Doctor Verified

क्या ओरल सेक्स से एड्स या एचआईवी होता है? जानें डॉक्टर से

अक्सर लोग यह मानते हैं कि केवल योनि या गुदा मैथुन से ही एचआईवी फैलता है, लेकिन क्या ओरल सेक्स करने से भी एचआईवी हो सकता है? इस सवाल ने कई लोगों को भ्रम में डाला है। आइए जानते हैं, इस सवाल का जवाब।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ओरल सेक्स से एड्स या एचआईवी होता है? जानें डॉक्टर से


आज के मॉर्डन जमाने में पार्टनर के साथ संबंध बनाने को भी आधुनिक बना दिया है। युवा जेनरेशन के लोग आज सिर्फ रेगुलर नहीं बल्कि ओरल और मॉर्डन सेक्स को भी बढ़ावा दे रहे हैं। पिछले कुछ सालों में ओरल सेक्स के मामले तेजी से बढ़े हैं। ओरल सेक्स को लेकर ज्यादातर लोग कई प्रकार की बातें करते हैं। इनमें से एक है ओरल सेक्स करने से एचआईवी (HIV) और एड्स जैसी बीमारी भी फैलती है। आज इस लेख में हम जानेंगे क्या वाकई ओरल सेक्स करने से एचआईवी और एड्स फैल सकता है?

ओरल सेक्स क्या होता है?

ओरल सेक्स (Oral Sex) वह यौन क्रिया है जिसमें एक व्यक्ति दूसरे के जननांगों या मलद्वार को मुंह या जीभ से उत्तेजित करता है। ओरल सेक्स में की जाने वाली क्रिया कई लोगों के लिए आनंद और संतुष्टि का सोर्स मानी जाती है। हालांकि ओरल सेक्स करने से कई प्रकार की बीमारियां भी होती हैं।

क्या ओरल सेक्स से एचआईवी फैल सकता है?

ओरल सेक्स करने से एचआईवी फैल सकता है या नहीं, इस सवाल का जवाब जानने के लिए जब हमने दिल्ली के जनरल फिजिशियन और एमबीबीएस डॉ. सुरिंदर कुमार से बात की, तो उन्होंने बताया कि हां, ओरल सेक्स करने से एचआईवी या एड्स हो सकता है। हालांकि इसका जोखिम बहुत ही कम होता है। अगर बिना किसी प्रोटेक्शन के ओरल सेक्स किया जाए और सेक्स के बाद हाइजीन का भी ध्यान न रखा जाए तो ये सिर्फ एचआईवी और एड्स ही नहीं बल्कि कई अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है।

CDC (Centers for Disease Control and Prevention) पर प्रकाशित एक शोध बताती है कि ओरल सेक्स के माध्यम से एचआईवी का संक्रमण संभव है लेकिन इसका जोखिम बहुत कम होता है। जब नेचुरल सेक्स और ओरल सेक्स के जरिए एचआईवी फैलने की बात आती है, तो ओरल सेक्स के जरिए एचआईवी और एड्स की संभावना कम हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के अनुसार, एचआईवी ओरल सेक्स के जरिए बहुत कम लोगों में ही फैलता है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बिना किसी प्रोटेक्शन के अगर ओरल सेक्स किया जाए, तो ये कई प्रकार के संक्रमण के खतरों को बढ़ाता है।

किन परिस्थितियों में ओरल सेक्स से एचआईवी होने का खतरा बढ़ जाता है?

डॉ. सुरिंदर कुमार बताते हैं कि ओरल सेक्स के जरिए एचआईवी होने की संभावना कुछ मामलों में ज्यादा हो जाती है। आइए आगे जानते हैं इनके बारे में।

1. मुंह में छाले और घाव हों

अगर किसी व्यत्ति के मुंह छाले या किसी प्रकार का घाव है, तो ये ओरल सेक्स के जरिए एचआईवी के वायरस को शरीर में प्रवेश करने का मौका देती हैं।

2. जब वीर्य, प्री-इजैक्युलेट या योनि स्राव मुंह के अंदर चला जाए

यदि ओरल सेक्स के दौरान एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का वीर्य या योनि स्राव मुंह के अंदर जाता है और मुंह में कट या अल्सर है, तो एचआईवी ट्रांसमिशन की संभावना कई गुणा ज्यादा हो जाती है।

3. पीरियड्स के दौरान

क्लीनिकल रिसर्च बताती है कि ओरल सेक्स करते समय महिला को पीरियड्स हो रहे हैं, तो वजाइना से निकलने वाले खून के जरिए गंदगी और बैक्टीरिया पार्टनर के शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। जिससे एचआईवी और एड्स का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है।

4. अनप्रोटेक्टेड ओरल सेक्स

यदि ओरल सेक्स बिना कंडोम या डेंटल डैम के किया जाए तो संक्रमण का जोखिम ज्यादा होता है।

ओरल सेक्स से एचआईवी के अलावा कौन से यौन संक्रमण हो सकते हैं?

डॉक्टर बताते हैं कि ओरल सेक्स के जरिए एचआईवी के अलावा कई अन्य प्रकार के संक्रमण भी हो सकते हैं। दरअसल, ओरल सेक्स में योनि और पेनिस के जरिए मुंह और गले में संक्रमित बैक्टीरिया जाते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा होता है। आइए आगे जानते हैं कि ओरल सेक्स के जरिए कौन से यौन संक्रमण हो सकते हैं।

गोनोरिया (Gonorrhea)

सिफिलिस (Syphilis)

हरपीस (Herpes Simplex Virus)

एचपीवी (Human Papillomavirus)

हेपेटाइटिस बी और सी

क्लेमाइडिया

डॉक्टर कहते हैं कि "अधिकतर मामलों में ओरल सेक्स सुरक्षित माना जाता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति ओरल सेक्स के दौरान रक्त, वीर्य या योनि स्राव निगलता है और उसके मुंह में घाव हैं, तो संक्रमण का खतरा होता है।"

क्या ओरल सेक्स पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए?

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर कहते हैं कि ओरल सेक्स करना या नहीं करना पूरी तरह से लोगों की व्यक्तिगत राय है। यदि आप और आपका पार्टनर पूरी तरह स्वस्थ हैं, STIs की जांच करवा चुके हैं, और एक-दूसरे के प्रति वफादार हैं, तो ओरल सेक्स का खतरा बहुत कम हो जाता है।

निष्कर्ष

ओरल सेक्स के जरिए एचआईवी फैलने की संभावना बहुत कम होती है, लेकिन इसके नहीं होने को पूरी तरह से इनकार नहीं किया जाता है। डॉक्टर के साथ बातचीत के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि यदि ओरल सेक्स असुरक्षित ढंग से किया जाए, जैसे कि बिना कंडोम या यदि मुंह में घाव हो, तो एचआईवी संक्रमण हो सकता है।

FAQ

  • पुरुषों में एचआईवी के लक्षण क्या हैं?

    पुरुषों में एचआईवी के लक्षण में गले में सूजन, थकान, बार-बार संक्रमण होना और रात में पसीना आना शामिल हैं। अगर आपको रात में ज्यादा पसीना आता है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।
  • एड्स की शुरुआत कैसे होती है?

    एड्स की शुरुआत एचआईवी वायरस के संक्रमण से होती है, जो शरीर की इम्यूनिटी को धीरे-धीरे कमजोर कर देता है। अगर समय पर इलाज न हो, तो यह संक्रमण एड्स (AIDS) में बदल सकता है।
  • घर पर कैसे पता चलेगा कि मुझे एचआईवी है?

    घर पर HIV की जांच के लिए आजकल HIV self-test kits उपलब्ध हैं, जो अपने खून की कुछ बूंदें इस किट पर डालकर एचआईवी की जांच कर सकते हैं।
  • एड्स की शुरुआत कैसे होती है?

    एड्स की शुरुआत एचआईवी वायरस के संक्रमण से होती है, जो शरीर की इम्यूनिटी को धीरे-धीरे कमजोर कर देता है। अगर समय पर इलाज न हो, तो यह संक्रमण एड्स (AIDS) में बदल सकता है।

 

 

 

Read Next

ज्यादा सोचने (ओवरथिकिंग) के कारण भी सकती है कब्ज, डॉक्टर से जानें इसके बीच कनेक्शन

Disclaimer

TAGS