Doctor Verified

क्या वैक्सीनेटेड कुत्ते के काटने के बाद भी इंजेक्शन लगाना चाहिए? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Should The Injection Be Given Even After A Bite By A Vaccinated Dog: कुत्ते के काटने पर लापरवाही नहीं करनी चाहिए, फिर चाहे वह पेट डॉगर ही क्यों न हो।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वैक्सीनेटेड कुत्ते के काटने के बाद भी इंजेक्शन लगाना चाहिए? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर


Should The Injection Be Given Even After A Bite By A Vaccinated Dog: हाल के दिनों में हमने कुत्ते के काटने की खूब खबरे सुनी हैं। हालिया ताजा न्यूज की बात करें तो एक ढाई साल की बच्ची काव्या अपने रिश्तेदार के घर में खेल रही थी। वहां उसे एक पागल कुत्ते ने काट दिया। सही समय पर इलाज न होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। सूत्रों की मानें, तो कुत्ते के काटने के करीब दो दिनों तक उसके शरीर में किसी तरह के कोई गंभीर समस्या के लक्षण नजर नहीं आए थे। लेकिन, बाद में उसकी मृत्यु हो गई थी। इसी तरह, एक और खबर गाजियाबाद से आई थी, जहां एक बच्चे को कुत्ते ने काट दिया था। लेकिन डर के मारे उसने अपने परिवार को नहीं बताया और करीब डेढ़ माह बाद उसकी मृत्यु हो गई। इस तरह की खबरों से हमें पता चलता है कि कुत्तों से हमें न सिर्फ हमें सावधान रहना है, बल्कि समय पर ट्रीटमेंट करवाना और डॉक्टर के बताए इलाज को फॉलो करना है। हालांकि, ऐसे बढ़ते मामलों से एक सवाल मन में कौंधता है कि क्या घर में रहने वाले वैक्सीनेटेड पालतु कुत्ते के काटने के बावजूद इंजेक्शन लगाया जाना चाहिए? इस संबंध में हमने शारदा अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भूमेश त्यागी से बात की। आप भी जानें उनकी राय।

क्या वैक्सीनेटेड कुत्ते के काटने के बावजूद इंजेक्शन लगवाना चाहिए?

Should The Injection Be Given Even After A Bite By A Vaccinated Dog

अगर कोई स्ट्रीट डॉग काटे, तो आपको बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए। वे आपको जरूरी इंजेक्शन लगाएंगे। साथ ही कुछ सावधानियां बरतने की भी सलाह देंगे। जहां तक बात पेट डॉग्स की है, तो तब भी लापरवाही बरतना सही नहीं है। पालतु कुत्ते को वैक्सीन लगे होने के बावजूद, अगर वह काट दे तो इससे रेबीज का खतरा बना रह सकता है। इसलिए, पेट डॉग के काटने के बावजूद बिना समय गवाए आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपना इलाज करवाना चाहिए।

इसे भी पढ़े: कुत्ते के काटने पर तुरंत अपनाएं ये प्राथमिक उपचार, दर्द में मिलेगा आराम

कुत्ता के काटने पर तुंरत क्या करें

कुत्ते के काटने पर आपको जरा भी लापरवाही नहीं करती है, बल्कि फर्स्ट एड अपनाना है-

गुनगुन पानी से धोएंः कुत्ते के काटने पर अगर स्किन छिली नहीं है, तो भी अपनी स्किन को गुनगुने पानी से वॉश करें। इससे जर्म्स और बैक्टीरिया तुरंत स्किन से बाहर निकल जाएंगे और संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा।

स्किन को प्रेस करेंः अगर कुत्ते के काटने की वजह से आपकी स्किन से खून निकल रहा है, तो आपको बिना देर किए वहां दबाव बनाना है। दबाव बनाने की वजह से खून निकलना कम होता है और दर्द से भी आराम मिलता है।

लोशन लगाएंः अगर आपके पास ऐसे लोशन मौजूद हैं, जिसे कटने या छिलने पर लगाया जाता है, तो उस लोशन को बिना देर किए लगाएं। वहीं, अगर खून बहना बंद नहीं हुआ है, तो एक साफ कपड़े से चोट को टाइटली बांध लें।

इसे भी पढ़े: कुत्ते के काटने से सिर्फ रेबीज नहीं, हो सकती हैं ये 6 बीमारियां, जानें इनके लक्षण और बचाव के टिप्स

डॉक्टर के काटने पर कब जाएं डॉक्टर के पास

वैसे तो डॉक्टर के काटने पर आपको इंतजार नहीं करता है। शुरुआती मरहम-पट्टी करने के तुरंत बाद डॉक्टर के पास जाना है। इसके बावजूद, आपको यह नोटिस करना है कि कहीं आपके हाथ में सूजन, रेडनेस और छूने पर बहुत ज्यादा दर्द तो नहीं हो रहा है। अगर ऐसा है, तो यह संकेत सही नहीं है। इसके अलावा, लगातार ब्लीडिंग होना, पस भर जाना और बहुत तीव्र दर्द होना भी बुरी स्थिति की ओर इशारा करता है।

image credit: freepik

Read Next

बुखार जैसा महसूस होता है मगर चेक करने पर नहीं बढ़ा होता तापमान? डॉक्‍टर से समझें इसका कारण

Disclaimer