कोरोनाकाल में मसीहा बने बॉलीवुड स्टार सोनू सूद हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर पर दी है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोनाकाल में मसीहा बने बॉलीवुड स्टार सोनू सूद हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोनाकल में लोगों के रियल हीरो बने सोनू सूद के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। खबर सामने आई है कि सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह खबर उन्होंने खुद  अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के साथ शेयर किया है। इस खबर के सामने आते ही सोनू सूद के लाखों चाहने वाले काफी निराश हो चुके हैं। सोनू सूद ने कोरोना की (Sonu Sood Covid-19 Positive) वजह से हुए लॉकडाउन में जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद की, जिसके बाद से उनके फैंस की तादात काफी बढ़ी है। लोगों के बीच रहकर सोनू सूद ने जरूरतमंदों की काफी ज्यादा मदद की है। ऐसे में यह खबर उनके फैंस के लिए काफी निराश करने वाली है। 

घर में हैं क्वारंटीन सोनू सूद

सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया कि आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद मैंने सावधानी से खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। मेरा इलाज चल रहा है और मैं खुद का ख्याल रख रहा हूं। लेकिन आपलोग चिंता मत कीजिए मुझे आपलोगों की मदद के लिए और अधिक समय मिल गया है। याद रखिए कि मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं। 

इसे भी पढ़ें - इस बार मुंह की बूंदों नहीं हवा के जरिये फैल रहा है कोरोना वायरस, मेडिकल जर्नल 'द लांसेट' ने बताए 10 कारण

हाल ही में बिना मास्क साइकिल चलाते ट्रोल हुए थे सोनू सूद

बता दें कि हाल ही में सोनू सूद बिना मास्क के साइकिल चलाते हुए स्पॉट किए गए थे। जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया। ट्रोल करने वाले लोगों का कहना था कि स्टार्स होने के नाते उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि बिना मास्क पहने घर से न निकलें। क्योंकि बहुत से लोग स्टार्स को फॉलो करते हैं और उनकी तरह स्टाइल अपनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में स्टार्स को अपने फैंस को अच्छी सीख देनी चाहिए। 

बॉलीबुड के कई स्टार्स हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि बॉलीवुड में कई स्टार्ट कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अक्षय कुमार से लेकर गोविंदा कोरोना पॉजिटिव पाए गएं हैं। आइए जानते हैं 10 ऐसे स्टार्ट के नाम जो हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव-

  • आलिया भट्ट
  • कटरीना कैफ
  • गोविंदा और उनकी पत्नी
  • भूमि पेडेनकर
  • बप्पी लहरी
  • सचिन तेंदुलकर
  • रंगनाथन माधवन
  • मिलिंद सोमन
  • संजय दत्त
  • कनिका कपूर

इससे कहीं ज्यादा बॉलीवुड स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सिर्फ फिल्म इंडस्ट्रीज के ही नहीं, बल्कि टेलीविजन दुनिया के भी कई स्टार्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 2 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना की दूसरी लहर अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है, जो लोगों के लिए काफी चिंताजनक है। यह लहर हर एक वर्ग को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। इसलिए सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।

Read More Articles on Health News in Hindi

Read Next

भारत में 24 घंटे में सामने आए लगभग 2 लाख संक्रमण के मामले, रेमडेसिविर दवा की कमी से परेशान हैं परिजन

Disclaimer