Doctor Verified

साल भर एक्टिव रखेंगे ये 5 सेहतमंंद बदलाव, सुस्‍ती-थकान नहीं करेगी परेशान

साल भर खुद को एक्टिव और एनर्जेटिक रखना चाहते हैं? ये पांच सेहतमंद बदलाव आपकी रोजमर्रा की लाइफ में आसानी से शामिल हो सकते हैं। जानें कैसे सुस्ती, थकान और आलस से छुटकारा पाकर हर मौसम में फिट रहा जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
साल भर एक्टिव रखेंगे ये 5 सेहतमंंद बदलाव, सुस्‍ती-थकान नहीं करेगी परेशान

नया साल (New Year 2026) शुरू हो चुका है। बहुत से लोग नए साल की शुरुआत में सेहतमंद रहने की कोश‍िश करते हैं ताकि वे सालभर हेल्‍दी रहें और बीमार‍ियों से बच सकें। आज की तेज रफ्तार जि‍ंदगी में एक्टिव रहना जिम में घंटों पसीना बहाने से नहीं, बल्कि रोजमर्रा की छोटी और लगातार फॉलो करने वाली आदतों से संभव है। Dr. M. Sheetal Kumar, Senior Consultant Physician & Diabetologistat Yashoda Hospitals, Hyderabad ने बताया क‍ि छोटे बदलाव भी एनर्जी बढ़ाने, इम्यूनिटी मजबूत करने और डायबिटीज एवं हाई ब्लड प्रेशर जैसी लाइफस्टाइल बीमारियों से बचाने में बड़ा असर डालते हैं। फ‍िट रहने का असली मंत्र है ज्यादा जोर नहीं, बल्कि नियमितता, मौसम के अनुसार एक्टिविटी और हर पल में खुश रहना। इस लेख में जानेंगे कुछ आसान बदलाव ज‍िनकी मदद से आप खुद को साल भर एक्‍ट‍िव रख पाएंगे।


इस पेज पर:-


1. रोजाना मूवमेंट को आदत बनाएं- Make Daily Movement A Habit

  • लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
  • Dr. M. Sheetal Kumar ने बताया क‍ि दिन में तीन बार सिर्फ 10 मिनट चलना भी काफी फायदेमंद होता है। इससे कैलोरी बर्न होती है और पैरों की ताकत बढ़ती है।
  • गर्मियों के द‍िनों में सुबह पार्क या छायादार जगह पर टहलें। बारिश के मौसम में टीवी देखते समय एक ही जगह चलना भी अच्छा विकल्प है।
  • सर्दियों में विटामिन-डी की कमी से बचने और शरीर गर्म रखने के लिए शाम की तेज चाल वाली वॉक जरूरी है।

यह भी पढ़ें- ऑफिस वर्कर साल 2026 में बेहतर सेहत कैसे पाएं? डॉक्‍टर से जानें ट‍िप्‍स

2. काम करने का तरीका बदलें- Change The Way You Work

Dr. M. Sheetal Kumar ने बताया क‍ि फोन कॉल या ईमेल करते समय खड़े रहें। अगर हो सके, तो किताबों का ढेर लगाकर स्टैंडिंग डेस्क बना लें। हर घंटे छोटे ब्रेक लें। कुर्सी पर बैठे-बैठे पैर उठाने की आदत बनाएं, कंधे घुमाएं या हाथ ऊपर की ओर स्ट्रेच करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन और पाॅश्चर दोनों बेहतर होते हैं और काम भी प्रभावित नहीं होता।

3. साथ में एक्टिविटी करें- Do Activities Together

cycling-benefits-in-hindi

परिवार के साथ डिनर के बाद वॉक करें या वीकेंड पर साइक्लिंग ग्रुप जॉइन करें। स्ट्रावा (Strava) जैसे ऐप्स एक्टिविटी ट्रैक करके मोटिवेशन बढ़ाते हैं। बुजुर्गों या जोड़ों के दर्द वालों के लिए हल्का योग या चेयर एक्सरसाइज फायदेमंद रहती है।

यह भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल में युवाओं में साइलेंट किलर बन सकती हैं डायबिटीज और हार्ट की बीमारियां, डॉक्टर ने बताई वजह

4. सही खाना और पानी अपनाना जरूरी है- Healthy Food And Hydration Are Important

Dr. M. Sheetal Kumar ने बताया क‍ि एक्टिव रहने के लिए पोषण और पानी बेहद जरूरी है। रोज तीन से चार लीटर पानी पिएं, चाहें तो उसमें खीरा या नींबू डाल सकते हैं। चिप्स की जगह मेवे या दही जैसे हेल्दी स्नैक्स (Healthy Snacks) लें, इससे दोपहर बाद की थकान नहीं होगी।

5. नींद को नजरअंदाज न करें- Don’t Ignore Sleep

रोज सात से आठ घंटे की नींद शरीर की एनर्जी और हार्मोन बैलेंस के लिए जरूरी है। एक सिंपल डायरी में अपनी नींद और एक्टिविटी नोट करना भी मददगार हो सकता है।

निष्कर्ष:

ये बदलाव कठिन नहीं हैं, बल्कि अच्‍छी सेहत की नींव हैं। जो मरीज इन्हें अपनाते हैं, वे रोजाना 20 से 30% ज्यादा चलते हैं, मूड बेहतर रहता है और डॉक्टर के पास जाने की जरूरत भी कम पड़ती है। इन आदतों को आज से शुरुआत करें और आपका शरीर साल भर साथ न‍िभाएगा।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

Read Next

क्या नींद पूरी न होने से मसल रिकवरी धीमी हो जाती है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Jan 05, 2026 14:14 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS