Hair Packs For Monsoon: मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में स्किन के साथ बालों को भी खास देखभाल की जरुरत होती है। कई बार बालों की देखभाल नहीं करने की वजह से हेयर फॉल, डैंड्रफ, दोमुंहे, रफ और उनकी शाइन भी चली जाती हैं। बहुत से लोग बालों की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह की प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसें में बालों की देखभाल करने के लिए मॉनसून स्पेशल हेयर पैक लगाएं जा सकते हैं। यह हेयर पैक नेचुरल होने के साथ बालों को पोषण देंगे और उनमें शाइन भी लाएंगे। इन हेयर पैक को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। यह पैक एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होंगे। जिस कारण हेयर फॉल और डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा। आइए जानते हैं मॉनसून में बालों पर कौन सा हेयर पैक लगाएं।
1. नीम और बेसन का हेयर पैक
सामग्री
2 चम्मच- नीम पाउडर
2 चम्मच- बेसन
3 चम्मच- पानी
नीम और बेसन का हेयर पैक बनाने का तरीका
नीम और बेसन का हेयर पैक बनाने के लिए सभी चीजों को कटोरी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद बालों को पानी से धोएं। यह हेयर पैक लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होगी और बालों में शाइन आएगी।
2. दही, नींबू और सरसों तेल का हेयर पैक
सामग्री
1 चम्मच- दही
1 चम्मच- नींबू का रस
2 चम्मच- सरसों का तेल
दही, नींबू और सरसों तेल का हेयर पैक बनाने के तरीका
दही, नींबू और सरसों तेल का हेयर पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर 15 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद बालों को पानी से धोलें। यह पैक ऑयली स्कैल्प की समस्या को दूर करने के साथ मॉनसून में होने वाली डैंड्रफ को भी दूर करेगा।
इसे भी पढ़ें- बालों का टेक्सचर बेहतर करने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, मिलेंगे और भी फायदे
3. आंवला और नारियल तेल का हेयर पैक
सामग्री
5 चम्मच- नारियल का तेल
2- आंवला
आंवला और नारियल तेल का हेयर पैक बनाने का तरीका
आंवला और नारियल तेल का हेयर पैक बनाने के लिए नारियल तेल को गैस पर रखें। इसमें आंवला को काटकर कुछ देर इस तेल को उबलने दें। अब इस तेल को छानकर गुनगुना होने पर स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। यह पैक बालों की ग्रोथ को बढ़ाएगा, हेयर फॉल कम करेगा और बालों को चमकदार बनाएगा।
मॉनसून में बालों की देखभाल करने के लिए इन हेयर पैक को लगाया जा सकता है। हालांकि, बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik