डायलिसिस के मरीजों को मिल सकती है राहत, वैज्ञानिकों ने बनाई आर्टिफिशियल किडनी

डायलिसिस पीड़ादायक स्थिति है, जिससे राहत पाने के लिए वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल किडनी बनाई है, जो डायलिसिस के मरीजों को राहत दे सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
 डायलिसिस के मरीजों को मिल सकती है राहत, वैज्ञानिकों ने बनाई आर्टिफिशियल किडनी


डायलिसिस की स्थिति में मरीजों को काफी पीड़ा होती है। ऐसे में मशीन द्वारा शरीर से गंदा खून निकाला जाता है, जिससे मरीजों को राहत मिलती है। दरअसल, किडनी फेल होने पर किडनी रक्त को फिल्टर करने में असमर्थ हो जाती है, जिसके लिए मरीजों को डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। ऐसे में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी आर्टिफिशियल किडनी बनाई है, जिससे डायलिसिस के मरीजों को राहत मिल सकती है। 

वैज्ञानिकों ने बनाया बायोरिएक्टर नामक उपकरण 

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय-सैन फ्रांसिस्को के वैज्ञानिकों की टीम ने बायोरिएक्टर नामक एक ऐा उपकरण बनाया है, जिसमें किडनी सेल्स को इंप्लांट किया गया। माना जा रहा है कि यह उपकरण शरीर में जाने के बाद किडनी द्वारा किए जाने वाले कामों की नकल कर सकेगा।  यह पेसमेकर (हार्ट डिवाइस) की तरह चुपचाप काम कर सकता है। यही नहीं यह इम्यून सिस्टम को भी ठीक रखने में मदद करता है। ऐसे में वैज्ञानिकों द्वारा बायोरिएक्टर नामक उपकरण में किडनी सेल्स भरकर उसे शरीर के अंदर प्रवेश करने के लिए कहा। 

इसे भी पढ़ें - किडनी डायलिसिस के बाद मरीज जरूर बरतें ये 5 सावधानियां, नहीं पहुंचेगा सेहत को नुकसान

डायलिसिस के मरीजों को मिल सकेगी राहत 

वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसे में बायोरिएक्टर किडनी फंक्शन्स को बढ़ाने के साथ ही शरीर में तरल पदार्थों और ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखने में लाभकारी साबित होगा। बायोरिएक्टर द्वारा शरीर में होने वाले हार्मोन्स के असंतुलन को भी ठीक किया जा सकेगा। ऐसे में बायोरिएक्टर को अन्य उपकरण के साथ मिलाकर रक्त में जमा टॉक्सिन्स को निकाला जा सकेगा, जिससे डायलिसिस के मरीजों को राहत मिल सकेगी। 

kidney

किडनी को स्वस्थ रखने के तरीके 

  • किडनी को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक रूप से एक्टिव रहने के साथ नियमित तौर पर व्यायाम करना भी काफी जरूरी होता है। 
  • किडनी को स्वस्थ रखने के लिए वजन कंट्रोल रखना भी काफी जरूरी होता है। वजन बढ़ना किडनी की समस्याओं का कारण बन सकता है। 
  • इसके लिए जंक और प्रोसेस्ड फूड खाने के साथ-साथ शराब पीने से भी परहेज करें। 
  • ऐसे में ज्यादा चीनी और नमक वाले पदार्थ खाने से भी बचें। 
  • किडनी को स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त नींद लेने के साथ ही भरपूर मात्रा में पानी भी पिएं।

Read Next

40-50 की उम्र में मोटापा बढ़ने से बढ़ जाता है कम उम्र में मौत का खतरा, नई स्टडी में हुआ खुलासा

Disclaimer