Expert

पॉलिस्टर के अंडरगार्मेंट्स क्यों नहीं पहनने चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

Side Effects of Wearing Polyster Underwear in Hindi: पॉलिस्टर की अंडरगार्मेंट्स पहनना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। आइये जानते हैं इससे होने वाले नुकसान के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पॉलिस्टर के अंडरगार्मेंट्स क्यों नहीं पहनने चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

Side Effects of Wearing Polyster Underwear in Hindi: कपड़ों का भी सेहत से कहीं न कहीं सीधा कनेक्शन होता है। कुछ लोग कॉटन के कपड़े पहनते हैं तो कुछ सिल्क, फैब्रिक वूल और लेनिन आदि के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अंडरगार्मेंट्स के नाम पर पॉलिस्टर की अंडरवियर पहनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पॉलिस्टर की अंडरगार्मेंट्स पहनना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। अगर नहीं, तो इस लेख के माध्यम से आज हम आपको ऐसे अंडरगार्मेंट्स पहनने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। कई मामलों में ऐसा करना पुरुषों की प्रजनन क्षमता को भी प्रभावित कर सकता है। आइये फिटनेस कोच मार्क बर्नर से जानते हैं इसके बारे में।

महिलाओं की सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

बर्नर के मुताबिक अगर आप महिला हैं और पॉलिस्टर से बनी अंडरगार्मेंट्स पहनती हैं तो इससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। इसे लेकर हुई एक स्टडी में खुलासा हुआ कि महिलाएं अगर पॉलिस्टर की अंडरगार्मेंट्स पहनती हैं तो इससे उनकी प्रेग्नेंसी पर असर पड़ सकता है। कुछ मामलों में उन्हें कंसीव करने में भी कठिनाई हो सकती है। 

प्रेग्नंसी में आ सकती है बाधा

स्टडी के मुताबिक कॉटन, वूल और पॉलिस्टर व कॉटन मिक्स अंडरगार्मेंट्स पहनने से नॉर्मल प्रेग्नेंसी होती है। लेकिन केवल पॉलिस्टर से बनी अंडरवियर पहनने से कई बार मिसकैरेज का खतरा होने के साथ ही शरीर में हार्मोन्स की कमी हो जाती है। ऐसा करने से पॉलिस्टर में लगे कैमिकल ब्लडस्ट्रीम तक पहुंच जाते हैं। वहीं, पॉलिस्टर को रूटीन से हटाने से प्रेग्नेंसी नॉर्मल होती है। इसलिए इससे बचने के लिए आपको कॉटन और वूलन की अंडरगार्मेंट्स पहननी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें - पुराने अंडरवियर पहनने से बढ़ता है इंफेक्शन का जोखिम, एक्सपर्ट से जानें कितने समय में अंडरवियर बदलना है जरूरी? 

पॉलिस्टर की अंडरगार्मेंट्स पहनने के नुकसान

  • पॉलिस्टर की अंडरगार्मेंट्स पहनने से पुरुषों की प्रजनन क्षमता प्रभावित हो सकती है, जिससे कई बार फर्टिलिटी पर असर पड़ता है।
  • इससे कई बार त्वचा में खुजली और जलन का सामना करना पड़ सकता है।
  • कई बार खुजली के चलते नींद नहीं आने की भी समस्या हो सकती है।
  • इससे कई बार हार्मोन्स में भी बाधा आ सकती है। 

Read Next

पिता का सिगरेट पीना बच्चे के स्वास्थ्य लिए भी होता है घातक, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

Disclaimer