Should Babies Wear Cap Everyday All The Time In Hindi: ठंड अपनी चरम पर है। ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है, वह न सिर्फ खुद को पूरी तरह कवर करके रखता है। इसके साथ ही, टोपी भी पहनता है। इस तरह, वह खुद को ठंड से बचाता है। आमतौर पर पेरेंट्स अपने बच्चे के साथ भी ऐसा ही करते हैं। यहां तक कि कई पेरेंट्स अपने छोटे बच्चे या नवजात शिशुओं को हर समय टोपी पहनाकर रखते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करके वे अपने बच्चे को ठंड लगने से बचा लेंगे। उनकी हेल्थ सही रहेगी और वे सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचे रहेंगे। तो क्या वाकई छोटे बच्चों को हर समय टोपी पहनाकर रखना सही है? यहां हम जानेंगे कि बच्चों को हर समय टोपी पहनाकर रखने के फायदे-नुकसान।
क्या बच्चे को हर समय टोपी पहनाकर रखना सही है?- Should Babies Wear Cap Everyday All The Time In Hindi
नवी मुंबई स्थित अपोलो अस्पताल के Lead consultant Pediatric Critical Care Specialist डॉ. नारजोहन मेश्राम के अनुसार, "अगर मौसम बहुत ज्यादा ठंडा है और बच्चों को लेकर कहीं घर से बाहर निकलना है, तो उन्हें टोपी जरूर पहनानी चाहिए। इस तरह, बच्चे को ठंड लगने से बचाया जा सकता है। लेकिन, जहां तक सवाल उठता है कि क्या वाकई बच्चे को हर समय टोपी पहनानी चाहिए, तो यह सही नहीं है। हर समय बच्चे को टोपी पहनाना उसकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। आपको बता दें कि बच्चे का बॉडी अपने आप बाहरी टेंप्रेचर से सेट होने की कोशिश करता है। अगर घर के अंदर काफी ठंड है, तो कई पेरेंट्स बच्चे को जुराब, ग्लव्स और कंबल में लपेटकर रखते हैं। साथ ही, उन्हें टोपी भी पहना देते हैं। हर समय टोपी पहनने से बच्चे को असहजता हो सकती है। उसकी बॉडी ज्यादा गर्म हो सकती है। इसलिए, अगर घर में रहते हुए बच्चे को टोपी पहना रहे हैं, तो एक बार चेक कर लें कि उसकी बॉडी गर्म तो नहीं हो रही है। इसके अलावा, अगर बच्चा सो रहा है, तो उसे टोपी पहनाने से बचें।"
इसे भी पढ़ें: क्या टोपी पहनने की आदत से भी झड़ जाते हैं बाल या हो सकते हैं गंजेपन का शिकार? जानें एक्सपर्ट की राय
हर समय बच्चे को टोपी पहनाने के नुकसान- What Happens If Baby Wear Cap Daily In Hindi
- अगर बच्चे को पेरेंट्स हर समय टोपी पहनाकर रखते हैं, तो उन्हें सिर में खुजली हो सकती है।
- टोपी पहनने के कारण सिर गर्म हो सकता है। अगर टोपी बहुत टाइट है, तो ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित हो सकता है।
- बच्चे को अगर टोपी पहना रहे हैं, तो हर दूसरे दिन उसकी टोपी बदल दें। एक ही टोपी रोज पहनाने से उसमें जर्म्स चिपक सकते हैं। इससे बच्चे की स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है।
- हर समय टोपी पहनाकर रखने से बच्चे को हाईजीन इश्यू जो सकता है या फिर उसे एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है।
- अगर आप घर के अदंर रहते हुए बच्चे को टोपी पहनाकर रखते हैं, तो इससे उसकी असहजता बढ़ सकती है।
Image Credit: Freepik