Spices For Naturally Glowing Skin: आज के समय में अधिकतर लोग स्किन को चमकदार बनाने के लिए कई तरह की क्रीम्स, सीरम और फेस पैक आदि का इस्तेमाल करते हैं। ये चीजें महंगी होने के साथ इनका ज्यादा इस्तेमाल त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकता है। कई बार इन चीजों के इस्तेमाल के बाद भी त्वचा पर निखार भी नहीं आता है। ऐसे में त्वचा पर निखार लाने के लिए किचन में मौजूद मसाले मदद कर सकते हैं। ये मसाले त्वचा में निखार लाने के साथ दाग-धब्बे दूर करेंगे और पिंपल्स की समस्या को भी कम करेंगे। इन मसालों को चेहरे पर लगाने से स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा। इन मसालों को स्किन रूटिन में आसानी से शामिल किया जा सकता है। आइए जानते हैम स्किन पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए किन मसालों का प्रयोग करें।
हल्दी
हल्दी शरीर के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं और त्वचा में निखार भी लाती है। हल्दी के इस्तेमाल से पिंपल्स दूर होने के साथ चेहरे के दाग-धब्बे भी आसानी से दूर होते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच दही,1/2 शहद और 1/4 चम्मच हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट से चेहरे की मसाज करें और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें। ऐसा करने से त्वचा में निखार आता है।
जायफल
जायफल की मदद से भी स्किन पर निखार लाया जा सकता है। जायफल एक हर्ब है, जो त्वचो को अंदरूनी तौर पर निखारता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1/2 चम्मच जायफल पाउडर को 2 चम्मच कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। जायफल स्किन को नेचुरल निखार देने के साथ फ्री रेडिकल्स से भी बचाता है।
अदरक
अदरक शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं। चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने के लिए 1/2 चम्मच अदरक के रस को 1/2 चम्मच नींबू का रस और गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
इसे भी पढ़ें- बालों पर इन 4 तरीकों से लगाएं अंगूर का रस, सिल्की-सॉफ्ट और मजबूत बनेंगे बाल
दालचीनी
दालचीनी सेहत के साथ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से पिंपल्स, दाग-धब्बे दूर होने के साथ स्किन भी ग्लोइंग बनती है। दालचीनी का इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच दालचीनी पाउडर में 1 चम्मच शहद को मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। दालचीनी के इस्तेमाल से स्किन को इंफेक्शन को भी दूर करता है।
त्वचा में निखार लाने के लिए इन मसालों का उपयोग किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।