ता है। चलिए विस्तार से जानते हैं डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के बारे में।
स्टडी के आधार पर बनाई गई रिपोर्ट
डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई यह रिपोर्ट स्टडी के आधार पर निकाली गई है। दरअसल, साल 1994 से लेकर 2022 तक मोबाइल फोन और ब्रेन कैंसर के बीच के संबंध की जांच की गई। इसपर 63 बार अलग-अलग स्टडी की गई है। इस संबंध को बेहद करीब से देखा गया, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने और ब्रेन कैंसर के बीच आपस में किसी प्रकार का संबंध नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं, कि मेबाइल फोन का इस्तेमाल हद से ज्यादा किया जाए।
ब्रेन कैंसर के लक्षण (Brain Cancer Symptoms)
- ब्रेन कैंसर होने पर बहुत से लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
- ऐसे में आपको सिरदर्द के साथ-साथ कई बार बेहोश होने जैसी समस्या भी हो सकती है।
- ऐसे में आपको देखने में कठिनाई होने के अलावा कुछ मामलों में मरीज पैरालाइज भी हो सकता है।
- इस स्थिति में आपको उल्टी आने के साथ-साथ जी मचलाने जैसी समस्या हो सकती है।
- यह कैंसर होने पर थकान महसूस होने के अलावा कई बार व्यवहार में बदलाव भी देखा जा सकता है।
किन लोगों को रहता है ब्रेन कैंसर का अधिक जोखिम? (Who is at High Risk of Brain Cancer)
- ब्रेन कैंसर होने के पीछे कई जोखिम कारक हो सकते हैं।
- इम्यून सिस्टम कमजोर होने और रेडिएशन के ज्यादा संपर्क में रहने वाले लोगों को ब्रेन कैंसर हो सकता है।
- वायरस या टॉक्सिन्स के संपर्क में ज्यादा समय तक रहने से भी ब्रेन कैंसर का खतरा बढ़ता है।
- कुछ मामलों में जैनेटिक कारणों से भी यह समस्या हो सकती है।