सिर पर लाल उभरे हुए दाने हो सकते हैं स्कैल्प फॉलिकुलिटिस का संकेत, जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

कुछ लोगों के सिर पर लाल-लाल खुजली वाले दाने उभर आते हैं। ये स्कैल्प फॉलिकुलिटिस नामक इंफेक्शन का संकेत हो सकते हैं। जानें इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर पर लाल उभरे हुए दाने हो सकते हैं स्कैल्प फॉलिकुलिटिस का संकेत, जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज


कभी-कभी सिर में बालों की जड़ों के नीचे छोटे-छोटे उभरे हुए से लाल रंग के दाने हो जाते हैं। जिसे देखकर आपको लगता है कि यह सिर में एक्ने हो गये हैं। जबकि वे स्कैल्प फॉलिकुलिटिस (Scalp Folliculitis) यानी एक तरह का इंफ्लेमेटरी डिसऑर्डर होता है। स्कैल्प फॉलिकुलिटिस (Scalp Folliculitis) आपके सिर के हेयर फॉलिकल्स को प्रभावित करता है। इससे आपके सिर में छोटे छोटे खुजली भरे दाने हो जाते हैं। यह दाने अक्सर आपकी हेयर लाइन के पास होते है। यह स्कैल्प फॉलिकुलिटिस (Scalp Folliculitis) हर व्यक्ति में अलग अलग साइज के हो सकते हैं। हालांकि यह स्थिति कोई जानलेवा नहीं होती, लेकिन इसमें आपको खुजली और दर्द आदि के कारण बहुत परेशानी महसूस हो सकती है। अगर आप इनको पिंपल/ एक्ने समझ कर इसका समय से इलाज नहीं करवाते, तो इनका साइज बढ़ सकता है और यह आगे से खुल भी सकते हैं। तब इनमें से कुछ लिक्विड पदार्थ निकलने लगता है और बाद में यह बहुत खुरदुरे किस्म के हो जाते हैं। इसलिए इनका समय से इलाज कराना बहुत आवश्यक है।

स्कैल्प फॉलिकुलिटिस के कारण (Reason for Scalp Folliculitis)

  • बहुत अधिक समय तक हेलमेट पहने रखना।
  • अपने सिर को शेव करना।
  • बालों को बहुत अधिक टाइट बांधना।
  • अपने सिर को खुजाते रहना।
  • बहुत अधिक हेयर प्रोडक्ट का प्रयोग करना जोकि आपके हेयर फॉलिकल्स को बंद भी कर सकते हैं।

scalp folliculitis

स्कैल्प फॉलिकुलिटिस के लक्षण (Symptoms of Scalp Folliculitis)

  • छोटे छोटे लाल रंग के दाने हो जाना।
  • कुछ दानों के सिरे सफेद होना।
  • जलन होना या घाव होना।
  • दर्द होना।
  • खुजली होना।
  • मवाद से भरे छाले होना।

इसे भी पढ़ें: गर्मी का मौसम आते ही बालों पर से उतरने लगी पपड़ी? 5 उपायों से साफ करें सिर पर जमी पपड़ी, खुजली भी हो जाएगी दूर

स्कैल्प फॉलिकुलिटिस के प्रकार (Types Of Scalp Folliculitis)

वैसे तो इस स्थिति के मुख्य दो प्रकार होते हैं जोकि सुपरफिशयल और डीप है। लेकिन इनके भी कुछ अन्य छोटे छोटे भाग हैं। सुपरफिशल ज्यादा गंभीर नहीं होता और आसानी से ठीक भी हो जाता है जबकि डीप स्थिति में आपके हेयर फॉलिकल में बहुत गहराई तक यह घाव होते हैं।

सुपरफिशयल फॉलिकुलिटिस चार प्रकार हैं-

  • बैक्टीरियल फॉलिकुलिटिस- आम बैक्टिरियल इंफेक्शन
  • स्यूडोफोलिकुलिटिस बरबै (PFB)-यह आमतौर पर रेजर बम्प के रूप में जाना जाता है। जोकि इनग्रोन हेयर के कारण होता है।
  • स्यूडोमोनास फॉलिकुलिटिस-इसे हॉट टब फॉलिकुलिटिस के रूप में भी जाना जाता है। कम सफाई वाले पूल्स और हाॅट टब के कारण होता है।
  • पिटिरोसपोरम फॉलिकुलिटिस- यह त्वचा एक यीस्ट संक्रमण है, जिससे स्किन पर लालिमा और खुजली होती है।

डीप फॉलिकुलिटिस भी चार तरह का होता है-

  • फोड़े- एक बैक्टिरियल इंफेक्शन जिसमें दर्दनाक, मवाद से भरे फोड़े हो जाते हैं।
  • साइकोसिस बरबै- यह काफी रेजर बम्प के समान है लेकिन अधिक गहरा होता है।
  • ईसिनोफिलिक फॉलिकुलिटिस- यह कूपिक्युलिटिस की तेज दर्द वाली और बार बार होने वाला इंफेक्शन है।
  • ग्राम-नेगेटिव फॉलिकुलिटिस- लंबे समय तक एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन फॉलिकुलिटिस के इस रूप में विकसित होता है।

स्कैल्प फॉलिकुलिटिस को कैसे ट्रीट कर सकते हैं?(How to Treat Scalp Folliculitis)

एंटीबायोटिक्स का प्रयोग करें

आप प्रभावित क्षेत्र को साफ करने के लिए किसी एंटीबैक्टीरियल क्लींजर का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आप एंटीबायोटिक्स को प्रभावित क्षेत्र पर प्रयोग करते हैं, तो उनसे आपकी खुजली कम हो सकती है। कुछ कॉमन टॉपिकल एंटीबायोटिक जैसे कि फ्यूसिडिक एसिड जैल, क्लाइंडोंमिसिन आदि इस स्थिति में प्रभावी हैं।

स्टेरॉइड लोशन, क्रीम व साबुन

अगर आपको इंफेक्शन बहुत कम फैला है तो आपके डॉक्टर आपको कुछ स्टीरॉयड लोशन,क्रीम और साबुन का प्रयोग करना सुझा सकते हैं। सिर के फॉलिकुलिटिस को ठीक करने के लिए डॉक्टर आपको शैंपू भी दे सकते हैं। जब आप किसी शैंपू का चयन करने जाते हैं तो हमेशा एंटी डैंड्रफ फॉर्मूला चुनें जिसमें टी ट्री ऑयल और सिक्लोपिरोक्स आदि शामिल हो।

ओरल दवाइयां

ओरल दवाइयां इस स्थिति के दौरान वैसे तो नहीं दी जाती हैं। लेकिन अगर आपका इंफेक्शन ठीक नहीं हो रहा है और आपका केस थोड़ा गंभीर है तो आपके डॉक्टर आपको कुछ ओरल दवाइयां भी दे सकते हैं।

red rashes on head

घरेलू उपचार

घरेलू उपचार करने से पहले आपको आपकी इस स्थिति के कारण का पता होना चाहिए। आपको अपनी शेविंग और हेलमेट पहनने की आदतों का खास ख्याल रखना होगा। आप निम्न कुछ घरेलू उपचारों का प्रयोग कर सकते हैं।

वार्म कंप्रेस

किसी कपड़े को थोड़े गर्म पानी में भिगोएं और उसको प्रभावित क्षेत्र पर कुछ समय के लिए लगा कर रखें। इसी प्रक्रिया को दिन में कई बार करें और इससे आपको बहुत आराम मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: क्या बालों को दोबारा उगाने में मददगार है सिर की मसाज? जानें क्या होता है जब आप स्कैल्प की मसाज करते हैं?

हर्ब्स

सूजन को कम करने के लिए अपने सिर में ओटमील लगाएं। एक स्टडी के अनुसार ओटमील में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो आपको बहुत सी स्किन स्थितियों से बचा सकते हैं।

तेल

कुछ तेल जैसे नींबू का तेल,लौंग का तेल,यूक्लेप्टस का तेल,टी ट्री और दालचीनी का तेल आपको इस स्थिति में बहुत आराम प्रदान कर सकता है इसलिए इन तेलों को प्रभावित क्षेत्रों पर अवश्य लगाएं।

हालांकि यह एक हल्का संक्रमण है जो आमतौर पर स्वयं ठीक हो जाता है। लेकिन जरूरत पड़ने पर, घर पर इसका इलाज किया जा सकता है। लेकिन पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें। आपकी स्थिति के आधार पर ही डॉक्टर इलाज करेंगे।

Read More Articles on Other Diseases in Hindi

Read Next

किन कारणों से होती है कोविड टंग की समस्या? जानिए इसके कारण और लक्षण

Disclaimer