Side effects of wearing wet underwear during rainy in Hindi: आजकल मानसून कई जगह बरस रहा है। बारिश का मौसम ठंडक जरूर देता है, लेकिन कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दावत भी देता है। बारिश में अक्सर लोग बीमार पड़ते हैं। बारिश में कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए। बारिश में कपड़े अच्छी तरह से नहीं सूख पाते हैं, जिससे कई बार लोग हल्के गीले कपड़े भी पहन लेते हैं। कई बार लोग बारिश में गीले अंडरवियर पहन लेते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं बारिश में गीला अंडरवियर पहनना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जी हां, बारिश में गीला अंडरवियर पहनने से आप बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन की चपेट में भी आ सकते हैं।
केवल यही नहीं, बारिश में गीला अंडरवियर पहनने से कई बार बैक्टीरिया लग सकते हैं और शरीर से बदबू भी आ सकती है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस आदत पर विराम लगाना जरूरी है। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बातचीत की। (Baarish me Geela Underwear Pehanne ke Nuksan) -
बारिश में गीला अंडरवियर पहनने के नुकसान (Side Effects of Wearing Wet Underwear During Rainy in Hindi)
1. बैक्टीरियल इंफेक्शन
अगर आप बारिश के दिनों में गीला अंडरवियर पहनते हैं तो इससे सीधेतौर पर बैक्टीरियल इंफेक्शन का शिकार हो सकते हैं। दरअसल, गीला अंडरवियर पहनने से आपके अंडरवियर के आस-पास के हिस्सों में बैक्टीरिया पनप सकते हैं। यह बैक्टीरिया शरीर में घुसकर आपको बैक्टीरियल इंफेक्शन का शिकार (How to Prevent Bacterial Infection) बनाने के लिए काफी है।
अंडरवियर गीला होने के चलते उसमें हवा पास होने की बिलकुल जगह नहीं होती है, जिससे बैक्टीरिया तेजी से लग सकते हैं और आपको ई. कोली जैसा इंफेक्शन भी हो सकता है।
टॉप स्टोरीज़
2. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)
अगर आप बारिश के दिनों में गीला अंडरवियर पहनते हैं तो ऐसे में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) भी हो सकता है। दरअसल, गीला अंडरवियर पहनने से आपका हाइजीन मेनटेन नहीं रहता है जिससे जांघों के आस-पास गंदगी जम सकती है। इससे आपकी स्किन का पीएच लेवल असंतुलित हो जाता है इसके चलते आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी हो सकता है। हालांकि, गीला अंडरवियर पहनने का और यूटीआई का आपस में कोई सीधा संबंध नहीं होता है, लेकिन कुछ मामलों में आपको यूटीआई की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - गीले कपड़े पहनने से हो सकती हैं कई स्किन प्रॉब्लम्स, जल्दबाजी में आप भी पहन लेते हैं तो बदलें ये आदत
3. त्वचा पर रैशेज होना
बारिश में गीला अंडरवियर पहनने से त्वचा को भी कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। अगर आप बारिश में ही नहीं बल्कि, आम दिनों में भी गीला अंडरवियर पहनते हैं तो ऐसे में रैशेज की भी समस्या हो सकती है। ऐसे में त्वचा पर लालिमा भी हो सकती है। इसके साथ ही अगर आप गीला अंडरवियर पहनते हैं तो इससे त्वचा पर बैक्टीरिया पनप सकते हैं साथ ही साथ त्वचा पर लालिमा भी आ सकती है।
4. खुजली होना
बारिश में गीला अंडरवियर पहनने से आपको खुजली की समस्या भी हो सकती है। अगर आप गीला अंडरवियर पहनते हैं तो इससे त्वचा संवेदनशील हो जाती है साथ ही साथ आपके प्राइवेट पार्ट और जांघ के आस-पास के हिस्से में खुजली और जलन हो सकती है। लंबे समय तक इसे पहने रहने से आपको कुछ मामलों में दाद का भी सामना करना पड़ सकता है। कुछ मामलों में तो गीला अंडरवियर पहनने से आपको प्राइवेट पार्ट में भी इंफेक्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - बारिश के दिनों में एक्जिमा क्यों बढ़ जाता है? डॉक्टर से जानें इसके कारण
5. हो सकती हैं त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं
अगर आप मानसून या बारिश में गीला अंडरवियर पहनते हैं तो ऐसे में त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको दाद, जलन, खुजली और त्वचा पर लालिमा होने के साथ ही साथ एलर्जिक रिएक्शन और यीस्ट इंफेक्शन भी हो सकता है।
FAQ
गीले कपड़े पहनने के क्या नुकसान हैं?
गीले कपड़े पहनने के कई नुकसान हो सकते हैं। गीले कपड़े पहनने से आप फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन की चपेट में आने के साथ ही त्वचा पर रैशेज भी हो सकते हैं।सोते समय कैसे कपड़े पहने चाहिए?
रात में सोते समय आपको गीले और टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए साथ ही आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए, जिससे आपको सोते समय कोई असहजता न हो।क्या गीले कपड़े पहनने से सर्दी-जुकाम होता है?
गीले कपड़े पहनने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें से सर्दी-जुकाम और त्वचा से जुड़ी समस्याएं काफी आम होती हैं। इसलिए आपको इससे बचना चाहिए।