Home Remedies To Improve Your Hair Texture In Hindi: बालों के टेक्सचर से यह पता चल सकता है कि आपके बाल हेल्दी और मजबूत हैं या नहीं। धूल-मिट्टी, प्रदूषण आदि की वजहों से बालों में मौजूद पोषण प्रभावित होता है, जिससे हेयर प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं। इसी दौरान बालों का टेक्सचर भी बदल जाता है। बालों के टेक्सचर से यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपको हेयर फॉल है या नहीं। अगर आप अपने बालों के टेक्सचर को बेहतर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कई तरह के घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। घरेलू उपाय के तौर पर तेल का इस्तेमाल सबसे लाभकारी और फायदेमंद होता है। इससे बालों के प्राकृतिक टेक्सचर में सुधार आएगा और बाल मजबूत भी बनेंगे।
प्याज का रस
हेयर फॉल प्रॉब्लम हो या बाल बेहद पतले हों। ऐसी स्थिति में घरेलू उपचार के तौर पर कई लोग प्याज का रस सिर पर लगाते हैं। इस उपाय का उपाय सालों से हो रहा है। प्याज के रस में सल्फर होता है, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसे अलावा, सल्फर की मदद से बालों को मजबूती मिलती है, बालों की इलास्टिसिटी बढ़ती है और रूखे तथा बेजान बाल रिपेयर होते हैं। यही नहीं, प्याज के रस से स्कैल्प के पोर्स को पोषण मिलता है, जिससे बालों की हेयर ग्रोथ बेहतर होती है और बालों के टेक्सचर में भी सुधार आता है। प्याज का रस बालों में लगाने के लिए आपको एक से दो चम्मच प्याज का रस चाहिए। इसे सीधे अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें और कुछ देर के बाद लिए मसाज करें। इस प्रक्रिया को रात को सोने से पहले दोहराएं और प्याज के रस को रात भर बालों में लगा रहने दें। सुबह उठरक हेयर वॉश कर लें। ऐसा सप्ताह में से दो से तीन बार जरूर करें। हेयर टेक्सचर में जल्दी ही बदलाव दिखने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में बालों की देखभाल कैसे करें? जानें आयुर्वेद के अनुसार हेयर केयर का सही तरीका
नारियल तेल
नारियल तेल के इस्तेमाल से बाल मॉइस्चराइज होते हैं और बालों की प्राकृतिक रूप से कंडीशनिंग भी होती है। इसके अलावा, नारियल तेल के उपयोग से स्प्लिट एंड खत्म होते हैं, बालों का टूटना रुकता। इस तरह बालों का टेक्सचर भी बेहतर हो जाता है। हालांकि, बालों के टेक्सचर को बेहतर करना चाहते हैं, तो इसके लिए नारियल तेल को अलग तरह से उपयोग कर सकते हैं। नारियल तेल को हल्का-सा गुनगुना कर लें। अब इस तेल से बालों की मसाज करें। करीब 10 से 15 मिनट तक मसाज करने के बाद बालों को एक से डेढ़ घंटे के लिए यूं ही छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें। ऐसा सप्ताह में कम से कम दो बार जरूर करें। धीरे-धीरे आपके बालों के टेक्सचर में बदलाव आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: घुंघराले बालों की इन 5 तरीकों से करें देखभाल, बाल रहेंगे स्मूद-मॉइस्चराइज्ड
आंवला का तेल
आंवले के तेल से भी बालों के टेक्सचर को बेहतर किया जा सकता है। असल में आंवले के तेल में विटामिन-सी होता है। यह एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट है, जो कि बालों को मजबूती देता है और बालों को सफेद होने से रोकता है। इस तरह, देखा जाए, तो अगर आपके बाल कम उम्र में सफेद हो रहे हैं या फिर ड्राईनेस की वजह से बालों का टेक्सचर बदल रहा है, तो आप आंवले के तेल अप्लाई कर सकते हैं। रात को सोने से पहले दो चम्मच आंवले के तेल से बालों की मसाज करें। ध्यान रहे, तेल स्कैल्प में अच्छी तरह लगना चाहिए। अगली सुबह शैंपू से हेयर वॉश कर लें। आप चाहें, तो हेयर वॉश करने से एक घंटे पहले आंवले के तेल से मसजा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार दोहराएं। बालों के टेक्सचर में बदलाव दिखने लगेगा। साथ ही, बालों के सफेद होने की प्रक्रिया भी धीमी पड़ जाएगी।
एसेंशियल ऑयल
सामान्य तेलों की ही तरह बालों के टेक्सचर में सुधार के लिए आप एसेंशियल ऑयल जैसे रोजमेरी या लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हम लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की बात करें, तो इसे लगाने से बालों का वॉल्यूम बढ़ता है, हेयर फॉल कम होता है, स्प्लिट एंड घटते हैं और हेयर ग्रोथ भी बेहतर होती है। इसके अलावा, लैवेंडर ऑयल से बालों का टेक्सचर भी बेहतर होता है। लैवेंडर ऑयल को बालों में अप्लाई करने से पहले इसे नारियल तेल में थोड़ी-सी मात्रा में मिक्स कर लें। इसके बाद, इसे बालों में लगाएं। कुछ देर के लिए तेल लगे रहने दें। अब, माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
image credit: freepik