मुंबई में भारी बारिश के बाद बढ़े पेट के इंफेक्शन के मामले, BMC ने जारी किया डेटा

भारी बारिश के कारण मुंबई में गैस्ट्रोएंटेराइटिस यानि पेट के इंफेक्शन के मामले सामने आए हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंबई में भारी बारिश के बाद बढ़े पेट के इंफेक्शन के मामले, BMC ने जारी किया डेटा

भारी बारिश के कारण मुंबई में गैस्ट्रोएंटेराइटिस यानि पेट के इंफेक्शन के मामले सामने आए हैं, जिसके चलते बीएमसी ने मंगलवार को एक एडवाइजरी भी जारी की है। दरअसल, बारिश के कारण गंदे पानी का जमाव होने से यह समस्या बढ़ रही है। पिछले साल सामने आए मामलों की तुलना में इस बार के मामलों में लगातार बढ़त देखी जा रही है। अभी तक की बात करें तो पेट के इंफेक्शन से ग्रस्त लोगों के मामले 2600 तक पहुंच चुके हैं। खराब पानी के जमाव के कारण संख्या लगातार बढ़ रही है। 

इसे भी पढ़ें - बारिश के बाद कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मामले, ऐसे रखें अपना ध्यान

इस साल जुलाई में आए 679 मामले 

गैस्ट्रोएंटेराइटिस के मामलों की बात करें तो इस साल 16 जुलाई तक इन मामलों ने पिछली बार के कुल मामलों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। बीएमसी द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक इस साल अभी तक इस इंफेक्शन के 932 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि पिछले साल यानि साल 2022 में इनकी संख्या 679 थी। बीएमसी के अनुसार वास्तव में इन मामलों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि कई बार निजी चिकित्सक इन बातों की जानकारी साझा भी नहीं करते हैं, जिससे डेटा सटीक डेटा का पता नहीं लग पाता है। 

stomach infection 

कैसे बरतें सावधानियां 

बारिश के गंदे पानी के कारण हो रहे पेट के इंफेक्शन को सावधानी बरत कर भी रोका जा सकता है। इसके लिए साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में आप खाना खाने या फिर किसी भी चीज को छूने या उठाने के बाद अच्छे से साबुन से हाथों को धोएं। ऐसे में किसी के साथ बर्तन, तौलिया या फिर खाने-पीने की चीजें साझा करने से भी बचें। ऐसे में उन लोगों के संपर्क में आने से बचें, जो पहले से ही इंफेक्शन से पीड़ित हैं। बच्चों को भी इस इंफेक्शन के होने का खतरा रहता है, इसलिए उन्हें हाथ धोने और हाथों को सैनिटाइज करने की आदत सिखाएं। 

इसे भी पढ़ें - बारिश में भीगने के बाद आंखों में हो रही है खुजली और जलन की समस्या, तो राहत के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

सरकार पर भी साधा जा रहा निशाना  

इस इंफेक्शन के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। ऐसे में फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने बताया कि गंदे पानी के कारण उन्हें पेट का इंफेक्शन हुआ है। यही नहीं उन्होंने इंफ्रास्ट्रचर, ट्रैफिक और पीने का साफ पानी की किल्लत को लेकर भी ट्वीट के जरिए सरकार पर तंज कसा है।

Read Next

केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का 79 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहा था कैंसर का इलाज

Disclaimer