Doctor Verified

त्वचा पर छाले या फोड़े (स्किन अल्सर) क्यों होते हैं? जानें इसके कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार

त्वचा पर खुला हुआ घाव फोड़े या छाले में बदल सकता है। जानें किन कारणों से होता है त्वचा पर छाला या फोड़ा और इसके लक्षण और इलाज क्या हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा पर छाले या फोड़े (स्किन अल्सर) क्यों होते हैं? जानें इसके कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार


स्किन अल्सर्स एक तरह के त्वचा पर फोड़े जैसे होते हैं, जो किसी चोट या रगड़ के कारण हो जाते हैं। ये तब होते हैं, जब जब आपकी स्किन पर कोई खुला हुआ घाव हो जाए। अगर आप इस प्रकार की समस्या को बिना ठीक किए ही ऐसे ही छोड़ देते हैं तो यह आगे जा कर इंफेक्शन के कारण काफी गम्भीर स्थिति में बदल सकती है। क्योंकि यह आपकी स्किन पर खुले होते हैं तो इनके कारण बैक्टीरिया आपके शरीर में पहुंच कर संक्रमण भी फैला सकते हैं। इनका उपचार आप घर पर ही कर सकते हैं। कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ विनय भट्ट के मुताबिक स्किन अल्सर या त्वचा के फोड़े आपकी स्किन पर छाले जैसे होते हैं, जिसमें त्वचा थोड़ी सूजी हुई नजर आती है। आपको इस प्रकार के फोड़े किसी चोट के कारण हो सकते हैं या खराब ब्लड सर्कुलेशन के कारण और उस भाग पर लगातार पड़ रहे प्रेशर के कारण भी हो सकते हैं। यह आमतौर पर पैरों में ज्यादा देखने को मिलते हैं।

skin ulcer

बेड सोर (Bed Sore) भी होते हैं स्किन अल्सर

बेड सोर उन्हें कहा जाता है जो स्किन पर लगी हुई चोट या टिश्यू पर आई चोट के कारण उत्पन्न होते है। इसका कारण स्किन पर लगने वाला अत्यधिक प्रेशर होता है। यह वैसे तो किसी को भी हो सकता है। लेकिन आम तौर पर उन्हें देखने को मिलता है जो अधिक समय तक बैठे या लेटे रहते हैं।

स्किन पर छाले या फोड़े के लक्षण (Symptoms Of Skin Ulcers)

  • स्किन पर लाल रंग का रैश हो जाना
  • स्किन का अधिक लाल होना।
  • स्किन का ब्राउन या बाकी रंग से अलग रंग हो जाना।
  • स्किन ड्राई होना और उस पर चितके दिखना।
  • फोड़ा के आस पास की स्किन पर सूजन आना।
  • फोड़ा के आस पास की स्किन पर दर्द महसूस होना।
  • फोड़ा के आस पास के बाल हटते जाना।

इसे भी पढ़ें- क्या है डायबिटीक फुट अल्सर? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के टिप्स

त्वचा पर फोड़े होने का कारण

  • आपके रक्त प्रवाह का खराब ढंग से काम करना और इसके पीछे का कारण आर्टरीज का कठोर होना।
  • ब्लड क्लटिंग से जुड़ी समस्याओं का आम तौर पर दिखना।
  • डायबिटीज होना।
  • ब्लड प्रेशर का हमेशा हाई रहना।
  • कुछ इन्फ्लेमेटरी बीमारियां होना।
  • किडनी का फेल होना।
  • अधिक मात्रा में धूम्रपान करना।
  • ट्यूमर के कारण।

क्या है स्किन अल्सर का इलाज? (Treatment For Ulcers)

  • एंटी बायोटिक्स का सेवन करना।
  • तेल, क्रीम और स्प्रे आदि का प्रयोग करना या फिर घाव भरने वाली थेरेपी का प्रयोग करना।
  • एंटी क्लोटिंग दवाइयों का सेवन करना।

इसे भी पढ़ें- पेट की परेशानियों को दूर करने के लिए एलोवेरा का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

स्किन अल्सर का घरेलू उपचार (Home Remedies for Ulcers)

  • आप को हमेशा अपने पैरों के आस पास के भाग को साफ सुथरा और सूखा हुआ ही रखना चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा बताए गए ढंग से नियमित रूप से घाव की पट्टी को बदलते रहें।
  • अगर आपके डॉक्टर ने कोई भी दवाई खाने को बोला है तो उन्हें समय से लेते रहें।
  • ढेर सारे तरल पदार्थों का सेवन करें और अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें।
  • एक हेल्दी और संतुलित आहार का सेवन करें और यह जरूर सुनिश्चित करें कि आपके खाने में अधिकतर रंग बिरंगी फल और सब्जियां ही दिख रही हों।
  • आरामदायक चप्पल या सैंडल का ही प्रयोग करें।
  • इस स्थिति में आराम मिलने वाली एक्सरसाइज भी नियमित रूप से करते रहें।
  • धूम्रपान को बिल्कुल बंद कर दें।
  • अपने ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखें।
  • अपना कोलेस्ट्रॉल लेवल भी संतुलित रखें और इसके लिए कुछ डाइट में बदलाव करें तो कुछ दवाइयां का सेवन भी करें।
  • अगर अधिक नमक का सेवन करते हैं तो उसको भी सीमित कर दें।
  • अगर आपको कुछ स्वास्थ्य स्थितियां हैं जैसे मोटापा, डायबिटीज तो आपको इन्हें कंट्रोल करना चाहिए और इन सब के लिए अपनी डाइट और एक्सरसाइज का खास ध्यान रखें।
  • सामान्य वजन बना कर रखने की ही कोशिश करें।
  • अगर ब्लड क्लॉट की समस्या है तो आपको डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए की कहीं आपको एस्पिरिन थेरेपी का तो प्रयोग नहीं करना पड़ सकता है।

अगर आप के यह घाव दो से तीन हफ्ते के समय में भी नहीं भरते हैं तो आप को डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए। इससे आपका इंफेक्शन आदि का रिस्क कम हो सकता है। यह समस्या घरेलू उपचारों की मदद से आसानी से ठीक हो सकती है। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा सा अपना लाइफस्टाइल का ध्यान रखना होगा।

Read Next

थायराइड मरीजों के लिए क्यों जरूरी है कैल्शियम और विटामिन डी से भरपूर डाइट? डॉक्टर से जानें

Disclaimer