ये हैं मूंछ (mustache) ट्र‍िम करने के 6 जरूरी स्टेप्स, कटने या छ‍िलने का नहीं रहेगा डर

मूंछ ट्र‍िम करने के ल‍िए आप इन 6 स्‍टेप्‍स को फॉलो करें तो कटने या छ‍िलने का डर नहीं रहेगा 
  • SHARE
  • FOLLOW
ये हैं मूंछ (mustache) ट्र‍िम करने के 6 जरूरी स्टेप्स, कटने या छ‍िलने का नहीं रहेगा डर


पुरुषों के ल‍िए मूंछें शान की न‍िशानी है, सेहत के नज‍ र‍िए से देखें तो आपको मूंछों का रख रखाव अच्‍छी तरह से करना चाह‍िए नहीं तो गलत तरीके से मूंछ ट्र‍िम करने के कारण मूंछ की त्‍वचा पर कटने या छ‍िलने का डर रहता है। अगर आपको अच्‍छी शेप की मूंछे चाह‍िए तो आपको हफ्ते में एक बार ट्र‍िम‍िंग जरूर करनी चाह‍ए। ट्र‍िम‍िंग करने के ल‍िए अच्‍छी क्‍वॉल‍िटी के रेज़र का इस्‍तेमाल करें, सस्‍ते रेज़र से त्‍वचा के कटने या छ‍िलने का डर रहता है। इस लेख में हम मूंछ ट्र‍िम करने के लिए 5 जरूरी स्‍टेप्‍स के बारे में चर्चा करेंगे। 

clean mustache

image source:google

1. मूंछ को ट्र‍िम करने से पहले साफ करें (Clean your mustache)

सबसे पहला स्‍टेप है आप अपनी मूंछ को शैम्‍पू और कंडीशनर की मदद से साफ करें। इसके बाद पूरे चेहरे को आप सुखा लें, जब चेहरा ब‍िल्‍कुल ड्राय हो जाए तब मूंछें ट्र‍िम करना शुरू करें। हमेशा साफ चेहरे पर ही ट्र‍िम‍िंग करनी चाह‍िए नहीं तो इंफेक्‍शन का डर रहता है। चेहरा साफ कर लेने से मूंछ भी मुलायम रहती है और आसानी से ट्र‍िम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- दाढ़ी में डैंड्रफ, खुजली, रूखापान दूर करने और तेजी से दाढ़ी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

2. मूंछ की स्‍क्रबिंग करें (Scrub your mustache)

मूंछ को साफ करने के बाद स्‍क्रबिंग भी एक जरूरी स्‍टेप है, आप स्‍क्रब करने के ल‍िए चीनी और शहद का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, इससे डेड स्‍क‍िन सैल्‍स साफ हो जाएंगे और ट्र‍िम करने में आसानी होगी।

3. ट्र‍िम करने से पहले चेहरे को भावव‍िहीन रखें 

अगर आप खुद से मूंछ के बाल ट्र‍िम करने जा रहे हैं तो आप ध्‍यान रखें क‍ि फेल को ब‍िल्‍कुल प्‍लेन रखना है उस पर हंसने या अन्‍य क‍िसी तरह के भाव नहीं होने चाह‍िए तभी चेहरा एक सामान रहेगा। कैंची को होंठ के सामान रखें, ल‍िप लाइन के जरिए मूंछ के बाल ट्र‍िम करें। ट्र‍िम करने से पहले भी आप छोटी कंघी की मदद से मूंछ के बाल पर कंघी कर लें।

4. बाहर से अंदर की तरफ ट्र‍िम करें 

आप एक बार में मूंछ के थोड़े बाल ही ट्र‍िम करें क्‍योंक‍ि कई बार ट्र‍िमर का यूज करते समय ज्‍यादा बाल ट्र‍िम हो जाते हैं। आपको बाहर से अंदर की तरफ मूंछ के बालों को ट्र‍िम करना है। जब आप मूंछ के बीच वाले ह‍िस्‍से में पहुंच जाएं तो दूसरी साइड के एंड प्‍वॉइंट से मूंछ ट्र‍िम करना शुरू करें।

5. कंघी की मदद से एक्‍सट्रा बालों को हटाएं 

use of comb

image source:google

ऐसे बालों को भी ट्र‍िम करें जो छूट गए हों। इसके ल‍िए आप कंघी करके देखें क‍ि कोई बाल छूट न गया हो। मूंछ के बाल पर कंघी करने से आपको पता चलेगा क‍ि क‍ितने एक्‍सट्रा बाल आपको और ट्र‍िम करने हैं। हालांक‍ि ज‍िस समय आप मूंछ ट्र‍िम कर रहे हों, उस वक्‍त एक बार में ज्‍यादा बाल न ट्र‍िम करें, ज‍ितने ज्‍यादा बाल होंगे मूंछ उतनी ही भरी हुई नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें- Men's Grooming: ट्रेंड में हैं मूंछों के ये स्टाइल, चेहरे को देंगे स्टाइलिश और बेहतर लुक

6. एक बार में एक ही साइड के बाल ट्र‍िम करें  

  • आप अपने अंगूठे और इंडेक्‍स फ‍िंगर की मदद से मूंछ के स‍िरे को ट्व‍िस्‍ट करें। 
  • मूंछ के बाल को एकसाथ ट्व‍िस्‍ट करने से उसे ट्र‍िम करना आसान हो जाता है।
  • आप एक बार में एक तरफ ही ट्र‍िम करें ज‍िससे मूंछ दोनों तरफ से बराबर लगे। 
  • आप मूंछ को दोनों साइड से ख‍िंचकर चेक करें ताक‍ि पक्‍का हो जाए क‍ि दोनों तरफ बराबर है।  
  • अंत में मूंछ को मॉइश्चराइजर करना न भूलें, आप कोई भी माइल्‍ड मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

मूंछ ट्र‍िम करने के ल‍िए क‍िन चीजों की जरूरत होती है अगर आप घर पर खुद से मूंछ ट्र‍िम करना चाहते हैं तो आपके पास एक कैंची, रेज़र, पतले दांत वाली कंघी जरूर होनी चाह‍िए। अन्‍य चीजों में आप वैक्‍स, ट्र‍िमर, जेल का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।

main image source:shopify

Read Next

30 की उम्र के बाद पुरुषों में बढ़ जाता है इन 5 समस्याओं का खतरा, जानें कैसे रखें अपना खयाल

Disclaimer