Doctor Verified

क्या मोबाइल फोन और Wi-Fi के इस्तेमाल से कैंसर की संभावना बढ जाती है? डॉ. अरुण से जानें जवाब

Can Using Mobile Phones and Wi-Fi Cause Cancer: मोबाइल और Wi-Fi के बढ़ते इस्तेमाल के बीच यह कैंसर का कारण बन सकता है, यह सवाल उठना लाजिमी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या मोबाइल फोन और Wi-Fi के इस्तेमाल से कैंसर की संभावना बढ जाती है? डॉ. अरुण से जानें जवाब

Can Using Mobile Phones and Wi-Fi Cause Cancer: मोबाइल आज हम सबकी पहली जरूरत बन चुका है। सुबह आंख खुलने से लेकर रात को सोने से पहले तक हमारा दिमाग मोबाइल में ही लग रहता है। मोबाइल के साथ-साथ Wi-Fi भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके हैं। लेकिन जिस तरह से भारत में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या मोबाइल और Wi-Fi के इस्तेमाल से कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है? यह सवाल इसलिए भी यह है क्योंकि मोबाइल और Wi-Fi डिवाइस रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) विकिरण उत्सर्जित करते हैं। कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) विकिरण के ज्यादा संपर्क में रहने से इंसान के शरीर में कैंसर सेल्स बनते हैं।

मोबाइल और Wi-Fi का इस्तेमाल करने से कैंसर हो सकता है या नहीं, इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं। इस बारे में अधिक जानने के लिए हमने हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल के डायरेक्टर और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. अरुण कुमार गोयल (Dr. Arun Kumar Goel, Chairman, Surgical Oncology, Andromeda Cancer Hospital, Sonipat) से बात की।

इसे भी पढ़ेंः देश में खुलेंगे 200 डे-केयर कैंसर सेंटर, जानें इसमें कौन-सी सुविधाएं मिलेंगी और मरीज को क्या फायदा होगा

Can-Using-Mobile-Phones-and-Wi-Fi-Cause-Cancer-inside

क्या कहती है रिसर्च- Research on Mobile Phones and Wi-Fi Cause Cancer

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) ने 2011 में मोबाइल फोन से उत्पन्न होने वाले रेडिएशन को संभावित रूप से कैंसरजन्य (Possibly Carcinogenic) श्रेणी में रखा था। WHO की रिपोर्ट बताती है कि ज्यादा मोबाइल और वाई-फाई का इस्तेमाल करने से कैंसर होने की संभावना को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है। लेकिन इसका अर्थ यह भी नहीं है कि ज्यादा मोबाइल और वाई-फाई की वजह से ही कैंसर होता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या कॉपर-टी से कैंसर का खतरा बढ़ता है? डॉ. सारिका गुप्ता से जानें

क्या मोबाइल और Wi-Fi कैंसर का कारण बन सकते हैं?- Can Using Mobile Phones and Wi-Fi Cause Cancer

डॉ. अरुण कुमार गोयल के अनुसार, मोबाइल फोन और Wi-Fi डिवाइस रेडियो तरंगों (Radio Waves) के माध्यम से डेटा का संचार करते हैं। ये तरंगें गैर-आयनीकृत (Non-Ionizing) विकिरण का उत्पादन करती हैं। मोबाइल और वाई-फाई से निकलने वाली ये तरंगे किसी भी इंसान के डीएनए को सीधे तौर पर नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। इसलिए यह कहना गलत होगा कि मोबाइल फोन और वाई-फाई कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण बनते हैं। हालांकि लंबे समय तक मोबाइल चलाने से ब्रेन ट्यूमर (ग्लायोमा और अकूस्टिक न्यूरोमा) का खतरा जरूर हो बढ़ता है। इसलिए यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि मोबाइल और Wi-Fi कैंसर का कारण बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर

Can-Using-Mobile-Phones-and-Wi-Fi-Cause-Cancer-inside2

क्या मोबाइल फोन और Wi-Fi का सुरक्षित इस्तेमाल कर सकते हैं?

डॉ. अरुण कुमार का कहना है कि दिन में 8 से 10 घंटे तक मोबाइल फोन और वाई-फाई का इस्तेमाल करने से सेहत को कई प्रकार के नुकसान पहुंचते हैं। इसलिए इसका सुरक्षित इस्तेमाल करना जरूरी है। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में...

- जरूरी कॉलिंग और मैसेज करने से बचें।

- फोन को सीधे कान पर लगाने की बजाय हैंड्स-फ्री डिवाइस का प्रयोग करें। 

- रात को सोते समय Wi-Fi राउटर को बंद कर दें।

- कॉल न करते समय फोन को जेब में रखने की बजाय टेबल पर रखें।  

- टाइम पास के लिए मोबाइल स्क्रीन पर रील स्क्रॉल करने की बजाय किताब पढ़ें।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

निष्कर्ष

अब तक हुई रिसर्च और डॉक्टर के अनुसार यह सीधे तौर पर स्पष्ट नहीं हुआ है कि मोबाइल फोन या Wi-Fi का इस्तेमाल करने से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है। इसलिए कैंसर से जुड़े किसी भी भ्रामक जानकारी को सही मानने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Read Next

क्या कैंसर के इलाज के दौरान वजन घटना या बढ़ना नॉर्मल है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer