Doctor Verified

ओरल सेक्स करने से हो सकती हैं ये 4 गंभीर बीमारियां, जरूर बरतें सावधानी

ओरल सेक्स करने से कई तरह की खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। ऐसा आपके साथ न हो, इसके जरूरी है हमेशा सेफ सेक्स करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ओरल सेक्स करने से हो सकती हैं ये 4 गंभीर बीमारियां, जरूर बरतें सावधानी


एक समय तक ओरल सेक्स समाज में टैबू की तरह था। वहीं, मौजूदा समय में सेक्स को एंज्वॉय करने का यह भी एक बेहतरीन तरीका है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ओरल सेक्स के कई तरह के स्वास्थ्य नुकसान भी हैं। इस संबंध में विस्तार से बात करने से पहले आपको बता दें कि ओरल सेक्स के का मतलब क्या है? ओरल सेक्स का मतलब है कि अपने पार्टनर को एक्साइट करने के लिए मुंह, होंठ या जीभ का उपयोग करना। पुरुष और महिला पार्टनर दोनों ओरल सेक्स कर सकते हैं। हालांकि, नवी मुंबई स्थित मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले की मानें, “अगर सावधानी बरतते हुए ओरल सेक्स न किया जाए, तो इससे कई तरह के स्वास्थ्य नुकसान हो सकते हैं और ये कई खतरनाक बीमारियों की वजह बन सकता है।”

Risk Factors Of Oral Sex

ओरल सेक्स के रिस्क फैक्टर (Risk Factors Of Oral Sex)

यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले कहते हैं, “कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि ओरल सेक्स सेफ सेक्स नहीं है। हालांकि, ओरल सेक्स करने से प्रेग्नेंसी का कोई चांस नहीं होता है। इसके बावजूद, संक्रमण के खतरे काफी ज्यादा होते हैं। इनमें सबसे एसटीइाई यानी यौन संचारित संक्रमण होना भी शामिल है। असल में, ओरल सेक्स में शरीर के विभिन्न अंगों की लिकिंग और सकिंग (Licking And Suckin) होती है। इस दौरान, जो व्यक्ति लिकिंग या सकिंग कर रहा है, उसके मुंह में मल या अन्य तरल पदार्थ जा सकता है, जिससे एसटीआई का खतरा बढ़ जाता है।”

इसे भी पढ़ें: सेक्स स्टेमिना बढ़ाने में मदद करेंगी ये 5 ड्रिंक्स, मिलेगी ताकत और रहेंगे हेल्दी

ओरल सेक्स से होने वाली बीमारी (Oral Sex Disease)

हर्पीस (herpes)

Oral Sex Disease

यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले के शब्दों में “हर्पीस एक तरह का एसटीआई है। इसके दो प्रकार होते हैं, ओरल हर्पीस और जेनीटल हर्पीस। यह बीमारी होने पर मुंह और त्वचा के आसपास घाव या फफलोले हो सकते हैं। वहीं, जेनीटल हर्पीस, जिसमें गुप्तांग में दाने, छाले और खुजली की समस्या हो सकती है। अगर आप बिना सुरक्षा के ओरल सेक्स करते हें, तो आपको इनमें किसी भी तरह की समस्या की आशंका बन सकती है।”

इसे भी पढ़ें: Expert Tips: सेक्स लाइफ को बेहतर बनाना है, तो डाइट में आज से शामिल कर लें ये 4 फूड्स

हेपेटाइटिस ए (hepatitis a)

हेपेटाइटिस ए एक आंतों का संक्रमण है, जो संक्रमित मल के संपर्क में आने से फैलता है। यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले के अनुसार, “अगर ओरल सेक्स के दौरान आपने पार्टनर के एनस (गूदा) की सकिंग या लिकिंग की है, तो इससे बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। आपको बता दें कि शरीर का यह अंग भले ही साफ नजर आएं, लेकिन साफ नहीं होता है और आसानी से किसी भी तरह के संक्रमण की वजह बन सकता है।”

इसे भी पढ़ें : सेक्स से पहले कभी न करें ये 5 गलतियां, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

एचआईवी (hiv)

यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले बताते हैं, “अगर एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ ओरल सेक्स किया जाए, तो इस बीमारी के होने की आंशका बढ़ जाती है। लेकिन, यह ठीक-ठीक कहना मुश्किल है, क्योंकि लोग अक्सर ओरल सेक्स के दौरान जेनिटल पार्ट्स की लिकिंग और सकिंग करने लगते हैं। आपको बात दें कि अगर मुंह में घाव है, मसूड़ों से खून बह रहा है या फिर महिला को पीरियड्स हो रहे हैं, जिससे स्रावित ब्लड पार्टनर के मुंह के संपर्क में आ जाए, तो दूसरे पार्टनर को एसटीआई होने की आशंका बढ़ जाती है।”

सिफलिस (syphilis)

सिफलिस एक खतरनाक बीमारी है। अगर इसको पूरी तरह से ट्रीट न किया जाए, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। लेकिन, अच्छी बात ये है कि सिफलिस को अच्छे ट्रीटमेंट की मदद से पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले आगे बताते हैं, “ओरल सेक्स के दौरान, सिफलिस के घाव के सीधे संपर्क में आने से दूसरे पार्टनर को भी सिफलिस हो सकता है।” कुल मिलाकर कहने की बात ये है कि हर व्यक्ति को सेफ सेक्स करना चाहिए फिर चाहे वो ओरल हो या वजाइनल।

Read Next

रैशेज के बिना खुजली होने के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें कैसे करें बचाव

Disclaimer